Saturday, February 20, 2016

इन सस्ते शायरों कि ये 10 शायरियां आपको ट्रक और बस के पीछे ही पढ़ने को मिलेंगी

हम सब ने कभी न कभी हाई-वे पर सफ़र ज़रूर किया होगा. तेज रफ़्तार पर चलती गाड़ियां, हरियाली और सड़क के किनारे बने ढाबे हमेशा से ही हमें उत्साहित करते हैं. लेकिन इस सफ़र में जो सबसे मज़ेदार होता है वो है ट्रकों का कारवां, और उनके पीछे लिखे सस्ते शायरों की शायरियां. तो चलिए एक बार फ़िर आपको सफ़र पर ले कर चलते हैं जहां ट्रकों के पीछे लिखी शायरियां आपके दिन को और इस सफ़र को मज़ेदार बना देंगी.

1. पहाड़ो की नागिन किसको डसने निकली है?

2. मुंह काला या होंठ लाल भाई!

3. वाह! शाबाश ज्ञानी बाबा.

4. मरने के लिए दुश्मनों की क्या ज़रूरत.

5. संजय भाई, ये सिर्फ़ आपकी नहीं सब की परेशानी है.

6. ये सच में परेशान है.

7. सही बात है.

8. इससे बुरी बद्दुआ कोई और नहीं हो सकती.

Source: holidify

 

9. अब कोई हॉर्न बजा कर दिखाओ.

Source: viralstories

10. बॉयफ्रेंड को भईया कहना वैसे भी मना है.

Source: indianroots
Image Source: bhaskar
Feature Image Source: khaskhabar

No comments:

Post a Comment