Sunday, January 31, 2016

First Look: नए साल पर इंडियन मार्केट में एंट्री लेगी KTM की पावर बाइक RC390, देखें तस्वीरें

नए साल पर इंडियन मार्केट में एंट्री लेगी KTM की पावर बाइक RC390, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली। नए साल में बाइक के शौकीन लोगों को KTM अपनी नई पावर बाइक आरसी-390 का तोहफा दे सकती है। हालही में इस बाइक को मुंबई -पुणे हाईवे पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। केटीएम ने पहली बार इटली के मिलान में ईआईसीएमए-2015 मोटरसाइकिल शो के दौरान इस बाइक से पर्दा उठाया था। नया मॉडल काफी हद तक पुराने मॉडल से मिलता-जुलता नजर आता है। इस बाइक के भारतीय सड़कों पर आने से पहले बाइक देखो डॉट कॉम के साथ इंडिया टीवी पैसा की टीम वह सब बता रही है हर रफ्तार का दीवाना जानना चाहता है।

क्या नया है इस बाइक में
नई बाइक में अभी तक की KTM बाइक के मुकाबले कई बदलावों के साथ आएगी। इस बार बाइक के साइलेंसर को साइड में दिया गया है, जो अभी तक सीट के नीचे दिया जाता रहा था। इसके एक्सीलेटर में भी बदलाव किए गए हैं। साथ ही ऑन-ऑफ किया जा सकने वाला एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। कम्पनी की ओर से अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि इसे जनवरी 2016 में लॉन्च किया जा सकता है।

एडजेस्टेबल डिस्क ब्रेक के साथ आएगी केटीएम आरसी 390
2016-KTM आरसी390 बाइक में काफी सारे कॉस्मैटिक व टेक्नीकल अपडेड देखने को मिलेंगे। 320एमएम के बड़े डिस्क ब्रेक एडजेस्टेबल हैं। साथ ही स्लीपर क्लच भी दिया गया है। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें ड्यूक-390 की तरह 375सीसी, सिंगल सिलेन्डर इंजन दिया जाएगा, जो 44बीएचपी की पावर व 35एनएम की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक की कीमत के बारे में अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि यह पुराने वर्जन की तुलना मे करीब 15,000 रूपए महंगी होगी।
टेक्नोलॉजी पैक्ड पावर बाइक
हालांकि इसमें दिए नए फीचर इसे इस सेगमेंट की टेक्नोलॉजी से लैस सबसे एडवांस बाइक बनाते हैं। ऐसे में थोड़ी सी ज्यादा कीमत चुभेगी नहीं। वैसे तो ऑटो एक्सपो इस बाइक को शो-केस करने के लिए सबसे बेहतर प्लेटफॉर्म हो सकता था, लेकिन KTM और बजाज ने इस बार इस इवेंट से दूर ही रहने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि जनवरी में ही केटीएम इसे लॉन्च कर देगी।

एडवेंचर राइड के लिए हो जाइए तैयार, आने वाली है रॉयल एनफील्ड की हिमालयन मोटरसाइकिल

एडवेंचर राइड के लिए हो जाइए तैयार, आने वाली है रॉयल एनफील्ड की हिमालयन मोटरसाइकिल...

युवाओं के दिलों की धड़कन
रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल हिमालयन जल्द ही सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी। कंपनी ने हिमालयन
मोटरसाइकिल को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। इसका लंबे वक्त से इंतजार हो रहा था। रॉयल एनफील्ड हिमालयन को ‘परपज-बिल्ड फॉर एडवेंचर’ टैगलाइन के साथ वेबसाइट पर दिखाया गया है। उम्मीद है कि इसे 2 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। हिमालयन देश की पहली 400सीसी एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी। अभी तक इस सेगमेंट की कोई बाइक यहां मौजूद नहीं थी। इसकी कीमत 1.50 लाख रुपए के करीब हो सकती है।

