Thursday, March 31, 2016

125 अरब रुपए के घर में रहते हैं मुकेश अंबानी, 600 कर्मचारी काम करते हैं

हाल ही में फोर्ब्स ने अपनी एक लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट के अनुसार मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के 50 अमीर व्यक्तियों में शामिल हैं. ऐसे में उनकी लाइफस्टाईल अन्य लोगों के मुक़ाबले बहुत ही रॉयल है. इतना ही नहीं, मुकेश अंबानी का घर 'एंटीलिया' दुनिया के सबसे महंगे घरों की लिस्ट में शुमार है. कई हाइटेक सुविधाओं से लैस यह घर भारत में अनोखा है. आइए इस घर की ख़ासीयत के बारे में जानते हैं.

'एंटीलिया' 27 मंजिला होने के कारण बहुत ही भव्य है


Source: india

इस घर की कीमत 2 बिलियन डॉलर ( लगभग 125 अरब रुपए) है.

Source: askmen

एंटीलिया' की छह मंज़िलों पर सिर्फ पार्किंग और गैरेज है.

Source: ibnlive

मुकेश के इस घर में करीब 600 कर्मचारी काम करते हैं.

Source: dgzhomeideas

उनके घर में तीन हेलिपैड हैं.

Source: iloveindia

मुकेश अंबानी के घर में एक सिनेमा थिएटर है.

Source: conceptinteriors

इस गगनचुंबी इमारत में रहने के लिए चार लाख वर्ग फीट जगह है.

LIVE Kolkata flyover collapse: At least 14 dead, over 100 injured; CM Mamata at the site

LIVE Kolkata flyover collapse: At least 14 dead, over 100 injured; CM Mamata at the site

An under-construction flyover has collapsed in North Kolkata near Ganesh Talkies (Girish Park) today killing over 14 people. Latest updates.

Kolkata flyover collapse, kolkata news, kolkata bridge collapse, news, kolkata news, india news
At least 14 people have been killed and several injured after an under-construction flyover collapsed in North Kolkata near Ganesh Talkies (Girish Park), Thursday afternoon. Several are still trapped under the debris. The location of the bridge is in a densely populated locality in BarraBazar.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has arrived at the flyover collapse site. Kolkata Police, speaking to The Indian Express, said around thirty people have been rushed to hospitals and many more are yet to be rescued.
Rescue operations are currently underway and eye-witnesses at the site feared at least a 100 people could be trapped under debris. The Indian Army and teams of the NDRF have been pressed into service.
Eyewitness said they heard a loud explosion and then a crashing sound. “A cloud of smoke emerged from the collapse,” they said.
First visuals emerging from the flyover collapse site showed huge amounts of tangled metal and concreteHelpline Number: 1070
CCTV footage of Kolkata flyover collapsing
 click :- youtube
CCTV POSTA FLYOVER FOOTAGE 24 GHANTA

Amazing Mud Paintings on School Walls in Bihar

Amazing Mud Paintings on School Walls in Bihar


Every year, in the remote village of Sujata in one of India’s poorest states Bihar, the Niranjana Public Welfare School organizes the Wall Art festival. Artists from India and Japan spend three weeks in the village producing wall art using the walls of the school’s building as canvas. In the process, the artists interact with the children and conduct workshops for them. The initiative hopes to help resolve various issues confronting villages in India such as those regarding poverty, education and employment through cultural and artistic exchange.wall-art-festival-1[6]

It all started in 2006 when about fifty students from Tokyo Gakugei University donated money they made from working part-time jobs to an NGO in India to construct a new school building for the Niranjana Public Welfare School in Bihar, near Bodhgaya. The school was established in response to the poor education system in the region. Funded by random overseas donations, the school grew under the hard work of the teachers and volunteers, and by 2010, the school had enrolled around 400 students studying from nursery to class 7.
Realizing how important it was to provide ongoing support, the school administration came up with the idea of holding an art festival that would help convey the problems faced by villagers and children in Bihar, aside from popularizing art among the students. It was suggested to use the white walls of the school as a canvas.
One of the artists who participated in the festival three years in row was Yusuke Asai. Inspired by traditional Indian wall paintings, Asai filled the entire walls and ceiling of a classroom with paintings made using mud. Working with children, he collected soils from various sites in the village and mixed them with water to make pigments. Asai also encouraged the children to make hand-print on the wall as a sign of their wish for future.
After the festival was over, Asai enlisted the children once again, this time to help wash away the mud paintings, returning the material to the soil. Through this experience, Asai was teaching the children the meaning of life as a cycle in today’s context, by painfully wiping away his own work.
Here are some of the best works of art that can be found on the walls of the school:wall-art-festival-6[6]
wall-art-festival-2[6]
WAF2012-index029[4]
WAF2012-index031[4]
WAF2012-index032[4]
WAF2012-index033[4]
WAF2012-index025[4]
WAF2012-index024[4]
WAF2012-index023[4]

WAF2012-index011[7]
WAF2012-index010[6]
image[7]

