Yureka नोट हुआ लॉन्च, कीमत महज 13,999 रुपये

नई दिल्लीः माइक्रोमैक्स YU वेंचर ने अपना नया स्मार्टफोन यूरेका नोट लॉन्च कर दिया है. यूरेका के नए स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये होगी. ये पहला YU स्मार्टफोन होगा जो ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस फोन की बॉडी पॉलिकार्बोनेट से बनी है और मैटेलिक फेम दिए गए हैं. इसके साथ ही फिंगरप्रिंटसेंसर भी दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये सेंसर 0.5 सेकेंड में रिस्पॉन्ड करता है.
यूरेका नोट में 6 इँच का डिस्प्ले होगा जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. डिवाइस में 1.5GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम है. यूरेका नोट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. फोन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी जिसे बढ़ाया जा सकेगा. 4000mAh की दमदार बैटरी के साथ ये फोन 5.1 लॉलिपॉप ओएस पर चलेगा.
कनेक्टिविटी की बात करें 4G LTE, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी जैसे ऑप्शन से लैस है.
ये फोन लेनेवो k4 नोट, Le1S जैसे स्मार्टफोन के कड़ी टक्कर देगा.
No comments:
Post a Comment