TABS

GADGETS

Thursday, January 28, 2016

माइ्रकोसाफ्ट इंडिया ने मैटर्निटी छुट्टी बढ़ाई

माइ्रकोसाफ्ट इंडिया ने मैटर्निटी छुट्टी बढ़ाई

माइक्रोसाफ्ट इंडिया ने अपनी कर्मचारियों के लिए मैटर्निटी छुट्टी की अवधि को दोगुना कर छह महीने कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी अपनी ऐसी कर्मचारियों के लिए दो साल तक कामकाज में लचीली व्यवस्था की पेशकश करेगी.
माइ्रकोसाफ्ट इंडिया ने एक बयान में कहा है कि कंपनी के कार्यस्थल पर स्वस्थ व उत्पादक कामकाजी माहौल को बढावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है.
आपको बता दें हाल ही में फ्लिपकार्ट ने भी अपनी संस्था में मैटर्निटी छुट्टी की अवधि बढ़ाई थी. साथ ही ऐसी महिलाओं को पिक-अप और ड्रॉप करने की सुविधा भी मुहैया कराई थी.

No comments:

Post a Comment