Thursday, April 14, 2016

मेजू ने लॉन्च किया मेजू प्रो 6 स्मार्टफोन, 21MP कैमरा से है लैस

मेजू ने लॉन्च किया मेजू प्रो 6 स्मार्टफोन, 21MP कैमरा से है लैस

चीनी की बड़ी कंपनी ने मेजू ने अपना सबसे शानदार स्मार्टफोन मेजू प्रो6 लॉन्च कर दिया है. मेजू 6प्रो मेटल यूनिबॉडी डिजाइन से बना है. इस फोन में मीडियाटेक हेलियो X25 चिपसेट प्रोसेसर है. ये फोन काफी कुछ मेजू प्रो5 की तरह ही है. लेकिन इसमें होमबटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंडिग्रेट है. हेम बटन का ये फीचर आईफोन से लिया गया है.
मेजू6 प्रो में आईफोन6S में इस्तेमाल किए गए 3D टच की तरह ही ‘3D प्रेस’ का फीचर दिया गया है. इस फोन में Cirrus लॉजिक स्मार्टचिप दी गई है जो ऑडियो के बेहतर बनाता है.
कीमत- मेजू 6 प्रो के 32 जीबी वैरिएँट की कीमत 2499 युआन ( लगभग 25300 रुपये) और 64 जीबी वैरिएंट की कीमत 2799 युआन (लगभग 28300 रुपये) होगी.
इस फोन में 5.2 इंच की डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल होगी और ये 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आएगा. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.5GHz मीडियाटेक हेलियो x25 डेकाकोर प्रोसेसर दिया गया है. मेजू 6 प्रो में 4 जीबी की दमदार रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी है. कैमरे की बात करें तो इस फोन में आटोफोकस -डुअल टोन से लैस 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.
मेजू प्रो 6 में 2,560mAh की बैटरी है जो क्विक चार्जिंग सपोर्टिव है. कंपनी का दावा है कि ये फोन महज कुछ सेकेंड में 60 फीसदी तक चार्ज हो जाएंगे.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में डुअल सिम स्लॉट, 4G, VoLTE सपोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे ऑप्शन हैं. ये फोन मार्शमैलो 6.0 बेस्ड मेजू के फ्लाईम ओएस पर काम करेगा.

No comments:

Post a Comment