Tuesday, January 26, 2016

LeTv को महज 5 दिन में मिले 300,000 से ज्रयादा जिस्ट्रेशन

LeEco(LeTv) चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने 20 जनवरी को अपने दो स्मार्टफोन Le मैक्स, Le1s लॉन्च किए थे. Le1s स्मार्टफोन को एक्सलुसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा. 5 दिन के भीतर इस स्मार्टफोन के लिए 300,000 रजिस्ट्रेशन किए गए हैं. 10,000 की कीमत में ये पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसके लिए इतने ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए गए हैं.
Le 1s के 32 जीबी मॉडल की कीमत 10,999 रुपये होगी.
कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो मिरर सरफेस फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा.कंपनी ने इस स्मार्टफोन में पेटेंट कराई हुयी LeTouch टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. Le1s फिंगरप्रिंट सेंसर सिर्फ 0.15 सेकंड में पहचान कर लेता है और 99.3 प्रतिशत तक यह सही आइडेंटिफिकेशन करता है. इसके आलावा यह फोन को अनलॉक करने के लिए 360 डिग्री तक टच सुविधा देता है. इसमें पांच तरह का फिंगरप्रिंट्स ऑप्शन मिलेगा.
यह फिंगरप्रिंट सेंसर रियर पैनल पर दिया गया है और यह एंटी स्क्रैच से लैस होगा. बाकी स्मार्टफोन्स की तरह इसके सेंसर की हार्डनेस 3H ना होकर 6H है जो इसके परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है. इसके सेंसर का इस्तेमाल आप खुद को देखने के लिए भी कर सकते हैं. Le 1s पहले से इनबिल्ट प्राइवेसी सिक्योरिटी के साथ आएगा.
आइये जानते हैं इनके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स –
इस स्मार्टफोन की पूरी बॉडी मेटल से बनी है.
इसका डिस्प्ले 5.5 इंच HD, जिसका रेजोलूशन 1920 x1080 पिक्सल्स है.
Le 1s एंड्राइड 5.0 पर काम करता है.
इसमें MediaTek’s Helio X10 Turbo ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.
इसमें 3GB की रैम दी गयी है.
कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का क्विक ऑटोफोकस रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
फोन में 32GB की इनबिल्ट मेमोरी दी गयी है.
यह स्मार्टफोन 3,000mAh की दमदार बैटरी से लैस है.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को सिल्वर और गोल्ड कलर में अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया था.

No comments:

Post a Comment