Monday, December 5, 2016

मौत से लड़ते लड़ते जयललिता ने ली आखिरी साँसे

मौत से लड़ते लड़ते जयललिता ने ली आखिरी साँसे

बता दें कि 68 साल की जयललिता की सोमवार तड़के 3:40 बजे एंजियोप्लास्टी की गई। डॉक्टरों ने अगले 24 घंटे बेहद अहम बताए हैं।

तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जयललिता मौत से बाज़ी हार गयी ।

लंबे समय से बीमार चल रहीं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता मौत से लड़ते लड़ते जयललिता ने ली आखिरी साँसे ली हैं। जयललिता को अचानक रविवार की शाम को दिल का दौरा पड़ा। चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल से दोपहर को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि वे अभी भी ECMO और दूसरे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। उधर, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एआईएडीएमके के एमएलए को अपोलो हॉस्पिटल बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि पन्नीरसेल्वम को उत्तराधिकारी घोषित करने के लिए एमएलए को एफिडेविट पर साइन करने को कहा गया है। बता दें कि 68 साल की जयललिता की सोमवार तड़के 3:40 बजे एंजियोप्लास्टी की गई। डॉक्टरों ने अगले 24 घंटे बेहद अहम बताए हैं। एआईएडीएमके से निकाली गई सांसद शशिकला ने कहा, “लोग जानना चाहते हैं कि जयललिता जिंदा हैं या नहीं। उनकी सेहत को लेकर कोई ट्रांसपेरेंसी नहीं है।” 

इस बीच तमिलनाडु के लिए कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस सेवा रोकी गई है। तिरुवन्नामलाई के पास बस पर पथराव की घटना सामने आई है। साथ ही चेन्नई में ट्रैफिक पुलिस ने अपोलो हॉस्पिटल जाने वाले रास्ते को बंद किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हम लगातार अस्पताल के संपर्क में हैं। एम्स से 4-5 डॉक्टरों की एक टीम चेन्नई भेजी जाएगी। पार्टी प्रवक्ता सीआर सरस्वती ने बताया कि जयललिता की सोमवार सुबह दो बजे से चार बजे के बीच एनजियोप्लास्टी की गई है।

जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जयललिता की हालत के बारे में जानकारी दी है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि जब भी राज्य सरकार को लगेगा कि वो कानून व्यवस्था को संभालने में सक्षम नहीं हैं तो केंद्र उनकी मदद को तैयार है। हम खुद फोर्स नहीं भेज सकते, जब तक कि मांग नहीं की जाती. वहीं नेल्लोर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है। केरल-तमिलनाडु सीमा के निकट सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्थानीय पुलिस थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बंगलुरु के संवेदनशील क्षेत्रों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Wednesday, November 9, 2016

Rs.500 & Rs1000

Decision was not sudden... It merely started with bank account for all. Then linked bank accounts with aadhar... Then brought disclosure of bank account passport and aadhar no. in income tax return... Add to it the various data mining and collection tools in the hands of the income tax department... Then the income disclosure scheme... And this masterstroke... Truly a systematic change in the last 2 years!!!
Timing is also key - 8 pm announcement means no possibility to make last moment transaction at jewellers shop or any impact on share market
Guys, just look at the timing! He's totally screwed the satta bazaar who are betting thousands of crores on the US elections results today. The results will be out by 1 am, whereas the currency notes will be worthless from 12 am tonight...: That's okay, Be at home. Don't worry, Eat wat u have, Travel as u can, Ask for lift if u don't have change
Don't worry
This is a drastic change,  It's for good ..We can support this
Don't complain or frustrate ...it's our chance to raise India back to what it was... Sone ki chidiya
It's our chance to support Our leader
Indeed why only army has to support the fight
Let's all come to geather and fight back Let us do for us n our coming generations, Let's do for our country
Let's support our pm
Drastic change does not come slowly.. it hits like a hammer and breaks all that is ... 😎
Congratulations India for a legendary leader.
It can be chaos in the moment, it will be revolutionary transforming for our coming generations.
I dont mind bearing this inconvenience now, for a better future.

Proud of my pm 😎
I support Narendra Modi.

Tuesday, October 25, 2016

Mi MIX

Nothing says sci-fi like a bezel-less screen, and Xiaomi’s newly announced Mi Mix Android phablet is very sci-fi with its 91.3 percent screen-to-body ratio. This 6.4-inch device has just been announced as a concept phone by the Chinese company, but weirdly enough, it has a price, ¥3,499 ($516), and a release date of November 4th in its home country.
Think of every out-there spec you could cram into a phone and the Xiaomi Mi Mix probably has it. The rear of this handset and its side buttons are both made out of ceramic. The display is curved at the corners — just like that Sharp prototype we recently saw — and all the top-mounted sensors have been removed. The proximity sensor has been replaced by ultrasound, the earpiece has been replaced with a piezoelectric speaker that uses the metal frame to generate sound, and the front-facing camera is relocated to the bottom (though the phone can thankfully be rotated upside down for more flattering selfies).
Xiaomi Mi Mix
Inside, the Mi Mix has the latest Snapdragon 821 chip that powers Google’s Pixels , 4GB of RAM and 128GB of storage. Looking at the status bar above, the Mi Mix seems to also have support for two SIMs, a popular feature in China, and Xiaomi also notes it has a 192Hz / 24-bit DAC chip for higher-resolution audio. There’ll also be a ¥3,999 ($590) option with 6GB of RAM, 256GB of storage, and 18-karat gold accents around the camera and fingerprint sensor on the rear of the Mix. The battery weighs in at a generous 4,400mAh, the rear camera comes in at 16 megapixels with phase-detect autofocus, and yes, the headphone jack is intact ("for now," as Xiaomi’s Hugo Barra jokes on Facebook ).
The big deal here, though, is really that design and the incredible display. Xiaomi recruited noted French designer Philippe Starck to lead the design effort — which, frankly, with a display like this basically left him to just say "keep it simple, stupid" for the rest of the device. The Xiaomi Mi Mix is said to launch on November 4th in China, but we can’t imagine there being a great many of them to go around. Hell, the devices held up on stage during Xiaomi's launch event were stuck at the same 8:16 time as on the press image above, so it's not certain that we've even seen a functional unit yet. Xiaomi itself calls the Mi Mix a concept phone ( as well as "a breathtaking work of art that surpasses existing innovations in the smartphone industry"), so the real devices should be quite the exclusive pieces of kit to find.

