आज हम हर काम के लिए गूगल करते हैं. बहुत से लोगों को ये एक बीमारी की तरह लग चुका है. इस बीमारी को नाम देने के लिए लेखक के पास समय नहीं है. हमारे इंडिया में किसी ने कुछ कह दिया और हमने बस मान लिया, हम लोग अनजान बंदों द्वारा भेजी गई अफवाहों का भी खयाल रखते हैं. इसीलिए उनको लगातार फैलाते रहते हैं. ये लेख उनके लिए है जो लगातार गूगल के साहारे ही जी रहे हैं.
1.ये कैसी जवानी है बॉस?
2. "पापा से कह दो कि दोस्तों के सामने इंग्लिश में गाली दिया करें"
3. धरम पाजी तो बस अपना हिंदी वाला ही बोल सकते हैं...बाकि तुम किसी और बंदे से बुलवा लो
4. लगता है, पढ़े-लिखे बंदे ट्रक के पीछे इंग्लिश वाला लिखते हैं
5. ये हुई न बात...
6. करन जौहर की फ़िल्म का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
7. अगर इसका इंग्लिश वाला वर्ज़न कोई सुन ले, तो कोई नहीं जी पायेगा
भाई
8. दया कुछ तो गड़बड़ है!
9. अगर आप ऐसे बोलोगे, तो सच में नहीं नाचेगी सर..
10. हर कोई कनफ्यूज़ है गुरु
अंत में इतना ही निकल कर सामने आता है कि मानव का दिमाग इंटरनेट से ज़्यादा तेज़ है गुरु, अब तुम मेरा ही देख लो... दिमाग.
No comments:
Post a Comment