लेनोवो ने लॉन्च किया vibe x3,21MP कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे कैमरे से है लैस
लेनोवो ने आखिरकार अपना नया फ्लैगशिप vibe x3 आज भारत में लॉन्च कर दिया. ये स्मार्टफोन अभी चीन में लॉन्च किया गया है. इस फोन के तीन वैरिएंट होंगे. इसकी कीमत . 19,999 रुपये है. गुरुवार दोपहर दो बजे से एमेजॉन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने चीन में लेनेवो वाइब x3 के दो वेरिएंट पेश किए.
इस स्मार्टफोन को पिछले साल नवंबर में ही चीन के बाजारों में लॉन्च किया गया था.
लेनेवो वाइब X3 में स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी का रैम होगा, और 5.5 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसकी रिजॉल्यूशन (1080×1920 पिक्सल होगी. कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. रियर कैमरे के नीचे फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है.
इस नए लेनोवो स्मार्टफोन में रियर कैमरे के ठीक नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसमें हेक्सैा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट है.
इसमें एक और गौर करने वाला फीचर दिखाई दे रहा है जो डुअल फ्रंट स्पीकर के साथ ग्रिल डिजाइन है. इसमें इंडिविजुअल मशीन-होल डिजाइन है जो डॉली ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ आता है. वाइब X3 में 3600mAh की बैटरी है तो वहीं यूथ वैरिएंट में 3400mAh की बैटरी है.
No comments:
Post a Comment