प्लेटफॉर्म पर पढ़ाई से मिलती नौकरी की रेल

सासाराम जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक की इलेक्ट्रॉनिक घड़ी तब करीब साढ़े चार बजे का वक्त बता रही थी जब मैं बीते हफ्ते वहां पहुंचा था. तब तक प्लेटफॉर्म के पूर्वी छोर पर क़रीब आधा दर्जन जगहों पर युवा ग्रुप स्टडी करने के लिए जमा हो चुके थे.
वहां रह-रह कर एनाउंसमेंट्स हो रहे थे, ट्रेनें गुजर रही थीं, यात्रियों की भी चहल-पहल थी. इन सबसे किसी भी आम छात्र की पढ़ाई में खलल पड़ सकता था लेकिन ग्रुप स्टडी कर रहे युवाओं पर इसका असर नहीं के बराबर दिखाई दे रहा था.
ये युवा दरअसल उस पाठशाला के छात्र हैं जो करीब बीते दो दशकों से लगातार सासाराम के रेलवे प्लेटफॉर्म पर सुबह-शाम लग रही है. यहां आकर रोहतास के साथ-साथ कैमूर, औरंगाबाद जैसे पड़ोसी जिलों के युवा रेलवे, कर्मचारी चयन आयोग और दूसरी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करते हैं.sasaram_plateform_pathshala_2_640x360_manishshandilya_nocredit
सासाराम के शहरी, यहां पढ़ रहे या यहां से तैयारी कर सफल हो चुके युवा बताते हैं कि 90 के दशक में बिजली की किल्लत से परेशान छात्रों ने रेलवे प्लेटफॉर्म पर पढ़ने की शुरुआत की थी. ऐसा इसलिए क्योंकि प्लेटफॉर्म पर आसानी से रोशनी मिल जाती थी.
हाल के सालों में बिहार में बिजली की स्थिति में सुधार हुआ है. ऐसे में अब यहां आकर पढ़ने की वजहें भी बदली हैं. जैसा कि यहां पर पढ़ाई करने आए सासाराम के उज्ज्वल गोयल बताते हैं, ‘‘भले ही शुरुआत में बिजली मुद्दा रही हो. लेकिन अब हम यहां एक खास अनुशासित माहौल में पढ़ाई करने के लिए जुटते हैं जो प्रतियोगिता परीक्षाओं में कामयाब होने के लिए जरुरी है.’’
ऐसी पाठशाला प्लेटफॉर्म पर सुबह और शाम हर मौसम में लगभग हर दिन दो घंटे के लिए लगती है. छात्रों की मानें तो बरसात के मौसम में भी यह सिलसिला टूटता नहीं है. जैसा कि छात्र देवानंद कुमार ने बताया, ‘‘बरसात में प्लेटफॉर्म पर बने शेड के नीचे पढ़ाई होती हैं. आम तौर पर किसी भी दिन एक दर्जन से अधिक ग्रुप पढ़ाई के लिए जुटते हैं और एक ग्रुप में कम-से-कम पचास छात्र होते हैं.”sasaram_plateform_pathshala_3_640x360_manishshandilya_nocredit_सासाराम
सुबह में छात्र आम तौर पर खुद से तैयार किया हुआ मॉडल-पेपर हल करते हैं जिसे ‘सेट-मारना’ कहा जाता है. ‘सेट-मारना’ यानी वस्तुनिष्ठ सवालों को तय समय सीमा में हल करना. जबकि शाम के वक्त सामान्य ज्ञान यानी जीके का अभ्यास किया जाता है.
कैमूर जिले के रहने वाले धीरज केसरी यहां की तैयारी की तरीके के बारे में बताते हैं, ‘‘शाम के वक्त जीके के सवालों को एक सुर में कोई एक शख़्स पढ़ता है. सवाल के अंत में वह सही जवाब भी बताता है. ग्रुप के बाकी लोगों में से जिन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें जवाब मालूम है वे भी सही जवाब के साथ-साथ ही अपना उत्तर भी दोहराते हैं और बाकी छात्र जवाब सुनने के बाद ऐसा करते हैं.’’
वहीं ‘सेट-मारने’ की तैयारी के बारे में सासाराम के राहुल कुमार का कहना था, ‘‘बेहतर प्रदर्शन करने वाले सीनियर छात्र सेट तैयार करते हैं. शाम में ही यह तय हो जाता है कि कितने लोग सुबह ‘सेट मारेंगे’. ये सभी हाथों से लिखे सेट के जेरोक्स में होने वाले खर्च के एवज में तीन-चार रुपए जमा कर देते हैं.’’
छात्रों के मुताबिक ग्रुप में हर काई बराबर होता है. हां, नए-पुराने और प्रदर्शन के लिहाज से जिम्मेवारियों का बंटवारा जरुर होता है. यहां पढ़ने आए बजरंगी कुमार से मैंने जानना चाहा कि यहां का शोर भरा माहौल क्या उनका ध्यान भंग नहीं करता?sasaram_plateform_pathshala_4_640x360_manishshandilya_nocredit
बजरंगी का जवाब था, ‘‘जब कोई इंजन गुजरता है तो शोर बहुत ज़्यादा होता है. तब हम कुछ पल के लिए रुक जाते हैं. इस शोर के अलावे बाकी चहल-पहल या आवाजें हमारा ध्यान भंग नहीं करती हैं.’’ बजरंगी आगे बताते हैं कि इतना जरुर है कि नए लड़कों को माहौल में ढलने में कुछ हफ्तों का वक्त लग जाता है.
यहां पढ़ाई करने वाले युवाओं के मुताबिक रेलवे प्रशासन भी प्लेटफॉर्म टिकट या दूसरे किसी सवाल पर परेशान नहीं के बराबर करता है. यहां पढ़ना अब शुभ भी माना जाने लगा है. परीक्षाएं नजदीक आने पर कुछ छात्र देर रात तक प्लेटफॉर्म पर पढ़ाई करते हैं.
जितेंद्र जोशी ने प्लेटफॉर्म पर पढ़ते हुए कामयाबी हासिल की है.
जितेंद्र जोशी ने प्लेटफॉर्म पर पढ़ते हुए कामयाबी हासिल की है.
कोई सटीक आंकड़ा तो मौजूद नहीं है लेकिन माना जाता है कि यहां से पढ़ाई कर बीते करीब दो दशकों में सैंकड़ों युवाओं ने सरकारी नौकरी पाई है. इनमें से एक रोहतास जिले के नायकपुर गांव के जितेंद्र कुमार जोशी भी हैं. जितेंद्र अभी छपरा स्थित रेल कारखाने में तकनीशियन हैं.
जितेंद्र बताते हैं, “मेरी सफलता का पूरा श्रेय प्लेटफॉर्म की पढ़ाई को जाता है. मैंने 2012 में तैयारी शुरु की थी. लेकिन तीन सालों तक कामयाबी नहीं मिली. फिर 2015 में जब यहां आना शुरु किया तो छह महीने के अंदर ही मुझे सफलता मिल गई.’’
वहीं यहीं पढ़ाई कर बिहार पुलिस में बहाल होने वाले सूर्यकांत कुमार के साथ संयोग यह है कि फिलहाल वे सासाराम में ही तैनात भी हैं. वे कहते हैं, ‘‘मेरे पास कोचिंग संस्थान में जाकर पढ़ाई करने के पैसे नहीं थे. लेकिन प्लेटफॉर्म पर सीनियर छात्रों की मदद से मुझे पूरा मार्गदर्शन मिला. वे हर तरह के सवाल फटाफट हल करने का तरीका बता देते थे.’’
सूर्यकांत ये भी जोड़ते हैं कि सासाराम में ही तैनात हूं तो अक्सर प्लेटफॉर्म पर लड़कों से मिलना और उन्हें गाइड करना नहीं भूलता. ये भी इत्तेफाक हैं कि प्लेटफॉर्म पर पढ़ कर सबसे ज़्यादा सफलता रेलवे की नौकरी में ही मिलती है.
सूर्यकांत कुमार को बिहार पुलिस में नौकरी मिली है.
सूर्यकांत कुमार को बिहार पुलिस में नौकरी मिली है.
अखिलेश मौर्य भी यहां से पढ़ाई कर रेलवे की नौकरी पाने वालों में से हैं. कोलकाता में नौकरी कर रहे अखिलेश बताते हैं कि रेलवे की परीक्षाओं में अंग्रेजी का पेपर नहीं होता है. इस कारण भी रेलवे बोर्ड की पीक्षाओं में यहां के युवा ज़्यादा सफल होते हैं

