Saturday, February 20, 2016

इन 16 टीचर्स ने अपने शरारती बच्चों को समझा दिया कि सबक सिखाना किसे कहते हैं

बच्चों को पढ़ाना आसान काम नहीं है. अगर टीचर अपने स्टूडेंट्स को ठीक से संभाल नहीं पाते हैं तो बच्चे उनकी वाट लगा सकते हैं. लेकिन कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जो कि बच्चों को उनकी ही भाषा में समझाते हैं. उनके पास छड़ी नहीं होती, लेकिन उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर ही छड़ी का काम कर देता है. नज़र डालते हैं कुछ ऐसे टीचर्स पर जिनकी फटकार में भी थी हंसी और प्यार.

1. इसने अपने टीचर से पेन मांगने की गलती कर दी

2. लेट-लतीफों को यही सज़ा मिलनी चाहिए

3. ऐसे करते हैं एग्ज़ाम के लिए पढ़ाई

4. बच्चों को समझाने के लिए टीचर को क्या-क्या बनना पड़ता है

5. पास हो रहे हो क्या?

6. स्टूडेंट की बनाई हुई क्यूट डॉल्फ़िन का फायदा बाकियों को भी हो गया

7. ये स्टूडेंट ज़्यादा शाणा बन रहा था. टीचर ने उसे 'C' बना... मेरा मतलब दे दिया

8. इस स्टूडेंट ने अपने इंग्लिश टीचर को गालियों भरा लेटर लिखा. टीचर ने लेटर चेक कर के वापस भेज दिया. बॉस है ये टीचर!

9. ये बच्चा क्लास में सो गया, टीचर ने उसके साथ फ़ोटो खींच ली, बाकियों का टाइमपास हो गया

10. अब चीटिंग कर के दिखाओ

11. इस जवाब को तो म्यूज़ियम में रखना चाहिए

12. Star Wars छाप टीचर हो तो क्लास में मज़ा आ जाए

13. होमवर्क नहीं करने पर भी मिलता है अवॉर्ड

14. ऊपरवाला और टीचर सब देखता है

15. ऐसे लिखते हैं निबंध

16. 'Pi' से कुछ ज़्यादा ही प्रेरित हो गया ये टीचर


Image Source: BoredPanda

No comments:

Post a Comment