कंपनी ने वेबसाइट पर तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से हिमालयन की ऑफ रोडिंग काबिलियत को काफी अच्छे से दिखाया है। वेबसाइट पर बाइक की ऑफ रोडिंग क्षमताओं को बताने वाले वीडियो के एक हिस्से को ‘सीएस संतोष टेस्ट’ नाम दिया गया है। अगर आप इस नाम से वाकिफ नहीं हैं तो हम आपको बता दें कि सीएस संतोष देश के बाइक रैली राइडर्स हैं। वे पहले भारतीय हैं, जिन्होंने पिछले साल दुनिया की सबसे मुश्किल और लंबी डकार रैली को पूरा किया था।
तस्वीरों में देखिए रॉयल एनफील्ड की नई मोटरसाइकिल हिमालयन
ROYAL ENFIELD HIMALAYAN

वीडियो में बताया गया है कि इस बाइक में रॉयल एनफील्ड का नया एलएस-400 इंजन लगाया गया है, जो 25बीएचपी की शानदार ताकत देगा। यह ओवरहैडकैम इंजन होगा। इस इंजन की ताकत मौजूदा 350सीसी रेंज से ज्यादा और 500सीसी रेंज से थोड़ी सी कम है। फ्यूल टैंक 15 लीटर का होगा। रॉयल एनफील्ड हिमालयन को एक भरोसेमंद और टिकाऊ मशीन के तौर पर तैयार किया गया है। इसे ज्यादा रखरखाव की जरूरत नहीं होगी। इसकी दो सर्विसों के बीच 10 हजार किमी का अंतराल होगा। वहीं स्पार्क प्लग को 25 हजार किमी के बाद ही बदलने की जरूरत होगी। इसमें दिया गया एयरकूल्ड सिस्टम इंजन के सही तापमान को बनाए रखेगा ताकि बाइक की परफॉर्मेंस पर कोई असर न पड़े।

इस साल भारतीय सड़कों पर होगा रफ्तार का जलवा, लॉन्च होंगी ये 5 तेज तर्रार बाइक्स

इस साल भारतीय सड़कों पर होगा रफ्तार का जलवा, लॉन्च होंगी ये 5 तेज तर्रार बाइक्स...

बजाज पल्सर सीएस400
पावर बाइकिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना चुकी बजाज ऑटो इस साल अपनी पल्सर फैमिली की सबसे तेज तर्रार बाइक पल्सर सीएस 400 पेश करने जा रही है। कंपनी 2014 के ऑटो शो में इस बाइक की पहली झलक पेश कर चुकी है। संभव है कि इस साल की पहली तिमाही में यह बाइक भारतीय सड़कों पर दस्तक दे देगी। हालांकि कंपनी ने इस बाइक की खास स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि 400 सीसी इंजन वाली इस बाइक की कीमत 1.5 लाख से लेकर 2 लाख रुपए के करीब होगी। मार्केट में इस बाइक का मुकाबला केटीएम390 और रॉयल एंफील्ड थंडरबर्ड 500 से होगा।