Monday, March 28, 2016

Amazon के मेगा डिस्काउंट ऑफर में स्मार्टफोन पर मिल रहा है 30% फीसदी तक डिस्काउंट

स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो अगले चार दिन बेहतरीन मौका है। ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने सोमवार को अपनी मेगा मोबाइल सेल की शुरू की है। इस सेल में मोटो जी, कूलपैड नोट 3, गूगल नेक्सस, हुवावे सहित कई स्मार्टफोन पर 30 फीसदी तक की भारी छूट दी जा रही है। साथ ही अगर आपके पास सिटी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है, तो इसके इस्तेमाल करने पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
जानिए किस फोन पर कितना डिस्काउंट
अमेजन(Amazon)मेगा मोबाइल सेल में मोटोरोला मोटो जी (जेन 3) 16 जीबी मॉडल पर 1,000 रुपए की छूट के बाद फोन 9,999 रुपए में मिल रहा है। कूलपैड नोट 3 16 जीबी मॉडल 1,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद 8,499 रुपए में उपलब्ध है। हुवावे गूगल नेक्सस 6पी के 64 जीबी वेरिएंट पर 3,500 रुपए की छूट दी गई है। यह हैंडसेट 39,499 रुपये में मिलेगा। नेक्सस 6पी का 32 जीबी मॉडल 1,990 रुपए की छूट के साथ 34,999 रुपए में उपलब्ध है। सेल के तहत हॉनर 4एक्स 1,000 रुपए की छूट के साथ 9,499 रुपए में मिल रहा है।वनप्लस एक्स ऑनिक्स 16 जीबी मॉडल 2,000 रुपए की छूट के बाद 14,999 रुपए में मिल रहा है। मोटो जी टर्बो एडिशन का 16 जीबी मॉडल 1,000 रुपये की छूट के साथ 11,499 रुपए में उपलब्ध है।
सोनी एक्सपीरिया पर 32,000 रुपए का डिस्काउंट
सोनी एक्सपीरिया जेड  3+  23,999 रुपए में मिल रहा है, पिछले साल यह फोन 55,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। लेनेवो वाइब एस1 को 14,999 रुपए में खरीदा जा सकता है, इसपर 1,000 रुपए कम किए गए हैं। हॉनर बी 3,999 रुपए में मिल रहा है। इंटेक्स क्लाउड 2.5डी 2,790 रुपए की छूट के साथ 6,699 रुपए में उपलब्ध कराया गया है। अमेजन मेगा मोबाइल सेल में लेनेवो वाइब के4 नोट और एंटवीआर वर्चुअल रियालिटी हेडसेट एक साथ 12,999 रुपए में उपलब्ध होगा। इन्हें 13,299 रुपए में लॉन्च किया गया था। अमेजन ने जानकारी दी है कि वाइब के4 नोट पर छूट केवल एप के जरिए खरीदारी करने पर ही मिलेगी ।
For more visit our YouTube Channel :)
www.youtube/indotech.com

