बनाने वाला तो सही चीज़ बनाता है, लेकिन कुछ अति-समझदार लोग अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए उस के साथ ऐसी छेड़छाड़ करते हैं, कि वो आम लोगों की समझ से परे हो जाती है. यही हाल इन चीज़ों के साथ भी किया गया है, जिनकी तस्वीरें नीचे दी गई हैं. इन 20 तस्वीरों को देखने के बाद आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे.
1. अगर ये दोनों तरफ़ से ON होता है, तो OFF कहा से होता है?

2. अरे, OPEN होता है.

3. फ़िर क्या है!

4. लगता है, रखने वाले को इंगलिश नहीं आती थी.

5. इसका नाम स्पाइडरमैन है, तो बैटमैन किस चिड़िया का नाम है!

6. ये सीढ़ियां कहा जाती हैं.

7. इन्हें कोई बताओ कि Tablet को आंखों से नहीं खाया जाता.

8. ये पार्किंग की जगह है?

9. ऐसा पानी तो हर किसी को चाहिए.

10. यहां क्यों पंचर लगा दिया.

11. इन्हें आलू कहते हैं… बोले तो Potato.

12. 23rd होता है भाई.

13. इस आईसक्रीम की कोन कहां गई.

14. सच्ची!

15. अरे आंखें खोल के देखो… ये Puppies नहीं, चिड़ियां हैं.

16. BC पज़ल ही गलत बनाई है.

17. खुद में ही गुंजल है.

18. कहना क्या चाहते हो?

19. ये डॉल तो डरावनी लग रही है.

20. यहां खरगोश होने चाहिए थे?

No comments:
Post a Comment