TABS

GADGETS

Thursday, January 28, 2016

महज 21 सेकेंड में सोल्ड आउट हुईं CoolPad नोट3 लाइट की 30,000

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी कूल पैड ने गुरुवार को बताया कि कंपनी के हालिया लॉन्च स्मार्टफोन कूलपैड नोट3 लाइट के 30,000 यूनिट महज 21 सेकेंड में सोल्ड ऑउट हो गए. इस फोन की बिक्री एक्सलुसिव तौर पर एमोजॉन पर हो रही है.
कंपनी के इंडिया CEO ने बताया कि कूलपैड नोट3 लाइट को पहली सेल में शानदार प्रतिक्रिया मिली है. महज 21 सेकंड में कूलपैड3 के 30,000 मॉडल बिक गए. ये हमारी बजट में पेश की गई बेहतरीन तकनीक का ही नतीजा है.
कूलपैड 3 लाइट की खासियत है कि इसका फिंगरप्रिंट सेंसर जो 6,999 रुपये की कीमत में इसकी बड़ी खूबी है.
CoolPad Note3 Lite के फीचर्स
कूलपैड नोट 3 लाइट में 5 इंच की स्क्रीन होगी जिसकी रिजॉल्यूशन (720×1280) है. इस स्मार्टफोन में 64 बिट 1.3GHz मीडियाटेक क्वॉर्ड-कोर प्रोसेसर होगा साथ ही 4GB की रैम होगी. इसकी इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है जिसे बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. ये फोन 2,500mAh की बैटरी से लैस होगा. कनेक्टीविटी की बात करें तो इसमें 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ जैसे ऑप्शन हैं. सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें 5.1 लॉलिपॉप ओएस CoolUI 6.0 के साथ होगा. वहीं कंपनी का दावा है कि यूजर्स को जल्द ही 6.0 मार्शमैलो का अपडेट भी मिलना शुरु हो जाएगा.

No comments:

Post a Comment