Top 10 Marketing Strategies

1. Know The Formula To Making Money Online
This tells you what you need to do, and what your website needs to have incorporated into it to make money online. Your Income Activator website come ready-to-go with all the components your need. All you do is customize it to your own look and feel, and add your content.
2. 10 Revenue Streams You Can Activate
You have several revenue streams you can activate, you simply need to decide on which one you'd like to begin with.
3. How To Turn Your Passion Into An Online Business
Do what you love love what you do. You can begin by working in your spare time with a home business and grow it into a full time venture.
View our Free Home Business Websites .
4. How To SEO Your Website
Here's how to get to the top of Google's Search Results and get more visitors to your website.
5. How To Choose The Right Domain Name
If you don't own YourName.com you might want to register it before someone takes your names as theirs.
6. Take Control Of Your Own Website
The reason why many people don't make money online is that they have to keep paying webmasters to create pages, and gurus to tell them what to do. Your Income Activator website allows you to add and edit pages, and easily add pictures, videos and links. It also walks you through what to do in its marketing strategy section of your manual.
7. SEO Your Website Pages (Search Engine Optimization)
Even the top Internet marketers don't do this for every page on their website, but your Income Activator website builder allows you to SEO every one of your website pages. This means that the search engines like Google will index every page, and display it to people doing online searches.
8. Over 50 Ways Of Getting Visitors To Your Website
There is a myth that you have to be at the top of Google's search engine to get visitor traffic to your website to make money.
In fact, there are better ways of getting visitors to your website. Your Income Activator website program shows you how.
9. Converting Visitor Traffic Into Revenue
When a visitor lands on your website they should do an action that makes you money. Your Income Activator website program walks you through how to do this.
10. Measure Your Stats
You should always be comparing your visitor traffic to the money you're making online. Google Analytics a free program you can use to track your visitor traffic. Income Activator walks you through how to set this up on your website.

Sunday, March 27, 2016

How To Earn $100 Per Day With Google AdSense, And How Much Traffic You Need

Earning $100, $200 or even $300 per day with Google AdSense is not an impossible job.
Many bloggers and website owners are doing it, and you are not an exception. The only thing you need is better planning and execution, hard work, determination and passion for blogging about your topic or niche.
Before diving into the exact process, let’s know some terminology for better understanding of Google AdSense and how you can generate more revenue by selling your ad inventories on your blog.
What Is AdSense: It’s a monetization program by Google for online content from websites, mobile sites, and site search results with relevant and engaging ads.
CTR : Your ad Click-through Rate is the number of ad clicks divided by the number of individual ad impressions. Suppose you are showing 3 AdSense ads on every page, your 1 page view is equal to 3 ad impressions.
CTR = Clicks / Ad Impressions X 100
Suppose, you get 5 clicks out of 500 ad impressions, your CTR would be 1% (5/500X100).
CPC : Cost-Per-Click is the revenue you earn each time a visitor clicks on your ad. CPC is usually determined by the advertisers. In some competitive niches like finance, marketing, online products etc. advertisers may be willing to pay more per click than others.
CPM: CPM means “ Cost Per 1000 Impressions.”
Sometimes advertisers opt for CPM ads instead of CPC and set their price for 1000 ad impressions. And they pay each time their ads appear on any website.
Let’s Make $100 Everyday With Google AdSense, Right?
For the convenience of calculation we assume that – You serve your AdSense ads on your blog or website, irrespective of showing your ads on your mobile site and added the site search results with AdSense.
Your CTR is 1% and your average CPC is $0.25 . It’s quite achievable and lots of bloggers usually get it. We also assume that Page View = Ad Impression for easy calculation. You can manipulate the parameters on your own for desired results.
To make $100 everyday you need 40,000 Page Views/day Or, 400 Clicks a day @ 1% CTR and $0.25 CPC. For 40,000 Page Views you have to produce 500 awesome articles or blog posts which attract at least 80 or more page views/article everyday.
Apart from CPC, you will also earn from your CPM ad impressions. Irrespective of any niche, the average CPM earning is $1 to $1.5 per 1,000 impressions. You can make $40 to $60 per day easily from 40,000 page views.
You can also sell your Ad space directly or via BuySellAds.com and generate $6,000 Per Month on an average from 40,000 page views. Check out how webmasters and bloggers are making $6,000 to $8,000 Per Month from BuySellAds with forty thousand page views per day. So your daily earning will be $200 (6000/30=200).
A niche blog with high quality articles converts very well with affiliate marketing . You can easily earn $40 to $80/day from affiliate selling with correct implementation and execution.
Now your total earning per day is $100 + $40 + $200 +$40 = $380 from CPC, CPM, Direct Ad Sell, Affiliate Marketing for 40,000 page views per day. I’ve taken the lowest possible earnings from all the 4 sources.
$380 per day means $11,400 per month (380X30= 11,400) Or, $136,800 per year
(11,400X12=136,800). Isn’t it a whooping amount to lead a lavish life?
Which is well above your desired earning of $100 per day from Google AdSense, right? 1000s of people are making money by writing articles , and you can also do it. The only thing I want to say is “ Be Focused!”
P.S. The above results can be possible if you produce at least 200 to 250 great articles or blog posts per year for 2 years. So how much traffic you actually need to make $100 per day from Google AdSense – It’s way less than 40,000 Page Views Per Day!

Friday, March 25, 2016

Xiaomi ने लॉन्च किए दो नए TV, जानिए खासियतें और कीमत

Xiaomi ने लॉन्च किए दो नए TV, जानिए खासियतें और कीमत

नई दिल्ली: चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने टीवी सेगमेंट में पैर पसारते हुए दो टीवी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने चीन में टीवी के दो मॉडल Mi TV 3S नाम से लॉन्च किए हैं। ये टीवी 2 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा। पहला 65 इंच का कर्व 4k मॉडल और दूसरा 43 इंच का फ्लैट स्क्रीन फुल HD मॉडल। 65 इंच वाले टीवी की कीमत करीब 82,000 रुपए है और 43 इंच वाले टीवी की कीमत 18,500 रुपए होगी। इसके साथ कंपनी अपने हाल मे लॉन्च किए 70 इंच के टीवी पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर दे रही हैं। कंपनी ने खास ऑफर के अंतर्गत तमाम खूबियों से लैस 70 इंच के इस टीवी को चीन में महज 9,999 युआन (101,900 रुपए) में बेच रही है। कंपनी का दावा है कि यह चीन के इतिहास का सबसे बड़ा ऑफर है। श्याओमि के सभी टीवी की ब्रिकी फिलहाल चीन में ही होगी। भारत में ये प्रोडक्ट कंपनी कब लॉन्च करेगी इस पर अभी तक कंपनी की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
65 इंच वाले टीवी की ये हैं खासियतें
श्याओमि की इस टीवी में एमस्टार 6A928 का प्रोसेसर, 2GB रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज की क्षमता हैं। टीवी की मोटाई सिर्फ 5.9 एमएम है। टीवी की स्लिम बॉडी की वजह से इसके स्पीकर टीवी से अलग हैं। इस टीवी के साथ कंपनी ने खास किस्म के स्कीपर दिए हैं जो 6 पीस वाला इंडिपेंडेंट साउंड सिस्टम है!
43 इंच वाला टीवी होगा ऐसा
43 इंच वाले फ्लैट एमआई टीवी की मोटाई 10.9 एमएम है। डिस्प्ले पूरी तरह से एचडी है। इसमें एमस्टार 6A908 प्रोसेसर है। एमआई टीवी 3एस के मॉडल में एंड्रॉयड पर आधारित श्याओमि का MIUI (इंटरफेस) लगा है जो कि केवल चीन में ही उपलब्ध होगा।
हाल में ही कंपनी ने लॉन्च किया था यह टीवी
इन दो प्रोडक्ट्स से पहले हाल मे ही श्याओमि ने 70 इंच का एक टीवी लॉन्च किया था। यह 4k डिस्प्ले वाला एमआई टीवी 3 वर्जन था। इसकी बिक्री चीन में शुरू हो चुकी है। इस टीवी को एमआई पॉप फैस्टिवल में 9,999 यूआन (101,900 भारतीय रुपए) में लॉन्च किया गया है। इस कीमत पर चीन में इतना बड़ा टीवी किसी कंपनी की ओर से दिया जाने वाला सबसे बड़ा ऑफर है। इस टीवी में 2 जीबी रैम और 8 जीबी मेमोरी, वाई फाई, ब्यूटूथ, HDMI, माइक्रो यूएसबी, यूएसबी 3.0 और एथर्नल पोर्ट जैसे फीचर्स हैं। ग्राफिक्स की दृष्टि से भी इस टीवी को बेहद खास बनाया गया है।

Thursday, March 24, 2016

Iphone SE

Apple has finally taken the wraps of their new iPhone called the iPhone SE. While the looks are the same as the iPhone 5s. The iPhone SE is essentially the iPhone 6 in a smaller sized package, packing an Apple A9 processor and an M9 Motion Co-Processer.
Apple has also included 4k video recording capable 12 MP camera and Always On “Hey Siri”.
The iPhone SE will be available for US $ 399 for the 16 GB and US $ 499 for the 64 GB when it launches in April in major countries. Taking care of requirement for those who want a smaller iPhone and those who do not want to spend a lot of money.
In India iPhone SE will be available in space grey, silver, gold and rose gold metallic finishes in 16GB and 64GB models starting at MRP INR 30,000 from Apple Authorised Resellers and select carriers.
— Customers in Australia, Canada, China, France, Germany, Hong Kong, Japan, New Zealand, Puerto Rico, Singapore, the UK, US Virgin Islands and the US will be able to order iPhone SE beginning Thursday, March 24, with availability beginning Thursday, March 31.

