Wednesday, January 27, 2016

LEAKED: vivo X6S प्लस होगा 4GB रैम, 16MP का कैमरा


LEAKED: vivo X6S प्लस होगा 4GB रैम, 16MP का कैमरा
नई दिल्लीः चाइनीज स्मार्टफोन मेकर vivo के नए स्मार्टफोन vivo X6S प्लस को चीन की वेब साइट teena पर लिस्ट किया गया है. इस लिस्टिंग में इस स्ममार्टफोन के ,स्पेसिफिकेशन और तस्वीर भी सामने आई है. लिस्टिंग के मुताबिक vivo X6S प्लस में 5.7 इंच का फुलHD डिस्प्ले होगा. इस फोन में 1.8GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा साथ ही 4जीबी की दमदार रैम होगी. वहीं इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इस फोन में 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है.
कैमरा फीचर की बात करें तो इसमें 16 मोगापिक्सल कैमरा होगा. जिसके साथ LED फ्लैश भी होगा, वहीं 8 मेगापिक्सलप का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी होगा. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G, वाई-फाई , ब्लूटूथ , जीपीआरएस जैसे ऑप्शन होंगे.

आपको बता दें कि वीवो ने इससे पहले भी भारत में X6, X6प्लस को पिछले महीने नवंबर में लॉन्च किया था.

No comments:

Post a Comment