Wednesday, January 27, 2016

Asus ने भारत में लॉन्च किया शानदार कैमरा स्मार्टफोन ZenFone Zoom



Asus ने भारत में लॉन्च किया शानदार कैमरा स्मार्टफोन ZenFone Zoom
नई दिल्लीः आसुस ने अपना नया स्मार्टफोन ZenFone Zoom आज भारत में लॉन्च किया गया. फोटोग्राफी के लिए बनाये गए इस स्मार्टफोन को कंपनी ताइवान में लॉन्च किया जा चुका है. इसकी कीमत 37,999 रुपये होगी वहीं इसे ZenFlash बंडल के साथ खरीदने पर इसकी कीमत 39,999 रुपये होगी.

कंपनी ने इसे CES2015 में सबसे पहले लॉन्च किया था.
आइये जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स –
इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल) डिस्प्ले है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 का प्रोटेक्शन दिया गया है.
इसके 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में 2.3GHz का क्वाड कोर इंटल एटम Z3580 प्रोसेसर और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में 2.5GHZ क्वाड कोर इंटल एटम Z3590 प्रोसेसर लगा है.
इसके रियर बैक पैनल में फॉक्स लेदर का इस्तेमाल किया गया है.
यह एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर बेस्ड है.
कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इसके रियर कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, लेज़र ऑटो फोकस और डुअल कलर रियल टोन फ्लैश मौजूद है. इसके साथ साथ इसमें 3X का ऑप्टिकल जूम भी दिया गया है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में GPRS/ एज, ब्लूटूथ, 3G, 4G, वाई फाई और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर मौजूद हैं.
इसमें 3000mAh की बैटरी लगी है और इसके आलावा इसमें एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी, एंबियंट लाइट, गायरोस्कोप और डिजिटल कंपास भी दिया गया है.
यह स्मार्टफोन ग्लेसियर व्हाइट और मिट्योराइट ब्लैक कलर के साथ आएगा.
कनेक्टिविटी के लिहाज से यह 4G LTE, वाई-फाई 820, ब्लूटूथ 4.1 और Type-C यूसीबी पोर्ट को सपोर्ट करे.

No comments:

Post a Comment