swipe ने लॉन्च किया बेहद कम कीमत के साथ स्मार्टफोन, कीमत 5,999

नई दिल्लीः swipe स्मार्टफोन मेकर ने नया स्मार्टफोन Virtue लॉन्च किया है. swipe Virtue की कीमत कंपनी ने 5,999 रुपये रखी है और यह ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील पर मिलेगा.
swipe Virtue एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा. एक डुअल-सिम हैंडसेट है. इसमें 5 इंच का HD डिस्प्ले है जिसकी रिज़ॉल्यूशन 720×1280 है. हैंडसेट में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम होगा. इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
swipe Virtue में कंपनी ने 2500mAhहै कनेक्टिविटी फ़ीचर में 3जी, जीपीआरएस/ एज, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और जीपीएस/ ए-जीपीएस शामिल हैं.
No comments:
Post a Comment