Wednesday, January 27, 2016

Digital India: गूगल ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर फ्री हाई स्पीड वाई-फाई का किया ऐलान

Digital India: गूगल ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर फ्री हाई स्पीड वाई-फाई का किया ऐलान
नई दिल्लीः सितंबर में गूगल ने घोषणा की थी कि वह भारत में 400 रेलवे स्टेशनों पर हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस शुरू करेगा जिसके लिए गूगल ने रेलेटेल कारपोरेशन से भी साझेदारी की थी. वहीं इस साझेदारी के तहत आज मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वाईफाई सर्विस शुरू हो गई है.
मुंबई सेंट्रल पहला रेलवे स्टेशन है जहां गूगल ने हाई-स्पीड वाईफाई सर्विस शुरू की है. अब मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्री गूगल वाईफाई सर्विस का आनंद ले पाएंगे. 24 घंटे में शुरूआत के 60 मिनट के लिए वाईफाई सर्विस आपको बेहद तेज स्पीड के साथ मिलेगी.वहीं इसके बाद  स्पीड थोड़ी कम हो सकती है.
गूगल ने यह जानकारी पहले दी गई थी कि भारत में रेलवे स्टेशनों पर साधारण इंटरनेट सर्विस के बजाय हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी.
हाल ही में सुंदर पिचाई ने भारत दौरे के दौरान घोषणा की थी कि कंपनी की योजना भारत में कनेक्टिविटी को और बढ़ाना है. जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया मुहिम का एक हिस्सा होगा. साथ ही पिचाई ने यह भी घोषणा की थी कि गूगल भारत में 2016 तक 100 रेलवे स्टेशनों पर हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराएगा. इसे अगले साल बढ़ाकर 400 स्टेशनों पर मुहैया कराया जाएगा.

No comments:

Post a Comment