अंग्रेज़ी में एक कहावत है 'Silence is Golden', जिसका तात्पर्य ये है कि चुप रहना भी सेहत के लिए अच्छा होता है. जब गर्लफ्रेंड पूछे कि 'क्या मैं मोटी लग रही हूं?' तो मुंह बंद रख कर 'ना' कर देना चाहिए. वैसे ही जब लेट नाईट पार्टी के बाद पापा पूछें कि 'क्या पी कर आये हो?' तब भी मुंह बंद रखने में ही आपकी भलाई है.

Source: Wiki
लेकिन हर किसी को ये बात कहां समझ आती है! ऐसी ही घटना घटी दिल्ली के एक व्यवसायी के साथ जो दिल्ली एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के लिए खड़ा हुआ था, लेकिन बार-बार चेकिंग होने पर परेशान हो गया और उसके मुंह से निकल गया 'क्या चेक कर रहे हो बार-बार? मेरे पास बॉम्ब है क्या?'. बस उसका इतना सा कहना था और सिक्योरिटी वालों ने उसे धर-दबोचा और फ्लाइट को उड़ने से रोक दिया.

Source: Dailymail
पूरा मामला ये था कि कांग्रेस अध्यक्ष, सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका वाड्रा दिल्ली से चेन्नई की जेट एयरवेज़ की सुबह 6:50 की फ्लाइट से जाने वाली थीं. VIP होने के कारण एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी टाइट कर दी गयी थी. अब ये बेचारे महाशय भी उसी फ्लाइट में सफ़र (अंग्रेज़ी वाला) कर रहे थे. सिक्योरिटी वालों ने इनकी पैंट की जेब से पान मसाले का पैकेट, माचिस की डिब्बी वगेराह निकलवा दी, लेकिन फिर भी उन्हें संतुष्टि नहीं हुई. अब इन साहब के सब्र का बांध टूट गया और इनके मुंह से निकल गया कि 'मेरे पास Bomb है क्या?' इसके बाद एयरलाइन्स और सिक्योरिटी वाले हरकत में आ गए. इस व्यवसायी की क्लास तो लगी ही, Bomb Threat Assessment Committee (BTAC) ने एयरक्राफ्ट को खाली करवा दिया और पूरे प्लेन की चेकिंग की गयी.

Source: Indiatvnews
ये सब देखते हुए प्रियंका वाड्रा और उनका परिवार तो दूसरी फ्लाइट से चेन्नई के लिए रवाना हो गया, लेकिन बाकी यात्रियों को 3 घंटा और इंतज़ार करना पड़ा. सिक्योरिटी अधिकारियों ने तसल्ली करने के बाद उस व्यवसायी को जाने दिया और उसे ऐसा फिर कभी न करने की चेतावनी दी.

Source: Dailymail
पठानकोट हमलों के बाद एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा काफ़ी बढ़ा दी गयी है. इसीलिए अब फ्लाइट पर चढ़ने से पहले भी एयरलाइन का स्टाफ़ एक बार आपकी चेकिंग करता है.

Source: Indiatoday
तो याद रखें कि अगली बार एयरपोर्ट पर या फ्लाइट में 'बॉम्ब', 'ब्लास्ट' और 'हाईजैक' जैसे शब्दों का उपयोग न करें. कहीं आपको बिना फ्लाइट के ही उड़ा न दिया जाए.
No comments:
Post a Comment