Sony Adds 3 New Laser And 2 New Lamp Projectors To India Portfolio

Sony today launched its combination of three new laser projectors – VPL-FHZ65, VPL-FHZ60 and VPL-FHZ57 and two new Lamp projectors – VPL-FH65 and VPL-FH60 in India with price starting at 4,11,700 INR. These projectors will cater to the needs of enterprise users, entertainment industry, academic and professionals who require high resolution projectors.
All five new models have integrated terminal cover design and built-in HDBase interfaces, enabling easier connectivity and reducing total system costs by using a single cable which runs all the video, audio, control and IP signal up to 328 feet (100m). They also flaunt wide powered lens shift, which allows the projector to be installed in challenging environments.
The three new WUXGA (1920 x 1200) laser models deliver brightness of 6,000 lumens (VPL-FHZ65), 5,000 lumens (VPL-FHZ60) and 4,100 lumens (VPL-FHZ57). The new laser models are designed to deliver enhanced picture quality with new features such as “Reality Creation” and “Contrast Enhancer,” both technologies already in use by Sony’s home theater projection systems for high-end consumer entertainment.
With laser projectors users won’t have to compromise with factors like tilt angle or choose between high resolution and high brightness.
The new projectors also offer Color Space adjustment to adjust individual coordinates of Red, Green and Blue primaries, and Color Correction features which fine-tunes Hue, Brightness and Saturation of six different color ranges.
On the other hand, new VPL-FH65 (6,000 lumens) and VPL-FH60 (5,000 lumens) will serve as cost effective solutions.

वर्ल्ड बैंक डायरेक्टर बने सहरसा के सरोज झा

एक और बिहारी ने दुनिया को अपना टैलेंट दिखाया। सहरसा के सरोज कुमार झा को वर्ल्ड बैंक ने अपना सीनियर डारेक्टर अपपोइंट किया है।। सरोज 1990 बैच के आइएएस ऑफिसर हैं और उन्होंने आइआइटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग के साथ ही डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स की डिग्री भी हासिल की है।
आईएएस अधिकारी के तौर पर वो उड़ीसा में अलग-अलग पदों पर काम करने के साथ ही भारत सरकार के होम मिनिस्ट्री में भी आपदा विशेषज्ञ के पद पर काम कर चुके हैं। इससे पहले वो वर्ल्ड बैंक में ही साउथ एशिया के रीजनल डायरेक्टर के रूप में कजाकिस्तान के अल्माटी में काम कर रहे थे। पिछले 1 फरवरी को विश्व बैंक के प्रेसिडेंट जिम यौंग किम ने उन्हें कमजोरी, टकराव और हिंसा से निपटने के मामले में काम करने के लिए सीनियर डायरेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है। सरोज ने 2005 में सीनियर इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट के रूप में संस्था को ज्वाइन किया था। सरोज कुमार झा UNDP के भी सदस्य रह चुके हैं।

रोहतास की ऋचा पहली महिला लोको पायलट बन भारतीय रेलवे में रचा इतिहास

बिहार के रोहतास जिला की रहने वाली ऋचा कुमारी ने भारतीय रेल के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। ऋचा पूर्व मध्य रेलवे की पहली लोको पायलट हैं। दरअसल इससे पहले भी देश के कुछ हिस्सों में महिला ट्रेन चालकों ने ट्रेनों को चलाने का काम किया है, लेकिन पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय डिवीजन में यह पहली बार हुआ, जब ट्रेन की बागडोर किसी महिला को सौंपी गई थी।
ऋचा कुमारी कहती हैं कि ने लोको पायलट बनने का सपना था, जो पूरा हुआ। क्षेत्र में दूर-दूर तक रेलवे से कोई वास्ता नहीं होने के बावजूद मजबूत हौसले और पक्के इरादे की वजह से पायलट बन पाई हूँ। ऋचा ने इलेक्ट्रॉनिक में डिप्लोमा करने के बाद लोको पायलट के रूप में अपने करियर कि शुरुआत करने का जो हौसला मन में रखा था, परिवार वालों की वजह से पूरा हुआ है।

Monday, March 21, 2016

Top 10 SmartPhones to buy in 2016-17

top 10 phones to buy in 2016: http://www.youtube.com/playlist?list=PLqzrG6bKQG0UHgu8S8MC8n2AEcOOFtidT

