Here’s Why Airplanes Are Painted White In Color! Check Out The Reasons…

Reason 1- Heat factor!

Reason 2- Resale!
Reason 3- Lease!
Reason 4- Visibility factor!

Reason 5- Colored paint adds more weight !

रवीश कुमार
रेलवे ने कमाई का निकाला नया तरीका, अब 64 फीसदी बड़ा होगा रिजर्वेशन टिकट
नई दिल्ली। रेलवे ने काउंटर से मिलने वाले रिजर्वेशन टिकटों का साइज बढ़ाने का फैसला किया है। यह फैसला रेलवे ने अपनी कमाई बढ़ाने के लिए किया है। रेलवे बोर्ड ने टिकटों का आकार 64 फीसदी बड़ा करने की घोषणा की है। यह केवल काउंटर से लिए गए रिजर्वेशन टिकटों पर ही लागू होगा। टिकट बड़ा होने से यात्रियों को उस पर लिखे हेल्पलाइन नंबर भी स्पष्ट नजर आएंगे और विज्ञापन आसानी से प्रिंट हो सकेंगे। वहीं रेलवे विज्ञापन देने वाली कंपनी को ही इसकी छपाई की भी जिम्मेदारी देगी।
ये होंगे बदलाव
नया टिकट पूरी तरह से कलरफुल होगा। टिकट का साइज बढ़ने से यात्रियों को हेल्पलाइन नंबर साफ दिखाई देगा। विज्ञापन प्रिंट होने के कारण ये नंबर स्पष्ट नजर नहीं आते है। टिकट में नीचे की ओर रैंडम नंबर, विंडो नंबर, कैटरिंग की शिकायत, इंक्वायरी नंबर व पैसेंजर सिक्योरिटी नंबर होते है। हालांकि यात्रियों का कहना है कि मौजूदा टिकट संभालना ही मुश्किल काम है ऐसे में साइज बड़ा होने से परेशानियां और बढ़ेंगी।
तीन सेंटीमीटर बढ़ेगी लंबाई-चौड़ाई
नई व्यवस्था में आरक्षित टिकट का आकार 15.6 सेंटीमीटर लंबा और 9.6 सेंटीमीटर चौड़ा हो जाएगा। वर्तमान में टिकट का आकार 12.7 सेंटीमीटर लंबा और 7.2 सेंटीमीटर चौड़ा होता है। रेलवे बोर्ड ने जोन को भेजे पत्र में स्पष्ट कर दिया है कि टिकट के 30 फीसदी हिस्से में यात्रियों से संबंधित सूचनाएं होंगी। शेष 70 फीसदी जगह पर विज्ञापन होगा। बढ़े हुए साइज को विज्ञापन से कवर किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल मुख्यालय को पत्र भेजकर बढ़े स्पेस का इस्तेमाल विज्ञापन से भरने को कहा गया है।
मधुबनी। मधुबनी-दिल्ली के बस सेवा हुई शुरू, 1500 के किराए के साथ 22 घंटे में पहुँचे दिल्ली। एसी स्लीपर कोंच के साथ बस में उपलब्ध होगी शौचालय और बाथरूम की भी सुविधा।आखिर वो दिन आ ही गया जब मधुबनी बस सेवा से सीधे दिल्ली से जुड़ गयीं। मंगलवार को शिव भोले नाथ ट्रेवल्स की पहली बस सेवा मधुबनी के गंगासागर चौक से दिल्ली के लिए रवाना हुई। हमें मिलीं जानकारी के अनुसार मधुबनी से यह सेवा मंगलवार और शुक्रवार को दिल्ली के लिए उपलब्ध होगी, वहीं दिल्ली से मधुबनी के लिए बस बुधवार और रविवार को उपलब्ध होगी। बस मधुबनी से चलकर दरभंगा-गोपालगंज-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर-नोएडा के रास्ते दिल्ली को जायेगी। दिल्ली का नांगलोई मेट्रो स्टेशन इस का आखिरी पडा़व होगा।
चीन करेगा पहली हाइब्रिड पावर ट्रेन का परीक्षण
बीजिंग। चीन अगले महीने देश की पहली हाइब्रिड-पावर रेलगाड़ी का परीक्षण करेगा। इस परियोजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन का जिलिन प्रांत में इस माह के अंत तक तकनीकी खामियों को दूर करने का चरण पूरा हो जाएगा। अगले माह जून में चाइना एकेडमी ऑफ रेलवे साइंसेज में इसका परीक्षण किया जाएगा। इस दौरान उत्पाद की गुणवत्ता, सुरक्षा एवं दक्षता सुनिश्चित की जाएगी और इसमें कम से कम छह माह का समय लगेगा।
‘चाइना डेली’ की रिपोर्ट के मुताबिक यह नया मॉडल दो से तीन ऊर्जा स्रोतों से युक्त होगा, जिसमें डीजल जनरेटर पैकेज की एकीकृत आंतरिक दहन शक्ति और कार्बन उत्सर्जन तथा डीजल की लागत कम करने के लिए एक बिजली बैटरी पैक शामिल होगा। चांगचुन रेलवे वेहिकल्स कंपनी (सीआरआरसी) के जनरल मैनेजर एन झोंगयी ने कहा कि यह ट्रेन देश को विद्युत ट्रेनों के रेलवे नेटवर्क को गैर-विद्युतीकृत रेलवे नेटवर्क की ओर बढ़ने में मदद करेगी। इस पहल से हाइब्रिड चालित ट्रेनों के विकास को बढ़ावा मिलेगा। यह नई ट्रेन 120 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पटरी पर दौड़ सकती हैं।
सीआरआरसी चांगचुन के प्रोजेक्ट चीफ इंजीनियर ली शुइफेई ने कहा कि डिजाइन टीम ने कुछ तकनीकी मुद्दों जैसे वजन नियंत्रण, शोर और कंपन को पहले ही निपटा लिया है। ली ने कहा कि इस ट्रेन को ऊर्जा या तो पैंटोग्राफ सिस्टम या एक आंतरिक एकीकरण पावर पैक या पावर बैटरी पैक से प्राप्त हो सकती है, ताकि यह ट्रेन पावर ग्रिड उपलब्ध न होने पर भी चल सके। ऐसी उम्मीद है कि चीन अगले पांच सालों तक रेल सेक्टर में भारी निवेश करता रहेगा।