mi5 होगा 4 वैरिएंट में लॉन्च, कीमत का हुआ खुलासा
शाओमी के को-फाउंडर ने कल ही कंपनी के नए फ्लैगशिप mi5 की लॉन्च तारीख को लेकर खुलासा किया था और अब शाओमी भारत के हेड मनु जैन ने भी इस खबर पर मुहर लगा दी है. 24 फरवरी को इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा. खबर है कि ये स्मार्टफोन चार वैरिएंट में आ सकता है. GizmoChina की रिपोर्ट के मुताबिक mi5 मेटल बॉडी और 2.5D कर्व्ड ग्लास वैरिएंट के साथ लॉन्च होगा. इन दोनों के अपने दो अलग वैरिएंट वहीं इसमें 3जीबी रैम और 4जीबी रैम के आधार पर होंगे.
शाओमी mi5 में एक मॉडल 3जीबी रैम के साथ होगा जिसमें 32जीबी इंटरनल मैमोरी होगी. इस फोन कीमत 2,199 CYN होगी जो (लगभग 22,999रुपए ) होगा. वहीं इसमें दूसरा मॉडल 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ होगा. इस मॉडल की कीमत 2,599 यूआन जो लगभग 26,999 रुपए के बराबर हो सकती है.
mi5 का तीसरा वर्जन कर्व्ड डिस्प्ले वाला और 4GB रैम से लैस हो सकता है वहीं चौथा मॉडल 4जीबी रैम और 64 जीबी मैमोरी के साथ आएगा. इस फोन की कीमत 28,999 रुपए तक हो सकती है और दूसरे की 30,000 के आस-पास हो सकती है.
रिपोर्टस के मुताबिक Mi5 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 6 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हो सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 4GB रैम होगी और यह 16GB और 64GB वैरियंट्स में मिलेगा. लीक के मुताबिक फोन में 3030 mAh की बैट्री होगी और फोन 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड MIUI7 पर काम करेगी.
फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर टेक्नलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. आपको बता दें कि यह खास फीचर Mi5 में कैसे काम करेगा इसपर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर टेक्नलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. आपको बता दें कि यह खास फीचर Mi5 में कैसे काम करेगा इसपर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
No comments:
Post a Comment