Saturday, February 20, 2016

तस्वीरों पर हंस कर, सेहत बेकार नहीं होती, Photoshop करने वालों की कभी हार नहीं होती

आज मेरे पास गाड़ी है! बंगला है! बैंक बैलेंस है! तुम्हारे पास क्या है? Hain!! 
मेरे पास फोटोशॉप है! फिल्म दीवार अगर आज के डिजिटल दौर में बनी होती तो शायद कुछ ऐसा ही डायलॉग होता. Photoshop ने लाखों लोगों के अंदर क्रिएटिव कीड़ों को पैदा किया है, तभी तो भाई, लोग एक दूसरे को हंसाने और अचंभित करने के लिए दिनभर फोटोशॉप पर जूझते रहते हैं. फोटोशॉप डिज़ाइनर्स के लिए कुछ भी असंभव नहीं होता, विश्वास नहीं होता तो ये ​देखिए…

 

 

No comments:

Post a Comment