हीरो एचएक्स 250आर
देश की सबसे बड़ी दुपहिया कंपनी हीरो इस साल 250 सीसी बाइक्स की रेंज में कदम रखने जा रहा है। इस मोर्चे पर कंपनी का प्रमुख हथियार होगा हीरो एचएक्स 250 आर। यह बाइक भी पहली बार 2014 ऑटो एक्सपो में दिखाई दी थी। हालांकि हीरो की टैक्नोलॉजी पार्टनर अमेरिकी कम्पनी एरिक ब्यूल रेसिंग यानि ईबीआर के दिवालिया हो जाने के बाद इस बाइक की लॉन्चिंग अटकने की खबरें आ रही थीं। संभवना जताई जा रही है कि इस बाइक में 249 सीसी का सिंगल सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जो 31 हॉर्स पावर की ताकत देता है। यह बाइक मई या जून के बाद भारतीय सड़कों पर आएगी। इसकी कीमत 1.5 लाख रुपए के आसपास होगी। मार्केट में इसका सीधा कॉम्पटीशन होंडा सीबीआर और केटीएम आरसी200 से होगा।
टीवीएस अपाचे200
पावर बाइकिंग में अपनी पहचान बनाने के लिए टीवीएस मोटर्स का फोकस इस साल अपनी नई बाइक अपाचे 200 पर होगा। कंपनी इस बाइक को 20 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है। अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक टीवीएस की इस बाइक में 200 सीसी का सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा होगा। इस इंजन से अधिकतम 25 हॉर्स पावर तक की ताकत पैदा हो सकती है। संभावना है कि यह 200 सीसी सेगमेंट की सबसे सस्ती बाइक होगी। इसकी कीमत 1 लाख रुपए से कम हो सकती है। बाजार में इसका मुकाबला बजाज पल्सर एनएस 200 और केटीएम 200 ड्यूक से होगा।
यामाहा एमटी-03
यामाहा के शौकीनों की निगाहें इस साल लॉन्च होने जा रही कंपनी की पावर बाइक एमटी-03 पर गड़ी हैं। यह नई बाइक भारत में बिकने वाली यामाहा आर3 का स्ट्रीट वर्जन होगी। कंपनी यह बाइक फरवरी में होने जा रहे ऑटो एक्सपो में लॉन्च कर सकती है। आर3 की तरह इसमें भी पैरलल ट्विन इंजन लगा होगा। जो 43 हॉर्सपावर की ताकत और 29.5 एनएम की टॉर्क देगा। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला कावासाकी जेड250, केटीएम 390 ड्यूक, बेनेली टीएनटी300 से होगा।
बीएमडब्ल्यू जी310आर
जर्मन बाइक मेकर बीएमडब्ल्यू भी इस साल भारत में अपनी पावर बाइक जी 310 आर रोडस्टर लॉन्च करने जा रहा है। यह बाइक 500सीसी से कम के सेगमेंट में बीएमडब्ल्यू की पहली रोडस्टर मोटरसाइकल है। इस बाइक में 313सीसी का इंजन लगया है जो अधिकतम 35 हॉर्सपावर की ताकत देता है। यह बाइक इस साल के मध्य में भारतीय बाजार में आ सकती है। इसकी संभावित कीमत 2.5 मानी जा रही है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला बेनेली टीएनटी300, केटीएम 390 ड्यूक और कावासाकी जेड250 से होगा।

All About Power: ऑटो एक्सपो-2016 में दिखेगा पावर बाइक्स और स्कूटर का जलवा, लॉन्च होंगे ये व्हीकल्स

ऑटो एक्सपो-2016 में दिखेगा पावर बाइक्स और स्कूटर का जलवा, लॉन्च होंगे ये व्हीकल्स

HERO HX250R
इस बाइक को ऑटो एक्सपो-2014 में दिखाया गया था। उम्मीद है कि इस बार ऑटो एक्सपो में इसका वो मॉडल पेश किया जाएगा जिसे कंपनी बाजार में उतारेगी। हीरो एचएक्स250आर में 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं। उम्मीद है कि यह इंजन 31बीएचपी पावर और 26एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। बाइक में ईबीआर तकनीक का इस्तेमाल किया है। कंपनी के अनुसार यह बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक केवल 8 सेकंड में पकड़ लेगी। इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी।

