TABS

GADGETS

Sunday, February 21, 2016

रतन टाटा ने किया B2B ई-कॉमर्स कंपनी मॉग्लिक्‍स में निवेश, कैंसर स्‍टार्टअप में भी किया इन्‍वेस्‍ट

रतन टाटा ने किया B2B ई-कॉमर्स कंपनी मॉग्लिक्‍स में निवेश, कैंसर स्‍टार्टअप में भी किया इन्‍वेस्‍ट
नई दिल्‍ली। B2B ई-कॉमर्स कंपनी मॉग्लिक्‍स ने जानेमाने उद्योगपति रतन टाटा से निवेश हासिल करने की घोषणा की है। वहीं दूसरी ओर टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाआ ने नेक्‍स्‍ट जनरेशन कैंशर थेरेप्‍यूटिक स्टार्टअप इनविकट्स ओनकोलॉजी में भी निवेश किया है। हालांकि इन दोनों निवेश की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। इस साल के शुरुआत से लेकर अभी तक रतन टाटा कुल सात कंपनियों में निवेश कर चुके हैं। इससे पहले उन्‍होंने डॉगस्पॉट डॉट इन, ट्रैक्स्न, कैशकारो, फर्स्‍टक्राय और टीबॉक्‍स में निवेश किया था।
मॉग्लिक्‍स भारत, चीन और अन्‍य एशियन देशों में एक पार्टनर के तौर पर इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍ट्स जैसे एमआरओ, फास्‍टनर्स और इंडस्ट्रियल इलेक्‍ट्रीकल्‍स की B2B खरीद करती है। इसकी स्‍थापना गूगल के पूर्व कर्मचारी राहुल गर्ग ने अगस्‍त 2015 में की थी। मॉग्लिक्‍स दुनियाभर में स्‍पलायर्स और खरीदार को बी2बी इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍ट्स की खरीद के लिए टेक्‍नोलॉजिकल प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराती है।
B2B मॉग्‍लिक्‍स ने प्री-सिरीज ए फंडिंग में एस्‍सेल पार्टनर्स और जंगल वेंचर्स से निवेश हासिल किया था। इस राशि का इस्‍तेमाल टेक्‍नोलॉजी प्‍लेटफॉर्म का विस्‍तार करने, बड़ा सप्‍लाई बेस और बाजार विस्‍तार के लिए किय जाएगा। मॉग्लिक्स ने टाटा द्वारा किए गए निवेश का ब्योरा नहीं दिया। हालांकि, एक बयान में कहा कि अपने अनुभव और इस क्षेत्र में रुचि के कारण टाटा मॉग्लिक्स का मार्गदर्शन करेंगे।

No comments:

Post a Comment