नई दिल्ली: दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की पहले चरण की बुकिंग बंद हो चुकी है। अब लोग 251 रुपए वाले फ्रीडम 251 की डिलीवरी मिलने का इंतजार कर रहे है जो कंपनी ने 30 जून तक करने का वादा किया है। कंपनी ने जब फोन लॉन्च किया था तब यह मामला सुर्खियों में छाया रहा कि इतने कम कीमत पर स्मार्टफोन को कैसे बेचा जा सकता है?
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए रिंगिंग बेल्स के डायरेक्टर मोहित गोयल ने कहा है कि कंपनी ने इतने कम दाम पर फोन जरूर बेचने का फैसला किया है लेकिन 251 रुपये की बिक्री में भी कंपनी को प्रति फोन 31 रुपए का मुनाफा यानी लाभ होगा।
अंग्रेजी अखबार टीओआई के साथ बातचीत में कंपनी के प्रेसिडेंट अशोक चड्ढा और निदेशक गोयल के मुताबिक कंपनी ऑनलाइन सेल्स मॉडल के अलावा उन कंपनियों से भी राजस्व हासिल करेगी जिनके एप्लिकेशन फ्रीडम 251 में लोड किए गए है। इससे फोन की लागत में कमी आएगी जो उसे मुनाफे में तब्दील करेगा।
कंपनी का दावा है कि वह इतना सस्ता मोबाइल बेचकर भी प्रॉफिट कमाने में कामयाब होगी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस फोन को 251 रुपए में बेचकर प्रॉफिट कमाने की पूरी रणनीति बनाई है। रिंगिंग बेल्स के प्रेसिडेंट अशोक चड्ढा के मुताबिक हमने इस पर खासा रिसर्च और चर्चा की है। हमने कंपोनेंट प्राइसिंग पर लंबी चर्चा की
गौर हो कि नोएडा स्थित स्मार्टफोन कंपनी रिंगिंग बेल्स पिछले बुधवार को भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन की कीमत 251 रुपये है। 251रुपये में मिलने वाले 3जी स्मार्टफोन फ्रीडम में 4 इंच का डिसप्ले, क्वालकॉम 1.3 गीगाहट्र्ज कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है। एंड्रायड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में 8जीबी के स्टोरेज की सुविधा है जिसे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रीयर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही इसमें 1450एमएएच की बैटरी है।
Sunday, February 21, 2016
जानिए 251 रुपये में भी स्मार्टफोन बेचकर रिंगिंग बेल्स को कितना मुनाफा होगा?
Labels:
Gadgets,
TECH. NEWS
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment