21 वीं सदी में यदि कोई इस दुनिया का नेतृत्व कर सकता है तो वो भारत है. आज हमारे पास युवाशक्ति है, हमारी आर्थिक स्थिति अन्य देशों के मुकाबले काफ़ी अच्छी है, विश्व का सबसे बड़ा बाजार हमारे देश में है. ना जानें कितनी और विशेषताएं जिन्हें जान कर हम गौरान्वित महसूस करते है. लेकिन...इन सबके अलावा हमारे पास कई और चीज़ें हैं जिनसे विदेशी हमसे आकर्षित होते हैं.
1. बुद्धिजीवियों का देश भारत
एक समय अपनी ज्ञान की वजह से विश्व गुरू हुआ करता था. इस धरती पर असंख्य महापुरूषों ने जन्म लेकर पूरे विश्व का कल्याण किया है.

Source: ask
2. तकनीक में हम हैं बेस्ट
भारत के इंजीनियर पूरे विश्व में इतना फैल गए हैं कि विदेशों में हर भारतीय पेशेवर को पहले आईटी इंजीनियर ही समझ लिया जाता है.

Source: phys
3. ताज महल
मोहब्बत की इस नायाब निशानी को विदेशी जरूर देखने आते हैं. भारत की पहचान इसी से होती है.

Source: perfumedmaze
4. हमारी संस्कृति
विदेशियों को भारत के नृत्य, पारंपरिक पोशाकें और गहने काफ़ी आकर्षक लगते हैं.

Source: corriereasia
5. रॉयल बंगाल टाइगर
दुनिया भर के करीब 60 प्रतिशत जंगली बाघ भारत में पाए जाते हैं. पूरा विश्व इस शाही जानवर की एक झलक पाने के लिए भारत आते हैं.

Source: pixdaus
6. भव्य शादियां
भारत की शादियां विदेशी शादियों से पूरी तरह अलग होती है. यहां शादी में दो परिवारों का मिलन होता है.

Source: theblahqueen
7. जायकेदार भोजन
भारत में मिलने वाले लगभग सभी व्यंजन काफ़ी मसालेदार होते हैं. इस वजह से विदेशियों को ख़ूब पसंद आते हैं. विश्व के लगभग हर बड़े शहर में कोई ना कोई भारतीय रेस्तरां जरूर मिल जाएगा.

Source: wikipedia
8. बॉलीवुड
बॉलीवुड एक फ़िल्म इंडस्ट्री नहीं बल्कि एक दुनिया है. बॉलीवुड की वजह से पूरी दुनिया हिन्दुस्तान को जानती है.

Source: indianexpress
9. बनारस
धर्मनगरी बनारस की अपनी अलग ही पहचान है. दुनिया भर के लोग इस जगह के दर्शन करने जरूर आते हैं.

Source: flickr
10. क्रिकेट
भारत में क्रिकेट को महज एक खेल नहीं बल्कि एक धर्म के रूप में देखा जाता है. और शायद इसी दिवानगी की वजह से विदेशियों को यह बहुत लुभाता भी है.

Source: govtvia
11. योग
भारत योग का जनक है. यह एक जीवन जीने का तरीका है और इसकी लोकप्रियता की वजह से इस साल 21 जून को पूरे विश्व ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया.

Source: curejoy
12. चाय
चाय हिन्दुस्तानियों की जान है, विश्व भर के लोग भारतीय चाय को बड़े चाव से पीते हैं. भारत, विश्व के सबसे बड़ा चाय निर्यातक देशों में से एक है.

Source: photoshelter
13. शांति सेना
भारत हमेशा से ही शांति का पक्षधर रहा है. विश्व में शांति बनाए रखने के लिए भारती य शांति सेना तत्परता के साथ काम कर रही है.

Source: pravikant
14. विदेश नीति
भारत की विदेश नीति सदियों से चली आ रही है. इस वजह से कई देश हैं जो भारत के विदेश नीति के कायल हैं.

Source: lse
15. महात्मा गांघी के विचार
पूरे विश्व में भारत की पहचान महात्मा गांधी के विचारों से भी होती है. दुनिया भर के कई लोग महात्मा गांधी को आदर्ष मानते हैं.

No comments:
Post a Comment