Thursday, January 28, 2016

3GB रैम के साथ Panasonic ईल्यूगा टर्बो हुआ लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये

3GB रैम के साथ Panasonic ईल्यूगा टर्बो हुआ लॉन्च, कीमत 10,999 रुपये

पैनासोनिक ने अपना ईल्यूगा टर्बो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. इसकी कीमत 10,999 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर मिलेगा. इसके लिए प्री-रजिस्ट्रेशन 22 जनवरी से ही शुरू हो गए हैं और बिक्री 27 जनवरी से शुरू होगी.
पैनासोनिक ईल्यूगा टर्बो में 5 इंच का डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है. यह डुअल-सिम स्मार्टफोन भारत में इस्तेमाल किए जा रहे 4G एलटीई नेटवर्क को सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन में 1.5GHz 64-बिट ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है. इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है.
ईल्यूगा टर्बो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा. इसमें 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश मौजूद है. रियर कैमरे से यूज़र 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे. सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है.
स्मार्टफोन में 4G, वाई-फाई हॉट स्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं. इसकी बैटरी 2350 एमएएच की है. यह मरीन ब्लू, शैंपेन गोल्ड और रोज़ गोल्ड रंग में मिलेगा.

No comments:

Post a Comment