आज रात लॉन्च होगा सबसे सस्ता आईफोन iPhoneSE, जानें इस फोन से जुड़ी हर जानकारी

नई दिल्लीः आज दुनिया की मशहूर टेक कंपनी एपल अपना नया आईफोन SE और आईपैड प्रो2 लॉन्च करेगी. आज रात 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार) कैलिफोर्निया में कंपनी का ये लॉन्च इवेंट होगा. लंबे वक्त बाद एपल एक बार फिर अपने 4 इंच वाले आईफोन सेगमेंट में वापसी कर रहा है. इस फोन के बारे में हर वो बात हम आपको बता रहे हैं जो आपके लिए जानना बेहद जरुरी है.
आईफोन SE में 4 इंच का स्कीन होगा. इस आईफोन के लीक वीडियो की मानें तो ये 4 इंच वाला आईफोन काफी कुछ आईफोन6 की तरह ही दिखेगा. iPhone SE का रोज पिंक कलर आईफोन6S की तुलना में ज्यादा चटक होगा.
वेबसाइट 9To5Mac का दावा है कि आने वाला आईफोनSE दिखने में आईफोन5S जैसा होगा. इसके किनारे आईफोन5S की तरह नहीं बल्कि आईफोन6 की तरह (राउंड) होंगे. यहां तक की यूजर चाहे तो आईफोनSE में आईफोन5S का फोन कवर भी इस्तेमाल कर सकता है.
आईफोनSE में आईफोन6s जैसा 3D टच फीचर नहीं होगा लेकिन ये फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्टिव होगा. खबर है कि इस आईफोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. वहीं 1 जीबी की रैम हो सकती है. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो A9 प्रोसेसर और M9 को-प्रोसेसर हो सकता है. आईफोन6 की तरह इस नए आईफोन में भी इस बार ज्यादा LTE ऑप्शन और NFC की सुविधा दी गई हैं.
खबर ये भी है कि कंपनी इस बार अपने नए आईफोन को 16 जीबी और 64 जीबी मॉडल लॉन्च करने वाली है वहीं इससे पहले आईफोन5S 16 जीबी और 32 जीबी वैरिएंट में उपलब्ध था. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आईफोन को 16 जीबी मॉडल की कीमत 40,000 रुपये के आसपास हो सकती है.
आज रात लॉन्च होने वाले आईफोनSE की लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ.

इनफोकस ने 4299 रुपए में पेश किया बजट स्मार्टफोन Bingo 10, एलईडी फ्लैश के साथ मिलेगा सेल्फी कैमरा

अमेरिकी कंपनी इनफोकस ने भारत बाजार में अपना नया बजट स्मार्टफोन Bingo 10 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मोबाइल स्मार्टफोन की कीमत 4,299 रुपए रखी है। इस फोन की बिक्री सोमवार से ईकॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर एक्सक्लूसिव रूप से शुरू हो गई है।

ये हैं इनफोकस Bingo 10 के स्पेसिफिकेशंस
इनफोकस का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसके दुनिया का सबसे अफॉर्डेबल एंड्रॉयश मार्शमैलो स्मार्टफोन होने का दावा किया गया है। स्मार्टफोन कंपनी की इनलाइन यूआई 2.0 के साथ आता है। इसके अलावा इनफोकस बिंगो 10 का सबसे खासा फीचर इसमें दिया एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
4.5 इंच स्क्रीन के साथ Bingo 10
इनफोकस Bingo 10 स्मार्टफोन में 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीएस डिस्प्ले दिया है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 2000 एमएएच बैटरी दी गई है। फोन में एलईडी फ्लैश के सा 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी है। फोन ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कनेक्टिविटी के लिए बिंगो 10 स्मार्टफोन में 3जी, जीपीआरएस/ ईडीजीई, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर दिये गए हैं।

Thursday, March 17, 2016

10वीं पास बिहार की बेटी मीनाक्षी ने Einstein की थ्योरी को बताया गलत..नासा ने भी माना इनकी बात कों

बिहार के मुंगेर की रहने वाली 11वीं की छात्रा मीनाक्षी ने बिहार ही नहीं पुरे देश का नाम रौशन किया है. उन्होंने अपने रिसर्च के जरिये आइंस्टीन की थ्योरी को चैलेंज किया है. जिसे नासा ने भी मुहर लगा दी है. मीनाक्षी आइंस्टीन के उस थ्योरी को गलत बता रही है जिसमें आइंस्टीन ने कहा था अपने शोध में कहा था कि प्रकाश की गति नहीं बढती है जबकि 11वीं की छात्रा मीनाक्षी का दावा है कि प्रकाश की गति को बढ़ाया जा सकता है.
मीनाक्षी की शोध को नासा ने भी सही ठहराया है वहीं उनके इस उपलब्धि के लिए नासा और कैब्रिज यूनिवर्सिटी से सर्टिफिकेट भी मिला है. अभी मीनाक्षी डार्क इनर्जी और ब्लैक होल्स के रहस्यों को लेकर नासा के साथ शोध कर रही है.
मीनाक्षी उस समय सुर्खियों में आई थी जब उनका सिलेक्शन 2104 में दुनिया के टॉप 20 जुनियर साइंटिस्ट के लिए हुआ था. मीनाक्षी को कैब्रिंज यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई के साथ रिसर्च करने का ऑफर भी मिला है.
उन्होंने अपने इस शोध से मु्ंगेर ही नहीं भारत का नाम भी पूरी दुनिया में रोशन किया है. मीनाक्षी सिन्हा जिले के बीआरएम कॉलेज की 11वीं की छात्रा हैं.
मीनाक्षी के पिता मुकेश कुमार सिन्हा एक योग शिक्षक और माता संध्या वर्मा जुवेनाइल बोर्ड की सदस्या हैं. मीनाक्षी की शुरुआती शिक्षा नॉट्रोडेम स्कूल से हुई है और फिलहाल इंटर की पढ़ाई बी.आर.एम महिला कॉलेज से कर रही है.
मीनाक्षी जब सातवी कक्षा में थी तभी उन्होंने प्रकाश की गति पर रिसर्च शुरू कर दिया था. वर्ष 2012 में भाभा को अपने रिसर्च की थ्योरी भेजी जिसे भाभा ने वर्ष 2013 में उस थ्योरी को नासा में भेज दिया और नासा ने भी मीनाक्षी विलक्षता प्रतिभा को देखते हुए दो वर्षो की पढाई के लिए ऑफर दिया था.
नासा ने मीनाक्षी के नाम को 20 टॉप जूनियर वैज्ञानिक की सूची में शामिल किया है. वर्ष 2015 में नासा ने ओनर सर्टिफिकेट से सम्मानित किया है.