HERO Passion iSmart
देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ऑटो एक्सपो में नई पैशन आई-स्मार्ट को पेश करेगी। आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी फिलहाल स्प्लैंडर में दी जा रही है। जो फ्यूल बचाने में काफी मददगार है। बाइक में स्पोर्टी स्ट्रिप रियर ग्रेब रेल, नए डिजायन का फ्यूलटैंक, साइड पैनल और स्टाइलिश टेल लेम्प्स दिए गए हैं। एक्जॉस्ट पाइप पर क्रोम कवर दिया गया है। इसमें 110 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन आने की उम्मीद है। जो 9 बीएचपी पावर के साथ 9 एनएम टॉर्क देगा। कंपनी ब्रेकिंग सिस्टम बेहतर बनाने के लिए आगे डिस्क ब्रेक दे सकती है। इसकी संभावित कीमत 55,000 रुपए होगी। घरेलू बाजार में पैशन आईस्मार्ट का मुकाबला होंडा की ड्रीम युगा से होगा।
TVS BMW G310
जी-310 बाइक टीवीएस और बीएमड्ब्ल्यू की मिलकर बनाई पहली बाइक है। दोनों कंपनियों ने इसे दो साल में तैयार किया है। उम्मीद है कि इस बाइक को ऑटो एक्सपो में दिखाया जाएगा। इसमें नया 313 सीसी का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है। बीएमडब्ल्यू मोटोरॉर्ड म्यूनिख (जर्मनी) में तैयार हुई इस बाइक का निर्माण टीवीएस के बेंगलुरू प्लांट में होगा।
BENELLI Tornado 302
इस बाइक को खास भारत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। दावा है कि यह 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। बेनेली की टीएनटी-300 पहले से भारतीय बाजार में मौजूद है। टॉरनेडो-302 के ज्यादातर फीचर्स टीएनटी-300 जैसे ही हैं। इसकी कीमत तीन लाख के करीब हो सकती है। टॉरनेडो-302 में 300 सीसी का इन लाइन 2 सिलेंडर 4 स्ट्रोक डबल ओवरहेड कैमशाफ्ट इंजन है जो 35.5 बीएचपी की पावर और 27एनएम का टॉर्क देता है। इसका मुकाबला केटीएम आरसी-390, कावासाकी निंजा-300 और यामाहा वाईजेडएफ-आर3 से होगा।
HONDA NAVI
होंडा भी एक्सपो में एक प्रोडक्ट उतारे वाला है। नैवी नाम से आने वाला यह प्रोडक्ट बाइक होगी या स्कूटर यह मालूम नहीं है। हालांकि ज्यादा उम्मीद इसके स्कूटर होने की ही है, क्योंकि 125 सीसी सेंगमेंट में होंडा के पास केवल एक्टिवा-125 ही मौजूद है। नैवी की संभावित कीमत 65 से 70 हजार रूपए के बीच हो सकती है। घरेलू बाजार में इसका मुकाबला सुजु़की एक्सेस-125 और पियाजिओ वेस्पा रेंज से होगा।
SUZUKI Gixxer 250
सुजु़की जिक्सर या जीएसएक्स-आर250 की भारतीय बाजार में खासी चर्चा है। इसे ऑटो एक्सपो में उतारा जाएगा। साल 2016 के मध्य तक लॉन्च भी किया जाएगा। इस बाइक में 250 सीसी का 4 स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा है। 6-स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं। बाइक में 26 से 28 बीएचपी की पावर और 23 से 25 एनएम का टॉर्क मिल सकता है। इसके दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस की सुविधा भी दी जाएगी। संभावना है कि इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.5 लाख रूपए के आसपास हो सकती है।
MAHINDRA Gusto 125
देश में महिन्द्रा गस्टो 125 का खास इंतजार है। कंपनी इस स्कूटर से पर्दा हटा चुकी है। इसे ऑटो एक्सपो में दिखाया जाएगा। इसके बाद इसे बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इस स्कूटर में हाईट के अनुसार एडजेस्ट होने वाली सीट, क्विक स्टोरेज पॉकेट, रिमोट फ्लिप-की, फाइंड मी हैडलैंप्स और ज्यादा स्टोरेज स्पेस से लैस किया जाएगा। गस्टो में 125सीसी का इंजन लगा है जो 10बीएचपी पावर के साथ 10एनएम टॉर्क देता है। गस्टो की कीमत 60 हजार रूपए के आसपास हो सकती है।

ऑटो एक्सपो में पूरे दमखम के साथ उतरेगा होंडा टूव्हीलर्स एक साथ लॉन्च करेगी 10 मॉडल

दोपहिया बनाने वाले दुनिया की प्रमुख कंपनी होंडा
मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एचएमएसआई) 5 फरवरी से शुरू होने जा रहे 13वें ऑटो एक्सपो के लिए पूरे दमखम के साथ तैयार है। इस ऑटो शो में कंपनी 10 नए मॉडल लॉन्च करेगी। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि अगले माह शुरू हो रहे ऑटो एक्सपो में छह नई मोटरसाइकिलें लांच की जाऐंगी। जबकि चार कंसेप्ट मॉडल जारी किए जाएंगे।..

भारत में मार्केट शेयर बढ़ाने पर जोर
होंडा ऑटो एक्सपो के माध्यम से भारत में अपनी मौजूदा बाइक पोर्टफोलियो के साथ ही मार्केट में भविष्य के वाहनों को भी प्रदर्शित करेगा। इसी के तहत कंपनी के बहुप्रतीक्षित नवी (न्यू एडिशनल वैल्यू फॉर इंडिया) कांसेप्ट मॉडल को जारी किया जायेगा, जो दुपहिया वाहनों में एक नई श्रेणी स्थापित करेगा। होंडा की बड़ी लॉन्चिंग के मौके पर कंपनी के ब्रांड एंबेसेडर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और तापसी पन्नु मौजूद रहेंगे। इसके अलावा बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक बनाने के उद्देश्य से एनिमेशन सुपरस्टार छोटा भीम भी मौजूद रहेगा।

