राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ताकत का वायरल सच
सोशल मीडिया पर इनदिनों राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस मैसेज में आरएसएस और उससे जुड़े राजनीतिक संगठनों के जरिए आरएसएस की ताकत बताई जा रही है. ताकत बताने के लिए कई आंकड़े पेश किए गए हैं.
फेसबुक से लेकर वाट्सएप तक धीरे-धीरे ये मैसेज सबके पास पहुंच रहा है. जिसके जरिए आरएसएस का कद और उसकी ताकत बताई जा रही है. आरएसएस की शाखाओं से लेकर विद्यार्थी तक और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं से लेकर बीजेपी सदस्यों की संख्या तक कुल 16 दावें किए गए हैं. मैसेज के आखिर में लिखा है बस इतना सा है आरएसएस. हम बारी-बारी हर दावा और उस दावे का सच आपको बताएंगे.
मैसेज में सबसे पहला दावा है कि आरएसएस की कुल 60 हजार शाखाएं लगती हैं. दूसरा दावा है कि आरएसएस में करीब 60 लाख स्वंयसेवक हैं. एबीपी न्यूज की पड़ताल में पहले दोनों दावे सच साबित हुए हैं देश भर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 60 हजार शाखाएं लगती हैं और 60 लाख स्वंयसेवक हैं.
अगला दावा है कि देश भर में करीब 30 हजार विद्यामंदिर हैं, 3 लाख आचार्य हैं और स्कूलों में 50 लाख विद्यार्थी पढ़ते हैं. पड़ताल में पता चला कि आरएसएस की तरफ से संचालित देश में 30 हजार नहीं 24 हजार 414 विद्यामंदिर हैं. आचार्यों की संख्या करीब एक लाख 46 हजार 643 हैं. विद्यार्थियों की संख्या 50 लाख नहीं करीब साढ़े चौतींस लाख है.
मैसेज में आगे लिखा है कि 90 लाख बीएमएस के सदस्य हैं और 50 लाख एबीवीपी के कार्यकर्ता जबकि 20 लाख भारतीय किसान संघ के सदस्य हैं. एबीपी न्यूज की पड़ताल में सामने आया कि भारतीय मजदूर संघ यानि बीएमएस में 90 लाख से ज्यादा 2 करोड़ सदस्य हैं और एबीवीपी के 50 लाख नहीं 27 लाख कार्यकर्ता हैं. हालांकि ये दावा बिल्कुल सही है कि भारतीय किसान संघ के 20 लाख सदस्य हैं.
दावों की ये लिस्ट आगे बढ़ती है तो बीजेपी का नाम दिखाई पड़ता है अगला दावा है कि बीजेपी के 10 करोड़ सदस्य हैं और पूर्व सैनिक परिषद में एक लाख सद्स्य हैं. बीजेपी के 10 करोड़ सदस्यों का दावा सच है. इसी तरह पूर्व सैनिक परिषद में एक लाख सदस्यों का दावा सच्चा है.
अब बात मैसेज में किए आखिरी चार दावों की. जिसमें लिखा है कि 7 लाख विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य हैं. 13 राज्यों में सरकारें हैं, 283 सांसद हैं और 500 विधायक भी हैं.
7 लाख विहिप और बजरंग दल के सदस्यों का दावा सच है.13 राज्यों में सरकार का दावा भी सच्चा है. ये भी सच है बीजेपी के 500 विधायक हैं. हालांकि बीजेपी के 283 नहीं 328 सांसंद हैं जिसमें 281 लोकसभा में और 47 राज्यसभा में हैं. मैसेज में किए गए ज्यादातर दावे या तो सही हैं या सच के काफी करीब हैं. इसलिए हमारी पड़ताल में वायरल हो रहा ये मैसेज सच साबित हुआ है.
No comments:
Post a Comment