हाल ही में फोर्ब्स ने अपनी एक लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट के अनुसार मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के 50 अमीर व्यक्तियों में शामिल हैं. ऐसे में उनकी लाइफस्टाईल अन्य लोगों के मुक़ाबले बहुत ही रॉयल है. इतना ही नहीं, मुकेश अंबानी का घर 'एंटीलिया' दुनिया के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में शुमार है. कई हाइटेक सुविधाओं से लैस यह घर भारत में अनोखा है. आइए इस घर की ख़ासीयत के बारे में जानते हैं.
'एंटीलिया' 27 मंजिला होने के कारण बहुत ही भव्य है

Source: india
इस घर की कीमत 2 बिलियन डॉलर ( लगभग 125 अरब रुपए) है.

Source: askmen
एंटीलिया' की छह मंज़िलों पर सिर्फ पार्किंग और गैरेज है.
Source: ibnlive
मुकेश के इस घर में करीब 600 कर्मचारी काम करते हैं.

Source: dgzhomeideas
उनके घर में तीन हेलिपैड हैं.
Source: iloveindia
मुकेश अंबानी के घर में एक सिनेमा थिएटर है.

Source: conceptinteriors
इस गगनचुंबी इमारत में रहने के लिए चार लाख वर्ग फीट जगह है.

No comments:
Post a Comment