चीन करेगा पहली हाइब्रिड पावर ट्रेन का परीक्षण
बीजिंग। चीन अगले महीने देश की पहली हाइब्रिड-पावर रेलगाड़ी का परीक्षण करेगा। इस परियोजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन का जिलिन प्रांत में इस माह के अंत तक तकनीकी खामियों को दूर करने का चरण पूरा हो जाएगा। अगले माह जून में चाइना एकेडमी ऑफ रेलवे साइंसेज में इसका परीक्षण किया जाएगा। इस दौरान उत्पाद की गुणवत्ता, सुरक्षा एवं दक्षता सुनिश्चित की जाएगी और इसमें कम से कम छह माह का समय लगेगा।
‘चाइना डेली’ की रिपोर्ट के मुताबिक यह नया मॉडल दो से तीन ऊर्जा स्रोतों से युक्त होगा, जिसमें डीजल जनरेटर पैकेज की एकीकृत आंतरिक दहन शक्ति और कार्बन उत्सर्जन तथा डीजल की लागत कम करने के लिए एक बिजली बैटरी पैक शामिल होगा। चांगचुन रेलवे वेहिकल्स कंपनी (सीआरआरसी) के जनरल मैनेजर एन झोंगयी ने कहा कि यह ट्रेन देश को विद्युत ट्रेनों के रेलवे नेटवर्क को गैर-विद्युतीकृत रेलवे नेटवर्क की ओर बढ़ने में मदद करेगी। इस पहल से हाइब्रिड चालित ट्रेनों के विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह नई ट्रेन 120 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पटरी पर दौड़ सकती हैं।
सीआरआरसी चांगचुन के प्रोजेक्ट चीफ इंजीनियर ली शुइफेई ने कहा कि डिजाइन टीम ने कुछ तकनीकी मुद्दों जैसे वजन नियंत्रण, शोर और कंपन को पहले ही निपटा लिया है। ली ने कहा कि इस ट्रेन को ऊर्जा या तो पैंटोग्राफ सिस्टम या एक आंतरिक एकीकरण पावर पैक या पावर बैटरी पैक से प्राप्त हो सकती है, ताकि यह ट्रेन पावर ग्रिड उपलब्ध न होने पर भी चल सके। ऐसी उम्मीद है कि चीन अगले पांच सालों तक रेल सेक्टर में भारी निवेश करता रहेगा।
No comments:
Post a Comment