Conform: 24 फरवरी को लॉन्च होगा Xiaomi का सबसे शानदार फ्लैगशिप mi5

इसके अलावा स्मार्टफोन में 4GB रैम होगी और यह 16GB और 64GB वैरियंट्स में मिलेगा.
नई दिल्लीः mi5 के लॉन्च को लेकर जोरदार चर्चाओं के बीच शाओमी के mi5 लॉन्च की तारीख का ऐलान खुद शाओमी के को-फाउंडर लिवाव जियांग ने दिया है और बताया है कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट से लैस यह फ्लैगशिप mi5 24 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा.
शाओमी के को-फाउंडर और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट लिवाव जियांग ने शुक्रवार को अपने वीबो अकाउंट पर लॉन्च की तारीख का खुलासा किया. शाओमी mi5 के बारे में और जानकारी मंगलवार को कंपनी के miui फोरम में दी जाएगी.
हालिया लीक हुई फोटो में इस स्मार्टफोन का फ्रंट और बैक हिस्सा दिखाया गया था . इसके फ्रंट हिस्से पर 2.5 D ग्लास और बैक Mi Note जैसा होने का अंदेशा है. इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट रीडर होने की उम्मीद भी है.
इसकी डिज़ाइन शाओमी के बाकी स्मार्टफोन्स से एकदम अलग होगी. इसके पिछले हिस्से पर ड्यूल LED फ़्लैश के साथ रियर कैमरा होगा. लेकिन कैमरे के लिए OIS या लेज़र फोकस सिस्टम मिलने की उम्मीद नहीं है.
हालिया लीक हुई फोटो में इस स्मार्टफोन का फ्रंट और बैक हिस्सा दिखाया गया था . इसके फ्रंट हिस्से पर 2.5 D ग्लास और बैक Mi Note जैसा होने का अंदेशा है. इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट रीडर होने की उम्मीद भी है.
इसकी डिज़ाइन शाओमी के बाकी स्मार्टफोन्स से एकदम अलग होगी. इसके पिछले हिस्से पर ड्यूल LED फ़्लैश के साथ रियर कैमरा होगा. लेकिन कैमरे के लिए OIS या लेज़र फोकस सिस्टम मिलने की उम्मीद नहीं है.
वीडियो में हमें इस स्मार्टफोन का डेमो देखने को मिल रहा है. यह Mi 5 से जुड़ा हुआ अब तक का पहला वीडियो है. पिछली रिपोर्टस के मुताबिक Mi5 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 6 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हो सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन में 4GB रैम होगी और यह 16GB और 64GB वैरियंट्स में मिलेगा. लीक के मुताबिक फोन में 3030 mAh की बैट्री होगी और फोन 5.1.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड MIUI7 पर काम करेगी.
फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर टेक्नलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. आपको बता दें कि यह खास फीचर Mi5 में कैसे काम करेगा इसपर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
No comments:
Post a Comment