Video :--> https://youtu.be/o35jrYL9MXI

Monday, September 26, 2016

काटजू साहब को एक बिहारी का पत्र


आदरणीय काटजू साहब,
पिछले दिनों आपने पाकिस्तान से एक पेशकश की थी। आपका कहना था कि अगर पाकिस्तान को कश्मीर चाहिए तो उसे साथ ही बिहार भी लेना पड़ेगा। जहाँ तक मैंने पढ़ा है आपके फेसबुक के पोस्ट्स को उस हिसाब से मुझे ये व्यंग में कही बात लगी। लेकिन इस व्यंग के पीछे की भावना काफी नकारात्मक और एक पुरे राज्य को अपमानित करने की लगी। कहीं न कहीं आपकी इस “पेशकश” में से उस मानसिकता का बोध हुआ जो बिहार को इस देश पर एक बोझ या धब्बा मानता है। मैं बिहारी हूँ और आपको शायद लग रहा होगा कि इस वजह से आपकी बात ने मुझे आहत किया है, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। मैं आहत बिल्कुल भी नहीं हूँ, बल्कि मुझे तरस आ रहा है। तरस आपकी उस अनभिज्ञता भरी सोच पर जिसकी वजह से आपके नज़रों में बिहार की ऐसी छवि है।
आपको लगा होगा कि बिहार को पाकिस्तान को देने से हमारे देश को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन फर्क आज मैं आपको बताता हूँ। अगर बिहार देश का हिस्सा नहीं रहा तो देश के हाथ से एक ऐसी विरासत छिन जायेगी जिसके ऊपर इस देश के लोकतंत्र की नींव पड़ी है। आप उस चंद्रगुप्त को भारत के इतिहास से छीन लेंगे जिसने पहली बार भारत की परिकल्पना को स्वरुप दिया था। आप शांति के प्रतीक बुद्ध की ज्ञानस्थली एक ऐसे देश को बना देंगे जिसका मुख्य कारोबार ही हिंसा है। आप उन सात शहीदों की जमीन, जिन्होंने अपनी जान एक तिरंगे के लिए गंवाई थी, एक ऐसे मुल्क को दे देना चाहते है जो एक आतंकवादी को अपना नायक मानते हैं। आप उस दिनकर को खो देंगे जो इस देश के राष्ट्रकवि हैं। क्या आपके मन में ऐसी विरासत को ठुकराते हुए हिचक नहीं होगी?
ये तो पुरानी बातें हुयी, वर्तमान की बात सुनिये। बिहार को गँवा कर आप उन नौजवानों की फौज को गँवा बैठेंगे जो इस देश की प्रशासनिक व्यवस्था में सबसे ज़्यादा योगदान करते हैं। आप उन कामगारों की मेहनत से हाथ धो बैठेंगे जिनके कर्मठ हाथों की वजह से इस देश के हर महानगर की तरक्की का पहिया घूमता है। और इन सब से ऊपर, आप उस रेजिमेंट को अपना नहीं कह सकेंगे जिस रेजिमेंट के फौजियों की जान कायर पाकिस्तानियों ने ली। जस्टिस मार्कण्डेय काटजू, क्या आप मज़ाक में भी उन शहीद सिपाहियों को एक पाकिस्तानी रेजिमेंट के सिपाही बताना चाहते हैं जिनकी हत्या की पाकिस्तानियों ने? जैसा कि मैंने कहा, मैं आहत नहीं हूँ। लेकिन मैं दुखी ज़रूर हूँ। इस बात से दुखी की जिस देश की हिफाज़त करने की राह में सैनिकों ने अपनी जान दी, आप उन्ही को उस देश के दुश्मन मुल्क को सौंपना चाहते हैं। ये कोई शिकायत नहीं है काटजू साहब और न ही आपको नीचा दिखाने की कोई कोशिश, मेरी कोशिश तो ये है कि बिहार की जैसी गलत छवि और हमारे खिलाफ जो भी पूर्वाग्रह आपके मन में है, उस के इतर आपको बिहार की सच्चाई से रूबरू कराया जाय। बिहार कोई दे दी जाने वाली वस्तु नहीं है, बिहार इस देश के स्तंभों में से एक है। भारत है तो बिहार है, बिहार है तो भारत है।
आपका ये भी कहना है कि बिहारियों के पास सेन्स ऑफ़ ह्यूमर की कमी है इस वजह से वो आपके इस व्यंग पर आपत्ति जता रहे हैं। इस विषय में मैं ये साफ़ कर दूँ कि दिक्कत मज़ाक से नहीं, उस मज़ाक के पीछे की मानसिकता की है। एक मज़ाक के लिबास में अगर दुर्भावना छिपी हो तो वो मज़ाक अपना मज़ा खो देता है। जब मज़ाक तंज बन जाये तो उस पर आपत्ति जायज़ है।
आपके सेन्स ऑफ़ ह्यूमर में सेन्स आ जाये ऐसी मनोकामना के साथ,
आपका हमवतन बिहारी|
Via:-www.patnabeats.com