Saturday, February 20, 2016

ये 25 ऐतिहासिक विज्ञापन देख कर आपको पापा-नाना-दादा के समय की याद आ जाएगी

बॉलीवुड के सितारे आज से नहीं बल्कि लंबे समय से बड़े-बड़े ब्रैंड्स का प्रचार करते आ रहे हैं. वैसे भी लोग अगर किसी सैलेब्रिटी के फैन हैं तो वो उसी ब्रैंड की चीज़ों का प्रयोग अपनी रोजमार्रा के जीवन में करेंगे, जिन्हें उनका पसंदीदा हीरो या हीरोइन यूज़ करता है. और वैसे भी आज एक सच्चा फैन तो वही है जो अपने पसंदीदा सेलेब्स की पसंद की चीज़ों का प्रोयग करे. खैर हम बात करते हैं उन पलों की जिन्हें हमने बचपन में जिया है... याद है न, वो समय जब समाचर पत्रों, पत्रिकाओं और दूरदर्शन (टीवी) पर हमारे सितारे किसी विज्ञापन को बेचते दिखाई देते थे. भले ही आपके चहते सितारे आज बूढ़े हो चले हो, लेकिन उनके यादगार विज्ञापनों से जुड़ी ये तस्वीरें आपकी यादों को ताज़ा कर देंगी. यकीन मानिये आप इन्हें देखने के बाद ये ज़रूर महसूस करेंगे कि हम कितने उम्र दराज़ हो चुके हैं! 

1. उस दौरान अक्षय कुमार ही वो हंक थे, जिनके हाथ में सिगरेट कुछ ज़्यादा ही कूल लगती थी.



Source: viralcrow

2. इस VHS प्लेयर को आप आज भी याद करते होंगे!



Source: tumblr

3. सचिन तेंदुलकर और 'red hot teen machine' धांसू लग रहे हैं.



Source: twitter

4. Bombay Dyeing के इस विज्ञापन को देखने के बाद कइयों को परवीन बॉबी से प्यार हो गया था!



Source: blogspot

5. उस समय Fair & Lovely को 'Afghan Snow' कहा जाता था!



Source: indiaopines

6. अब पता चला लंबे समय तक ख़ूबसूरत बने रहने का राज़.



Source: gopixdatabase

7. इस विज्ञापन को देखने के बाद कई युवा रेखा की सुंदरता के दीवाने हो गए थे.



Source: blogspot

8. जब अशोक कुमार भी सूट बेचते थे!



Source: bollywoodlife

9. इस विज्ञापन में जग्गू दादा Avis जींस का प्रचार कर रहे हैं!



Source: wordpress

10. आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कबीर बेदी जवानी के दिनों में ऐसे दिखते थे. 



Source: india-forums

11. ये साधना हैं, जो बेहद ही ख़ूबसूरत दिख रही हैं.



Source: amazingart9

12. जग्गू दादा के हाथ में चारमीनार कूल लग रही है!



Source: twitter

13. कपिल देव का जीवन भी इसकी तरह नॉनस्टॉप रहा है.



Source: team-bhp

14. चिल होने के बाद बिड़ू बॉस ही लगते हैं.



Source: blogspot

15. ये आखरी बार था, जब सिगरेट और सब्ज़ियों का संगम हुआ था!



Source: cuttingthechai

16. आज कुछ तूफ़ानी करते हैं!



Source: wordpress

17. जैकी श्रॉफ़ शेव करने के बाद ‘माचो मैन’ लगते हैं.



Source: itimes

18. कोई इसे सेंसर करने की सोच रहा है?



Source: twitter

19. शेखर कपूर के इस स्टाइल को आपने भी कॉपी करने की कोशिश की होगी?



Source: blogspot

20. श्रीदेवी ने हमेशा से अपने घने और लंबे बालों का ध्यान रखा है.



Source: wordpress

21. इसे अपनाने के बाद गावस्कर और हैंडसम लगने लगे थे!



Source: blogspot

22. ये बिड़ू का स्टाइल है.



Source: wordpress

23. तनुजा के निखार को लक्स ने और बढ़ा दिया था.



Source: blogspot

24. तो इनकी सुंदरता का राज़ ये है.



Source: uturn

25. ताज़महल चाय का पुराना रूप ऐसा था!



Source: pinterest

क्यों हो गई न बचपन की यादें ताज़ा!

No comments:

Post a Comment