बिहार के दरभंगा में लगी भीषण आग; 3 लोगों की मौत
बिहार के दरभंगा में लगी भीषण आग; 3 लोगों की मौत, 1000 से ज्यादा घर स्वाहा
पटना : बिहार के दरभंगा जिले में रविवार को लगी भीषण आग में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि हजारों की संख्या में घर जलकर खाक हो गए।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक इस भीषण आग में कई गांवों के 1000 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गए जबकि कम से कम तीन लोगों की कथित रूप जलकर मौत हो गई। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। एक महीने के भीतर आग की यह तीसरी बड़ी घटना है।
बिहार सरकार ने पीड़ित परिजनों को चार लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। एक सप्ताह पहले एक कार्यक्रम के दौरान लगी आग में करीब एक दर्जन लोग मारे गए।
गत 16 अप्रैल को रोहतास जिले में एक पेट्रोल पंप में आग लग गई थी।
No comments:
Post a Comment