नोकिया के अपकमिंग स्मार्टफोन की तस्वीर हुई लीक, मेटल बॉडी से होगा लैस.

नई दिल्लीः नोकिया के अपकमिंग स्मार्टफोन की चर्चा जोरों पर है आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट-नोकिया के अधिग्रहण के बाद कंपनी दिसंबर 2015 तक नोकिया ब्रांड से कोई स्मार्टफोन नहीं बना सकती थी और अब जब ये वक्त खत्म हो चुका है तो नोकिया अपने नए फ्लैगशिप पर काम कर रही है और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक नोकिया अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है.
इस अपकमिंग स्मार्टफोन की तस्वीर चीनी सोशल मीडिया वीबो पर लीक हो चुकी है. इस तस्वीर में हैंडसेट का बैक, फ्रंट और साइड वाला हिस्सा दिख रहा है. कंपनी का लोगो बैकपैनल के बीच में है. वॉल्यूम और पावर बटन दायीं तरफ हैं. साइड में वॉल्यूम बटन और सिम स्लॉट नजर आ रहा है.

खास बात ये है कि पहले जो नोकिया हैंडसेट जिसे c1 बताया जा रहा था उससे ये फोन बिलकुल नहीं मिलता है. कौन सी तस्वीर सहीं है या ये कोई और स्मार्टफोन होगा कंपनी का इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.
पिछली रिपोट्स के मुताबिक एक वेरिएंट में 5 इंच का डिस्प्ले होगा जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल होगा. दूसरे वैरिएंट में 5.5 इंच का डिस्प्ले होगा. 5 इंच डिस्प्ले वाला नोकिया C1 2 जीबी रैम और 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. बड़ा वाला वेरिएंट 3 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज से लैस होगा. इसमें 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा.
पुरानी रिपोर्ट में इस हैंडसेट के दो वेरिएंट लॉन्च किए जाने के कयास लगाए थे जो अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस होंगे. एक रेंडर इमेज को सार्वजनिक किया गया था जिसमें सामने की तरफ दिख रहा हैंडसेट एंड्रॉयड से लैस है और बैकग्राउंड वाले डिवाइस विंडोज 10 मोबाइल से. जिस टिप्सटर ने इस तस्वीर को लीक किया, उसका दावा है कि यह हैंडसेट दोनों ओएस के साथ आएगा.
No comments:
Post a Comment