TABS

GADGETS

Sunday, May 8, 2016

मधुबनी-दिल्ली के बस सेवा हुई शुरू

मधुबनी। मधुबनी-दिल्ली के बस सेवा हुई शुरू, 1500 के किराए के साथ 22 घंटे में पहुँचे दिल्ली। एसी स्लीपर कोंच के साथ बस में उपलब्ध होगी शौचालय और बाथरूम की भी सुविधा।आखिर वो दिन आ ही गया जब मधुबनी बस सेवा से सीधे दिल्ली से जुड़ गयीं। मंगलवार को शिव भोले नाथ ट्रेवल्स की पहली बस सेवा मधुबनी के गंगासागर चौक से दिल्ली के लिए रवाना हुई। हमें मिलीं जानकारी के अनुसार मधुबनी से यह सेवा मंगलवार और शुक्रवार को दिल्ली के लिए उपलब्ध होगी, वहीं दिल्ली से मधुबनी के लिए बस बुधवार और रविवार को उपलब्ध होगी। बस मधुबनी से चलकर दरभंगा-गोपालगंज-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर-नोएडा के रास्ते दिल्ली को जायेगी। दिल्ली का नांगलोई मेट्रो स्टेशन इस का आखिरी पडा़व होगा।

No comments:

Post a Comment