Sunday, February 21, 2016

इन 5 स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती, कहीं हाथ से निकल न जाए मौका...

Price Cut: दिग्‍गज कंपनियों ने कीमतों में की भारी कटौती, लॉन्‍चिंग के बाद सस्‍ते हो गए ये 5 स्‍मार्टफोन

बाजार में दिनों-दिन बढ़ती कीमतों से सभी परेशान है। लेकिन महंगाई के इस दौर में भारत का स्‍मार्टफोन का मार्केट कुछ और ही तस्‍वीर बयां कर रहा है। दो साल पहले जिस टेक्‍नोलॉजी को खर्च करने के लिए 20 से 30 हजार रुपए खर्च करने होते थे, वह अब सिर्फ 5 से 10 हजार रुपए में उपलब्‍ध है। मार्केट में चाइनीज कंपनियों के चलते कॉम्‍पटीशन इतना हावी हो गया है, कि कीमतें बढ़ना तो दूर, दिग्‍गज कंपनियों को कुछ ही महीने पहले लॉन्‍च किए गए मोबाइल फोन की कीमतें 10 से 30 फीसदी तक घटानी पड़ी हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज ऐसे ही कुछ स्‍मार्टफोन को लेकर आई है, जो फिलहाल बाजार में अपनी लॉन्चिंग कीमत से कम पर बिक रहे हैं।

Moto G (3rd जेनरेशन)
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपने बजट स्‍मार्टफोन मोटा G (3rd जेनरेशन) को पिछले साल जुलाई में लॉन्‍च किय था। इस वक्‍त इस फोन के 8 जीबी वर्जन की कीमत 11,999 और 16 जीबी वर्जन की कीमत 12,999 रुपए तय की गई थी। लेकिन सिर्फ 6 महीने बाद ही यह फोन दो हजार रुपए सस्‍ता मिल रहा है। इसका 8जीबी वैरियंट इस वक्त 9,999 रुपये में बिक रहा है और 16जीबी वैरियंट 10,999 रुपये में है। स्‍पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसमें पांच इच का एचडी डिस्प्ले लगा हुआ है। इसकी बॉडी वॉटर रेज़िस्टंट है। इस 4G स्मार्टफोन का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

LG Nexus 5X (16GB)
गूगल नेक्‍सस 5X (16GB) को पिछले साल अक्‍टूबर में भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया था। इस वक्‍त इस स्‍मार्टफोन को 31,900 रुपए के प्राइज टैग के साथ पेश किया गया था। लेकिन 6 महीने के भीतर इस फोन की कीमतें 8 हजार रुपए तक गिर गई हैं। अब नेक्‍सस 5X 23,490 रुपए में बिक रहा है। इसकी कीमत भारत में लॉन्च होने के एक महीने के अंदर ही बहुत कम कर दी गई थी। इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल्स) रेजॉलूशन वाली स्क्रीन है, जिसके ऊपर कॉर्निंग गरिला ग्लास 3 प्रॉटेक्शन दी गई है। इमसमें 64-बिट के स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 2जीबी रैम लगाई गई है।
Apple iPhone 6S (16GB)
दुनिया की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्‍पल को भी अपने आईफोन की कीमतों में कमी करनी पड़ी। पिछले साल अक्‍टूबर में लॉन्‍च हुए आईफोन 6S (16GB) की कीमत उस वक्‍त 62,000 रुपए थी। जिसकी कीमत अब तक 27 फीसदी तक गिर गई हैं। यह फोन इस समय 45,400 रुपए में मिल रहा है। 6S मॉडल में 4.7 इंच का एचडी डिस्प्ले लगा है। इसमें A9 प्रोसेसर लगा है। इस फोन में आपको 12 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
Sony Xperia Z5
सोनी ने अपनी एक्‍सपीरिया सीरीज के स्‍मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया Z5 को अक्टूबर 2015 में लॉन्‍च किया था। उस वक्‍त इस फोन की कीमत 52,990 रुपये तय की गई थी। लेकिन दूसरे ब्रांडेड स्‍मार्टफोन के साथ ही इसकी कीमतों में जबर्दस्‍त गिरावट देखी गई है। अब 42,799 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें 5.2 इंच का फुच एचडी डिस्प्ले लगा है। 23 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है, जिसके साथ 3जीबी रैम दी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज 32जीबी है, इसे 200GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Moto G Turbo
मोटोरोला ने इस फोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्‍च किया था। इस वक्‍त इस फोन की भारतीय बाजार में कीमत 14,999 रुपये रखी गई थी। लेकिन लॉन्‍चिंग के सिर्फ दो महीने बाद ही मोटो जी टर्बो अब 12,499 रुपये में बिक रहा है। इसमें स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर (दो क्वॉड-कोर) प्रोसेसर लगा है, जिसके साथ 2जीबी रैम लगाई गई है। इसके बाकी फीचर्स मोटो जी थर्ड जेनरेशन की तरह ही हैं। मोटो जी टर्बो एडिशन एक डुअल-सिम (माइक्रो-सिम कार्ड) फोन है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग मौजूद है।

No comments:

Post a Comment