दुनिया का सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के लिए एक बुरी ख़बर है. दरअसल, भारतीय मूल के अनमोल टुकरेल ने ऐसी खोज की जिसे जान कर गुगल के तमाम अधिकारियों को दिन में तारे ज़रूर नज़र आने लगेंगे. आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते हैं कि इस भारतीय ने एक अनोखा सर्च इंजन बनाया जो गूगल से 47 गुना ज़्यादा तेज़ और 21 फीसदी सही रिज़ल्ट देता है .
गुगल को उसकी स्पीड की वजह से पूरी दुनिया के लोग जानते हैं. लेकिन अनमोल टुकरेल की खोज ने गुगल की नींद जरूर ख़राब कर दी होगी. आइए भारत के इस अनमोल रत्न के बारे में जानते हैं.

अभी 10वीं पास हैं अनमोल टुकरेल
Source: deccanchronicle
वर्तमान में वे कनाडा में रह रहे हैं

Source: canadaonline
इस सर्च इंजन को डिजाइन करने में इन्हें 2 महीने का समय लगा था

Source: tablet
इस सर्च इंजन को कोड करने में उन्हें 60 घंटे लगे थे

Source: alibaba
अपनी मेहनत से अनमोल ने गूगल का अडवांस वर्ज़न बनाया

Source: liputan6
इस सर्च इंजन को अनमोल ने एक कॉम्पीटिशन के लिए बनाया था और उसमें वो सफ़ल भी हो गए. देखा जाए तो हिन्दुस्तान में इस तरह के टैलेंट भरे पड़े हैं, बस उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक सही प्लैटफॉर्म की ज़रूरत है.
No comments:
Post a Comment