एडवेंचर राइड के लिए हो जाइए तैयार, आने वाली है रॉयल एनफील्ड की हिमालयन मोटरसाइकिल...
युवाओं के दिलों की धड़कन
रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल हिमालयन जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। कंपनी ने हिमालयन
मोटरसाइकिल को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसका लंबे वक्त से इंतजार हो रहा था। रॉयल एनफील्ड हिमालयन को ‘परपज-बिल्ड फॉर एडवेंचर’ टैगलाइन के साथ वेबसाइट पर दिखाया गया है। उम्मीद है कि इसे 2 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। हिमालयन देश की पहली 400सीसी एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी। अभी तक इस सेगमेंट की कोई बाइक यहां मौजूद नहीं थी। इसकी कीमत 1.50 लाख रुपए के करीब हो सकती है।
कंपनी ने वेबसाइट पर तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से हिमालयन की ऑफ रोडिंग काबिलियत को काफी अच्छे से दिखाया है। वेबसाइट पर बाइक की ऑफ रोडिंग क्षमताओं को बताने वाले वीडियो के एक हिस्से को ‘सीएस संतोष टेस्ट’ नाम दिया गया है। अगर आप इस नाम से वाकिफ नहीं हैं तो हम आपको बता दें कि सीएस संतोष देश के बाइक रैली राइडर्स हैं। वे पहले भारतीय हैं, जिन्होंने पिछले साल दुनिया की सबसे मुश्किल और लंबी डकार रैली को पूरा किया था।
तस्वीरों में देखिए रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल हिमालयन
ROYAL ENFIELD HIMALAYAN
वीडियो में बताया गया है कि इस बाइक में रॉयल एनफील्ड का नया एलएस-400 इंजन लगाया गया है, जो 25बीएचपी की शानदार ताकत देगा। यह ओवरहैडकैम इंजन होगा। इस इंजन की ताकत मौजूदा 350सीसी रेंज से ज्यादा और 500सीसी रेंज से थोड़ी सी कम है। फ्यूल टैंक 15 लीटर का होगा। रॉयल एनफील्ड हिमालयन को एक भरोसेमंद और टिकाऊ मशीन के तौर पर तैयार किया गया है। इसे ज्यादा रखरखाव की जरूरत नहीं होगी। इसकी दो सर्विसों के बीच 10 हजार किमी का अंतराल होगा। वहीं स्पार्क प्लग को 25 हजार किमी के बाद ही बदलने की जरूरत होगी। इसमें दिया गया एयरकूल्ड सिस्टम इंजन के सही तापमान को बनाए रखेगा ताकि बाइक की परफॉर्मेंस पर कोई असर न पड़े।
No comments:
Post a Comment