होंडा पेश करेगी ईकोफ्रेंडली प्रोडक्ट
होंडा इस साल जो वाहन पेश करेगी। उसमें एन्वायरमेंट फ्रेंडली तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के अनुसार जो मॉडल भारत में पेश किए जाएंगे उसमें कम दूरी वाले की यात्रा करने वाले ईको फ्रेंडली व्हीकल ईवी-कब कांसेप्ट और हाइब्रिड तिपहिया वाहन नियोविंग शामिल है। इससे पहले कंपनी नवी नाम से एक वाहन लॉन्च करने जा रही है। हालांकि कंपनी ने इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। 1 जनवरी को इसका एक टीजर विज्ञापन आया था। जिसमें कंपनी ने भारत को हैप्पी नवी ईयर की बधाई दी थी। साथ ही देश के दुपहिया वाहन बाजार में नया ट्रेंड कायम करने का वादा किया था।

Auto Expo के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने कसी कमर, पेश होंगे कंपनी के ये 6 बाइक और स्कूटर्स

Auto Expo के लिए हीरो मोटोकॉर्प ने कसी कमर, पेश होंगे कंपनी के ये 6 बाइक और स्कूटर्स...

नई दिल्ली। इसी हफ्ते होने जा रहे दिल्ली Auto Expo -2016 को लेकर देश की सबसे बड़ी टूव्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प पूरे दमखम के साथ तैयार है। ऑटो एक्सपो 5 से 9 फरवरी, 2016 को ग्रेटर नोएडा में आयोजित होगा। इस दौरान हीरो अपने 6 नए प्रोडक्ट पेश करने जा रही है। कंपनी की बात की जाए तो 2014 में हुए Auto Expo में कंपनी ने 11 व्हीकल्स पेश किए थे। जिनमें से 3 बाइक्स और स्कूटर्स भारतीय सड़कों पर उतर भी चुके हें।
HERO HX250R
इस बाइक को Auto Expo -2014 में दिखाया गया था। उम्मीद है कि इस बार ऑटो एक्सपो में इसका वो मॉडल पेश किया जाएगा जिसे कंपनी बाजार में उतारेगी। हीरो एचएक्स250आर में 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। इसमें 6-स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं। उम्मीद है कि यह इंजन 31बीएचपी पावर और 26एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। बाइक में ईबीआर तकनीक का इस्तेमाल किया है। कंपनी के अनुसार यह बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक केवल 8 सेकंड में पकड़ लेगी। इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी। इस बाइक की कीमत 1.5 लाख रुपए के आसपास हो सकती है।

Hero Hastur
इस बाइक की झलक कंपनी 2014 में दिखा चुकी है। उस वक्त भी हेस्टर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। हेस्टर हीरो की अभी तक की सबसे पावरफुल बाइक है। इस बाइक में 620 सीसी का वॉटर कूल्ड इंजन लगा है। यह बाइक 78.9 बीएचपी की बेमिसाल पावर जेनरेट करेगी। इसका टॉर्क 26 न्यूटन मीटर का है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला कावासाकी ER-6n, होंडा CB500F और ट्राइंफ स्ट्रीट ट्रिपल से होगा।

Hero ZIR 150:
150 सीसी का यह पावर स्कूटर भी 2014 में पहली बार सामने आया था। इस साल भी यह ऑटो एक्सपो में हीरो की ओर से खास पेशकश होगा। इस स्कूटर का इंजन 14.1 बीएचपी की पावर और 12.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है। लुक की बात की जाए तो इस स्कूटर में ट्विन प्रोजेक्टर हेडलैंप, यूरोपियन स्टाइल वाली पैडेड सीट, डुअल डिस्क ब्रेक, डे टाइम रनिंग लाइट और डिजिटल एनेलॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

