Republic Day Sale : अमेजन, फ्लिपकार्ट, बिग बाजार पर भारी डिस्काउंट
नई दिल्ली: न्यू ईयर और क्रिसमस सेल के बाद अब गणतंत्र दिवस ( रिपब्लिक-डे) पर ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनियों ने डिस्काउंट सेल शुरू कर दी है. 21 से 23 जनवरी तक चलने वाली अमेजन की सेल, ‘ग्रेट इंडियन सेल’ के नाम से शुरू हुई है. फ्लिपकार्ट की सेल 20 से 22 जनवरी तक ‘रिपब्लिक डे सेल’ के नाम से चल रही है जो आज रात 12 बजे तक रहेगी. वहीं शॉपिंग रिटेल स्टोर बिग बाजार रिपब्लिक डे पर ‘साल के सबसे सस्ते दिन’ के नाम से 4 दिन की सेल लेकर आ रहा है.
सबसे पहले बात करें फ्लिपकार्ट के रिपब्लिक डे सेल की तो इसमें जिसमें स्मार्टफोन से लेकर कपड़े और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामानों में छूट दी जा रही है. इसके अलावा HDFC क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले कस्टमर्स को 7.5 फीसदी कैशबैक भी दिया जाएगा. हालांकि यह कैशबैक 4,999 रुपये से ज्यादा की शॉपिंग पर ही मिलेगा और मैक्सिमम कैशबैक 1750 रुपये है.
यही नहीं गूगल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन ‘Nexus 6P’ पर 3,500 रुपये की छूट मिल रही है. साथ ही साथ ही 20,000 तक की छूट आपको एक्सेंज ऑफर तके तहत मिलेगी. इसके अलावा मोटोरोला के फ्लैगशिप ‘Moto X Style’, ‘Moto X Play’, ‘Moto G’, ‘Moto E’ और हाल में लॉन्च हुए ‘Moto G Turbo’ पर भी 3,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
इस बार फ्लिपकार्ट ने यह सेल सिर्फ एप तक ही सीमित नहीं रखी है बल्कि इस बार मोबाइल वेब और कंप्यूटर से भी खरीदारी की जा सकती है. साथ ही कई स्मार्टफोन पर 15,000 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. यह सेल 20 जनवरी से शुरू होकर आज रात 12 बजे तक ही है.
अब बात अमेजन की ‘ग्रेट इंडियन सेल’ की. अमेजन ने ग्राहकों के लिए 21 जनवरी की मध्य रात से 23 जनवरी तक की 72 घंटे की मैराथन डील शुरू की है जिसमें 40 इंटरनेशनल ब्रांड पर 35 फीसदी तक की छूट दे रही है. इसके साथ ही इस सेल के तहत आपको सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के द्वारा खरीदारी करने पर अमेज़न ऐप पर 15% और अमेज़न वेब साइट पर 10% का अतिरिक्त कैश बैक मिलेगा.
Lenovo Fab Plus
अमेजन की इस सेल में लेनेवो ‘फैब प्लस’ डिवाइस पर खास डिस्काउंट दिया गया है. लेनोवो ने पिछले साल ‘फैब प्लस’ को भारतीय बाजार में 20,000 रुपए में लॉन्च किया था. अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में इस फोन को 14,999 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं ‘One plus x 16 gb’ पर 2000 का डिस्काउंट है. इसके अलावा कैमरे पर 30 % का डिस्काउंट, हेडफोन पर 50% तक का डिस्काउंट और होम- किचन प्रोडक्ट्स पर 70% तक का डिस्काउंट है.
बिग बाजार भी रिपब्लिक डे के मौके पर एक बार फिर अपना सबसे सस्ते 4 दिन की सेल लेकर आया है. 23 से 26 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के दौरान फूड, घरेलू सामान, इलेक्ट्राॅनिक्स, फैशन अपरेल्स, फुटवियर, खिलौने, लगेज, किचनवेयर, होम डेकोर एवं कई अन्य श्रेणियों में शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं.
No comments:
Post a Comment