मोटोरोला का moto g4 और moto g4 प्लस 9 जून को हो सकता है लॉन्च
नई दिल्लीः अमेरिकी कंपनी मोटोरोला मोटो g Gen 4 और मोटो g4 प्लस को लेकर अफवाहों वा बाजार गर्म हैं. हाल ही में इन दोनों हैंडसेट की तस्वीर और वीडियो लीक हुए थे और अब पता चला है कि इनमें से एक फोन 9 जून लॉन्च किया जाएगा.
Gizmochina के मुताबिक गुरुवार को एक लॉन्च इवेंट के दौरान लेनोवो के सीईओ यांग युआनक्विंग ने बताया कि मोटोरोला अपना एक स्मार्टफोन 9 जून को लॉन्च करेगी.
आपको बता दें कि लेनोवो ने 2014 में मोटोरोला को गूगल से खरीदा था. हालांकि सीईओ ने इस फोन के नाम या फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.
हाल ही में मोटो g Gen4 के प्रोटोटाइप का वीडियो सामने आया था. इस फोन की तस्वीर भी लीक हुई थी. लीक हुई तस्वीर में मोटो g4 प्लस में होम बटन पर नजर आ रहा है जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर इंडिग्रेटेड होने की उम्मीद है. तस्वीर में इस हैंडसेट के स्पीकर ग्रिल, फ्रंट कैमरा, रियर कैमरा नज़र आ रहे हैं.
पहले की तरह कंपनी का लोगो प्रियर कैमरे के नीचे मौजूद है.
यूट्यूब पर मोटो g Gen4 के प्रोटोटाइप का वीडियो में इस फोन पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं नजर आ रहा है. हालांकि इस वीडियो को बाद में हटा लिया गया.
उम्मीद है कि ये फोन मार्केट के कंपीटिशन को देखते हुए फिंगरप्रिंट सेंसर से लीक होगा वहीं ये फोन बाकी g सीरीज स्मार्टफोन से तुलना में बड़ा होगा.
No comments:
Post a Comment