Hero Dare 125
ऑटो शो में स्कूटर सेगमेंट के तहत हीरो की दूसरी पेशकश यह 125 सीसी वाला स्कूटर डेयर होगा। इसमें एयरकूल्ड इंजन दिया गया है। जो कि 9.1 बीएचपी की पावर जेनेरेट करता है। वहीं इसका मैक्सिमम टॉर्क 9.5 न्यूटन मीटर का है। वहीं जेडआईआर की तरह इसमें भी डे रनिंग लाइट का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा यह स्कूटर डुअल कलर टोन के साथ आएगा। इसकी टेल लाइट एलईडी की होगी, वहीं इसका इंस्ट्रुमेंट पैनल पूरी तरह से डिजिटल होगा। इस स्कूटर की संभावित कीमत 50 हजार रुपए के आसपास हो सकती है।

HERO Passion iSmart
देश की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ऑटो एक्सपो में नई पैशन आई-स्मार्ट को पेश करेगी। आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी फिलहाल स्प्लैंडर में दी जा रही है। जो फ्यूल बचाने में काफी मददगार है। बाइक में स्पोर्टी स्ट्रिप रियर ग्रेब रेल, नए डिजायन का फ्यूलटैंक, साइड पैनल और स्टाइलिश टेल लेम्प्स दिए गए हैं। एक्जॉस्ट पाइप पर क्रोम कवर दिया गया है। इसमें 110 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन आने की उम्मीद है। जो 9 बीएचपी पावर के साथ 9 एनएम टॉर्क देगा। कंपनी ब्रेकिंग सिस्टम बेहतर बनाने के लिए आगे डिस्क ब्रेक दे सकती है। इसकी संभावित कीमत 55,000 रुपए होगी। घरेलू बाजार में पैशन आईस्मार्ट का मुकाबला होंडा की ड्रीम युगा से होगा।

Hero Super Splendor iSmart
हीरो के सबसे प्रचलित बाइक मॉडल सुपर स्पलैंडर का आईस्मार्ट वर्जन इस साल ऑटो शो में दिखाई देगा। यह स्पलेंडर सीरीज का सबसे पावरफुल इंजन होगा। माना जा रहा है। यह बाइक 124.7 सीसी इंजन के साथ आएगी। इसमें हीरो की आई 3 एस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि कंपनी की यह नई बाइक पिछली आईस्मार्ट स्पलैंडर से मिलती जुलती ही दिखाई देगी। इसकी कीमत मौजूदा स्पलैंडर बाइक से अधिक होगी।

Friday, January 29, 2016

[Hindi - हिन्दी]ChampCash Android App Install Apps and Earn Unilimited...

How To Earn online ?....ChampCash Install Apps and Earn Unilimited Eng...

T20 वर्ल्ड कप 2016.


T20 वर्ल्ड कप 2016.

15 मार्च   भारत/न्यूजीलैण्ड

16 मार्च    वेस्टइंड़ीज/इंग्लैण्ड

16 मार्च    पकिस्तान/आयरलैंड

17 मार्च     श्रीलंका/ज़िम्बाब्वे

18 मार्च     ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलेंड

18 मार्च     द.अफ्रिका/इंग्लैंड

19 मार्च     🇮🇳हिन्दुस्तान/पाकिस्तान

20 मार्च     द.अफ्रिका/ज़िम्बाब्वे

20 मार्च     श्रीलंका/वेस्टइंडीज

21 मार्च     ऑस्ट्रेलिया/आयरलैंड

22 मार्च    न्यूजीलैंड/पकिस्तान

23 मार्च    इंग्लैंड/जिम्बाब्वे

23 मार्च    भारत/आयरलैंड

25 मार्च    पाकिस्तान/ऑस्ट्रेलिया

25 मार्च    द.अफ़्रीका/वेस्टइंडीज

26 मार्च    न्यूजीलेंड/आयरलैंड

26 मार्च    इंग्लैंड/श्रीलंका

27 मार्च    भारत/ऑस्ट्रेलिया

27 मार्च     वेस्टइंडीज/जिम्बाब्वे

28 मार्च     द.अफ्रीका/श्रीलंका

30 मार्च     पहला सेमीफाइनल

31 मार्च     दूसरा सेमीफाइलन

3 अप्रैल     T20  फाइनल

फटाफट क्रिकेट वर्ल्ड कप का लुफ्त लीजिये। टाइम टेबल आप के मोबाइल में सबसे पहले मेरी तरफ से।

