Thursday, January 28, 2016

iberry ने लॉन्च किया लेनोवो K4 नोट को टक्कर देने वाला Auxus Stunner, कीमत 14,990

iberry ने लॉन्च किया लेनोवो K4 नोट को टक्कर देने वाला Auxus Stunner, कीमत 14,990

आईबेरी ने अपने ऑक्सस स्मार्टफोन सीरीज़ का नया हैंडसेट ऑक्सस stunner लॉन्च किया. जिसकी कीमत 14,990 रुपये है. लेनोवो k4 नोट की तरह ही इस फोन के साथ भी VR बंडल लॉन्च किया गया है. यह स्मार्टफोन भारत में बुधवार से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट ebay इंडिया पर सीमित समय के लिए उपलब्ध है. लॉन्च के दिन हैंडसेट को खरीदने पर यूज़र को 7,990 रुपये का ऑक्सस आईवाच स्मार्टवाच जीतने का मौका मिलेगा.
आईबेरी ऑक्सस स्टनर स्मार्टफोन के साथ एक वर्चुअल रियालिटी हेडसेटइस VR मिलेगा जिसकी मदद से 360 डिग्री एंगल में 3D पिक्चर देख सकेंगे.
ऑक्सस स्टनर में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है. डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है. प्रोसेसर की बात करें तो यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक से लैस है. और 3 जीबी रैम के साथ आएगा. इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.
एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. दोनों ही कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी हैं. इस फोन में 3000mAh च की बैटरी जो क्विक चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है. ऑक्सस स्टनर 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ आता है. अन्य कनेक्टिविटी फ़ीचर में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीआरएस/ एज, 3G, जीपीएस/ ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं.

No comments:

Post a Comment