स्टार्टअप के लिए 500 करोड़ आवंटित कर नीतीश सरकार ने पेश किया एक बड़ा उदाहरण

स्टार्टअप के लिए 500 करोड़ आवंटित कर नीतीश सरकार ने पेश किया एक बड़ा उदाहरण

स्टार्टअप पर जब चर्चा होती है तो रायपुर, सोलन और मोतिहारी जैसे छोटे शहरों का जिक्र कोई नहीं करता हैं लेकिन हकीकत यही है कि स्टार्टअप की कहानी में इन छोटे शहरों को अब कोई नजरअंदाज भी नहीं कर सकता. पिछले एक साल में तस्वीर बदली है और औद्योगिक रूप से अपेक्षाकृत कम संपन्न राज्य बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओडिश जैसे राज्यों में स्टार्ट-अप को नया ठिकाना मिल गया है.
महिला ने पूछा,’शराब बंद हो गई तो उनकी बेटी की शादी कैसे होगी?’
यह अलग बात है कि ई-रिटेल, स्वास्थ्य, शिक्षा, भुगतान आदि के क्षेत्र में काम कर रहे स्टार्टअप में विदेशी निवेशक रकम लगा रहे हैं, लेकिन वास्तव में ये राज्य छोटे शहरों से उद्यमियों को नाम रोशन करने के लिए आगे बढ़ा रहे हैं. स्टार्टअप अब तक हैदराबाद, गुड़गांव और बेंगलूरू तक सिमटे थे, लेकिन अब ये राज्य सरकारें छोटे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए न केवल नीतियां बना रही हैं बल्कि पूंजी भी उपलब्ध करा रही हैं.
बिहार एक ऐसा ही राज्य है, जहां की सरकार ने एक 500 करोड़ रूपये का स्टार्टअप कोष तैयार किया है. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक राज्य के लिए अतिरिक्त 500 करोड़ रूपये आवंटित कर रहा है. अनुमानों के मुताबिक पिछले एक साल में राज्य ने 300 स्टार्टअप दिए हैं.
बिहार आन्त्रप्रेन्यर्स एसोसिएशन (बीईए) के महासचिव अभिषेक कुमार कहते हैं, ‘पिछले कुछ सालों में हमने स्टार्टअप और उद्यमशीलता को राज्य के सुदूर क्षेत्रों जैसे पूर्णिया और मोतिहारी तक पहुंचाया है. अब अधिक से अधिक स्टार्टअप देने के लिए सभी राज्य एक दूसरे से प्रतिस्पद्र्धा कर रहे हैं.
स्टार्टअप और नए उद्यमों को बढ़ावा देने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हाल में ही राज्य के बजट में ‘मुख्यमंत्री स्टार्टअप/नव उद्यम योजना’ की घोषणा की है. इस नीति के अनुसार राज्य में सभी नए उद्यमों को पंजीयन के लिए केवल स्वयं सत्यापित कागजात जमा करने होंगे. इसके 15 दिनों के भीतर सभी विभाग अस्थायी पंजीयन जारी करेंगे. इसके साथ ही राज्य का उद्योग विभाग छोटे उद्योगों को रियायती दरों पर औद्योगिक क्षेत्रों में जमीन मुहैया कराएगा.
हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव पी मित्रा ने पी.एम.ए. को बताया कि जब लोग हिमाचल प्रदेश की बात करते हैं तो केवल दवा, परिधान और पर्यटन उद्योगों की तस्वीर सामने आती है. अब लोगों में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए हमने विभिन्न योजनाएं तैयार की हैं. हम राज्य के बद्दी, बरोटोवाला, ऊना, पांवटा साहिब आदि को स्टार्टअप केंद्र के तौर पर विकसित कर रहे हैं.
स्टार्टअप को आगे बढ़ाने में उत्तीसगढ़ भी पीछे नहीं है. नक्सली समस्या से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए राज्य सरकार यहां बेरोजगार युवाओं और शिक्षित लोगों के बीच स्टार्टअप लोकप्रिय बनाने में जुटी है. राज्य सरकार नया रायपुर में एक स्टार्टअप केंद्र तैयार कर रही है और शुरूआत में इसके लिए 45 करोड़ रूपये आवंटित किए हैं. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के छत्तीसगढ़ परिषद के चेयरमैन महेंद्र अग्रवाल कहते हैं, ‘छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में स्टार्टअप के बारे में जागरूकता फैलाना आवश्यक है. रोड शो के माध्यम से हम यही करने की कोशिश कर रहे हैं.’