CRICKET (IPL 9) - 2016

CRICKET (IPL 9) - 2016

Sab sa pahal 

Schedule :
👉 011.04.2016 - KKR vs MI
👉 012.04.2016 -  pun vs DD
👉 13.04.2016- KXIP vs Raj
👉 14.04.2016- pun vs SRH
👉 14.04.2016 - KKR vs RCB
👉 15.04.2016 - DD vs Raj
👉 15.04.2016 - MI vs KXIP
👉 16.04.2016- RCB vs SRH
👉 17.04.2016- Raj vs MI
👉 18.04.2016 - KKR vs pun
👉 19.04.2016- KXIP vs DD
👉 12.04.2016- SHR vs Raj
👉 21.04.2016 - MI vs pun
👉 22.04.2016- SHR vs DD
👉 22.04.2016 - KXIP vs KKR
👉 23.04.2016- Raj vs pun
👉 24.04.2016 - RCB vs MI
👉 25.04.2016 - DD vs KKR
👉 26.04.2016- Raj vs KXIP
👉 27.04.2016 - SRH vs KKR
👉 28.04.2016- RCB vs pun
👉 29.04.2016 - DD vs MI
👉 24.04.2016- Raj vs RCB
👉 25.04.2016- MI vs SRH
👉 25.04.2016-pun vs KXIP
👉 26.04.2016- KKR vs Raj
👉 26.04.2016- DD vs RCB
👉 27.04.2016- KXIP vs SRH
👉 28.04.2016 - KKR vs DD
👉 29.04.2016 - RCB vs Raj
👉 30.04.2016 - pun vs KKR
👉 01.05.2016- DD vs KXIP
👉 01.05.2016 - MI vs RR
👉 02.05.2016- RCB vs KKR
👉 02.05.2016 - SRH vs pun
👉 03.05.2016 - KXIP vs MI
👉 03.05.2016 - Raj vs DD
👉 04.05.2016 - pun vs RCB
👉 04.05.2016- KKR vs SRH
👉 05.05.2016- MI vs DD
👉 06.05.2016- RCB vs KXIP
👉 07.05.2016- Raj vs SRH
👉 08.05.2016 - pun vs MI
👉 09.05.2016 - KKR vs KXIP
👉 09.05.2016 - DD vs SRH
👉 10.05.2016 - MI vs RCB
👉 10.05.2016 - pun vs Raj
👉 11.05.2016- SRH vs KXIP
👉 12.05.2016 - DD vs SRH
👉 13.05.2016- KXIP vs RCB
👉 14.05.2016 - MI vs KKR
👉 15.05.2016 - SRH vs RCB
👉 16.05.2016 - KXIP vs pun
👉 16.05.2016 - Raj vs KKR
👉 17.05.2016 - RCB vs DD
👉 17.05.2016 - SRH vs MI

End of League Phase
👉 18.05.2016- REST DAY

PLAY - OFFS
👉 20.05.2016- Qualifier 1
👉 22.05.2016 - Eliminator
👉 24.05.2016 - REST DAY
👉 22.05.2016 - Qualifier 2
👉 26.05.2016 - RESTi DAY
👉 27.05.2016 - FINAL🏆FINAL🏆
💣💥✨💣💥💥💣✨💥

Soon, experience your Facebook Timeline in 3D

Soon, experience your Facebook Timeline in 3DSoon, experience your Facebook Timeline in 3D


New York:  If you are an Apple user, get ready to experience your Facebook Timeline in 3D soon. According to reports, the social networking site is rolling out a special feature “3D Touch” to its Timeline.
So instead of tapping and swiping, “3D Touch” will allow users to hard-press on items to preview content and then optionally act on it, Tech Crunch reported.
The feature will work with web links, profiles, Facebook Pages, Facebook Groups, Facebook Events, photos, profile pictures and cover photos.
To begin with, Apple users will be able to press on links and profiles and preview content without having to navigate away from their current spot.
“We are excited to start rolling out support for 3D Touch in our iOS app so people can quickly and easily peek into a preview of anything they are interested in on Facebook, and pop into that content to see more,” a Facebook spokesperson was quoted as saying in the report.
Initially, “3D Touch” on the Timeline will be available to a “small group” of people and will later expand to more users.
This previewing feature was earlier called “peek and pop” and introduced on Apple’s new smartphones last year.
So “peek” at emails from your inbox with a light press then press a little harder to “pop” into them soon!

