Monday, March 21, 2016

आज रात लॉन्च होगा सबसे सस्ता आईफोन iPhoneSE, जानें इस फोन से जुड़ी हर जानकारी

नई दिल्लीः आज दुनिया की मशहूर टेक कंपनी एपल अपना नया आईफोन SE और आईपैड प्रो2 लॉन्च करेगी. आज रात 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) कैलिफोर्निया में कंपनी का ये लॉन्च इवेंट होगा. लंबे वक्त बाद एपल एक बार फिर अपने 4 इंच वाले आईफोन सेगमेंट में वापसी कर रहा है. इस फोन के बारे में हर वो बात हम आपको बता रहे हैं जो आपके लिए जानना बेहद जरुरी है.
आईफोन SE में 4 इंच का स्कीन होगा. इस आईफोन के लीक वीडियो की मानें तो ये 4 इंच वाला आईफोन काफी कुछ आईफोन6 की तरह ही दिखेगा. iPhone SE का रोज पिंक कलर आईफोन6S की तुलना में ज्यादा चटक होगा.
वेबसाइट 9To5Mac का दावा है कि आने वाला आईफोनSE दिखने में आईफोन5S जैसा होगा. इसके किनारे आईफोन5S की तरह नहीं बल्कि आईफोन6 की तरह (राउंड) होंगे. यहां तक की यूजर चाहे तो आईफोनSE में आईफोन5S का फोन कवर भी इस्तेमाल कर सकता है.
आईफोनSE में आईफोन6s जैसा 3D टच फीचर नहीं होगा लेकिन ये फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्टिव होगा. खबर है कि इस आईफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. वहीं 1 जीबी की रैम हो सकती है. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो A9 प्रोसेसर और M9 को-प्रोसेसर हो सकता है. आईफोन6 की तरह इस नए आईफोन में भी इस बार ज्यादा LTE ऑप्शन और NFC की सुविधा दी गई हैं.
खबर ये भी है कि कंपनी इस बार अपने नए आईफोन को 16 जीबी और 64 जीबी मॉडल लॉन्च करने वाली है वहीं इससे पहले आईफोन5S 16 जीबी और 32 जीबी वैरिएंट में उपलब्ध था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आईफोन को 16 जीबी मॉडल की कीमत 40,000 रुपये के आसपास हो सकती है.
आज रात लॉन्च होने वाले आईफोनSE की लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ.

No comments:

Post a Comment