अमेरिकी कंपनी इनफोकस ने भारत बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन Bingo 10 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मोबाइल स्मार्टफोन की कीमत 4,299 रुपए रखी है। इस फोन की बिक्री सोमवार से ईकॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर एक्सक्लूसिव रूप से शुरू हो गई है।
ये हैं इनफोकस Bingo 10 के स्पेसिफिकेशंस
इनफोकस का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसके दुनिया का सबसे अफॉर्डेबल एंड्रॉयश मार्शमैलो स्मार्टफोन होने का दावा किया गया है। स्मार्टफोन कंपनी की इनलाइन यूआई 2.0 के साथ आता है। इसके अलावा इनफोकस बिंगो 10 का सबसे खासा फीचर इसमें दिया एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
4.5 इंच स्क्रीन के साथ Bingo 10
इनफोकस Bingo 10 स्मार्टफोन में 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीएस डिस्प्ले दिया है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 2000 एमएएच बैटरी दी गई है। फोन में एलईडी फ्लैश के सा 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है। फोन ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कनेक्टिविटी के लिए बिंगो 10 स्मार्टफोन में 3जी, जीपीआरएस/ ईडीजीई, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर दिये गए हैं।
No comments:
Post a Comment