Facebook integration, end-to-end encryption to be installed in WhatsApp

Facebook integration, end-to-end encryption to be installed in WhatsAppFacebook integration, end-to-end encryption to be installed in WhatsApp


Messaging app WhatsApp will now give users the option to get notifications which would tell them that the messages they are exchanging are encrypted end-to-end.
The Facebook owned messaging app is also planning to integrate users WhatsApp account to their respective Facebook account.
“We are a couple of months away from calling it done. Soon we will be able to talk more about this,” WhatsApp co-founder Jan Koum had said earlier this month.
As of January 2016, WhatsApp had a user base of up to 990 million, making it the most globally popular messaging application.
Based in Mountain View, California, WhatsApp Inc., was acquired by Facebook Inc. on February 19, 2014, for approximately USD 19.3 billion

BlackBerry launches its first Android phone Priv in India at Rs 62,990

BlackBerry launches its first Android phone Priv in India at Rs 62,990

BlackBerry launches its first Android phone Priv in India at Rs 62,990
New Delhi: Canadian firm BlackBerry launched its first Android-powered smartphone ‘Priv’ in India today at a price tag of Rs 62,990.

First unveiled in October, Priv marks the BlackBerry’s foray into Android-based smartphones.

BlackBerry’s shift to Android is being seen a move aimed at helping the ailing company to return to popularity. Once an iconic business phone, BlackBerry has lost out to Google’s Android and Apple’s iOS-based smartphones.

BlackBerry had also hinted the company may soon unveil another Android phone this year.

The move will also help BlackBerry cash in on the app-rich ecosystem of Android, the lack of which has been an area of complain for many BlackBerry users in the past.

The smartphone went on sale in the US and Canada in November last year.

Priv was priced at USD 699 in the US (about Rs 47,000) but here the cost is above the 60k mark.

The phone comes with a 5.4-inch display and is powered by a 1.8 GHz hexa-core Qualcomm Snapdragon processor, 3GB RAM and 32GB of internal memory (expandable by up to 2TB).

The single SIM 4G phone runs Android Lollipop OS and sports 18MP rear and 2MP front camera with 3,410 mAh battery.

Privacy and Security from an Android-powered smartphone
Then there’s the privacy bit. Out here is where those looking for an Android smartphone with security as their top priority will find the BlackBerry really interesting. So yes the BlackBerry is not for tweakers and custom ROM users.
So what do you get when you combine a flexible operating system (Android) with the most secure one (BlackBerry OS)? Its not slow, that’s for sure.
This Godzilla, has plenty of tricks up its sleeves.
Firstly, there’s BlackBerry’s Root of Trust that uses cryptographic keys hard-wired into the hardware of the device. Meaning that this not a layer of software running on assembled hardware, this software knows the hardware and hardware is also aware of the software. For example, the Boot ROM residing in the CPU will verify the Boot ROM after which the Boot ROM verifies the signing key of the Operating System, making the Priv difficult to compromise. This was a feature that was available on the Passport as well, but comes to an Android-powered device for the first time.
Thinking that a root will give you access to flash this smartphone like other droids out there? Nope, its not happening here. Verified Boot and Secure Bootchain ensure embedded keys to verify every layer of the device from hardware to OS to applications in order to make sure they haven’t been tampered with. So yes, the data inside your BlackBerry Priv is locked down in a fortress. Then there’s more goodies, like FIPS 140-2 compliant full disk encryption. Its, turned on by default. And finally the Priv also uses DTEK.
DTEK is a new BlackBerry app (designed keeping in mind Android’s “high” security standards) that works as an assistant to monitor the security on your smartphone. It looks after everything to do with security and will even suggest changes to your passwords if need be.
Google Play Store Apps on a BlackBerry
And then of course the cherry on top is complete access to Android’s Google Play Store. So for the first time on a BlackBerry device, you will have the combination of powerful hardware, combined with secure and flexible software and millions of apps and games to download.
No, Blackberry has not switched over to Android, but seems to be testing the waters right now.
Clearly, it is the first time ever that we are getting a BlackBerry device powered by Android. And for now, all we can tell is that every other manufacturer out there needs to buckle up as the ride is going to get bumpy.
In fact, this could be the Priv could change BlackBerry’s future in the smartphone business and bring back the days of the pre-Apple era.
(With inputs from PTI and www.techtree.com)