माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किए बेहतरीन फीचर्स से लैस Canvas 6, Canvas 6 प्रो, कीमत 13,999
माइक्रोमैक्स ने अपने नए ‘Guts to Change’ इवेंट में 19 नए डिवाइस लॉन्च किए जिनमें से 15 स्मार्टफोन लॉन्च किए गए. भारत में इनमें से दो स्मार्टफोन कैनवास 6 और कैनवास 6 प्रो लॉन्च किया गया.
इस इवेंट में कंपनी ने अपना नया लोगो भी लॉन्च किया है. कैनवास 6 और 6 प्रो की कीमत 13,999 रुपये है. इस फोन के प्री ऑर्डर माइक्रोमैक्स की वेबसाइट पर कर सकते हैं.
दोनों ही स्मार्टफोन में 5.5 इंच की HD डिस्प्ले होगा जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 है. कैनवास 6 में मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है और कैनवास 6 में 2GHz ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो प्रोसेसर होगा. कैनवस 6 में 3 जीबी की रैम होगी और कैनवास 6 प्रो में 4 जीबी है. दोनों फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. इस मेटल यूनीबॉडी स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और साथ में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है. फोन को पावर देने का काम करेगी 3000mAh की बैटरी दी गई है.
इसके साथ ही माइक्रोमैक्स ने बोल्ट सुप्रीम, बोल्ट सुप्रीम 2, बोल्ट क्यू381, कैनवस स्पार्क 2+, कैनवस इवोक, कैनवस मेगा 2, कैनवस यूनाइट 4 स्मार्टफोन का भी ऐलान किया गया है.
No comments:
Post a Comment