251 रुपए में मोबाइल फोन देने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स को लेकर सरकार ने भी सख्त रुख अपना लिया है। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन को पेश करने की घोषणा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स की सरकार निगरानी कर रही है। अगर कंपनी 251 रुपए के हैंडसेट को लाने में विफल रहती है तो कार्रवाई की जाएगी।
सरकार की निगरानी में कंपनी
प्रसाद ने कहा कि हमारे मंत्रालय ने जानकारी ली है कि रिंगिंग बेल्स कितना तैयार हैं और 251 रुपए का फोन ला सकते हैं कि नहीं। हमने उनसे कहा है कि उनके पास बीआईएस प्रमाणपत्र है अथवा नहीं। प्रसाद ने कहा अगर कोई विसंगति होती है, हम कानून के अनुरूप कार्रवाई करेंगे। हमारा विभाग निगरानी रख रहा है।
यह भी पढ़ें: 251 रुपए में फोन देने वाली रिंगिंग बेल्स फंसी मुश्किल में, एक्साइज और इनकम टैक्स विभाग ने शुरू की जांच
आईटी और ईडी की भी नजर
दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बाजार में उतारने का दावा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स एक्साइज और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच के घेरे में आ गई है। कंपनी द्वारा 251 रुपए में स्मार्टफोन बेचने को लेकर लगातार उठते सवालों के बीच डिपार्टमेंट की नजर कंपनी पर गई है। सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोएडा स्थित कंपनी के वित्तीय ढांचे की जांच पड़ताल शुरू की है। डिपार्टमेंट ने कंपनी रजिस्ट्रार से कंपनी के दस्तावेज प्राप्त किए हैं।
No comments:
Post a Comment