LG ने भारत में लॉन्च की K सीरीज, कम कीमत के साथ K7 और K10 लॉन्च
नई दिल्लीः LG ने आज भारत में अपनी अफोर्डेबल स्मार्टफोन K सीरीज के दो स्मार्टफोन K7 और K10 लॉन्च किया. दोनों ही स्मार्टफोन बजट रेंज की कीमत में आते हैं K7 की कीमत 9500 है तो वहीं K10 की कीमत 13,500 रुपये है. इन स्मार्टफोन की डिजाइन पर खास ध्यान दिया गया है. इन स्मार्टफोन को ग्लॉसी फिनिश बॉडी दी गई है और इनमें 2D कर्व्ड ग्लास हैं.
कंपनी का कहना है कि इस फोन को कम कीमत के बावजूद प्रीमियम लुक दिया गया है. ये फोन आज से ही बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
LG K10 में 5.3-इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है. बेहतर डिसप्ले के लिए इसे 2.5D कर्व्ड डिसप्ले से लैस है. फोन में 1.2 GHz स्नैपड्रैगन 410 क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही एड्रीनो 306 जीपीयू दिया गया है. K10 में और 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी है मैमोरी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट से 32 जीबी तक कर सकते हैं. K10 में 13 मेगापिक्सल का रीयर और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है.
LG K10 में 5.3-इंच की स्क्रीन दी गई है जिसकी रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है और यह कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है. बेहतर डिसप्ले के लिए इसे 2.5D कर्व्ड डिसप्ले से लैस है. फोन में 1.2 GHz स्नैपड्रैगन 410 क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही एड्रीनो 306 जीपीयू दिया गया है. K10 में और 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी है मैमोरी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट से 32 जीबी तक कर सकते हैं. K10 में 13 मेगापिक्सल का रीयर और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है.
एंडरॉयड ओएस 5.1 लॉलीपॉप वाला ये फोन डुअल सिम है और 2,300mAh की बैटरी से लैस है.
LG K7 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5 इंच का डिसप्ले है जिसकी रेजल्यूशन 480×854 पिक्सल है. फोन में 1.1GHz क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 चिपसेट प्रोसेसर है.
LG K7 में 1.5 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोन में फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है.
कनेक्टिविटी के ऑप्शन की बात करें तो LG K7 में 4G, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस दिए गए हैं और 2125mAh की बैटरी दी गई है.
No comments:
Post a Comment