एक बात तो माननी पड़ेगी यार कि भारतियों को पाकिस्तान की और पाकिस्तानियों को भारतियों के मज़े लेने में सबसे ज़्यादा मज़ा आता है. लेकिन इन तस्वीरों को देख कर लगता है कि पाकिस्तानी कई बार खुद की ही ले लेते हैं!
1. ये कैसा जुगाड़ ट्रैक्टर है?

2. BMW छाप गधा

3. चलो अच्छा है बता दिया. यहां कोई बम नहीं फोड़ेगा

4. हम जहां खड़े होते हैं, ढेंचू-ढेंचू वहीं शुरू हो जाती है

5. आंटी ने तो धूम मचा दी

6. बाल सीधे करने का ये जुगाड़ भी मस्त है यार

7. नार्मल डलवाना है या प्रीमियम?

8. क्या सचिन ने की इमरान खान की ऐसी हालत?

9. भालू का डबल लगेगा भाई!

10. बम पे बम

11. यहां हर टाइप के पंचर बनाने की डिग्री मिलती है

12. ये आराम का मामला है

13. DJ वाले गधे मेरा गाना बजा दे

14. पाकिस्तान का वर्ल्ड बेस्ट हेयरस्टाइल

15. चाचा का बैलेंस तो कमाल का है

16. हर किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता

17. कुकड़ू-कूं!

18. वाह आशिक़ साहब! वाह!

19. रेल की पटरी और तीन पत्ती. मेरी 100 की चाल!

20. अब कहां भाग कर जायेगा

21. जहां चाह है, वहां राह है

No comments:
Post a Comment