Tuesday, February 23, 2016

ASIA CUP: कप्तान धोनी हुए चोटिल, पार्थिव पटेल लेंगे जगह

एशिया कप शुरु होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम के सबसे बड़े और भरोसेमंद खिलाड़ी कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आज ट्रेनिंग सेशन में चोटिल हो गए हैं. धोनी के मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है जिसके कारण उनके आगे सीरीज में खेलने पर असमंसज की स्थिति बन गई है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि धोनी चोटिल हो गए हैं. धोनी की जगह टीम इंडिया में पार्थिव पटेल को जगह दी गई है जो धोनी के कवर के रूप में टीम से जूड़ेंगे. धोनी के चोट को लेकर अभी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.

Affordable 4G: कम कीमत में हाईएंड तकनीक का मजा, ये हैं 5,000 रुपए से कम कीमत वाले 4जी स्मार्टफोन

3जी के बाद भारत में 4जी
का नेटवर्क बढ़ता जा रहा है। सभी मोबाइल निर्माता कंपनियां अपने अपने 4जी मॉडल्स को पेश करने में लगी हुईं है। शुरुआती दौर में 4जी स्मार्टफोन काफी महंगे हुआ करते थे। लेकिन तकनीक और बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते कंपनियां सस्ते और कम कीमत में स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज लेकर आई है बाजार में मौजूद 5000 रुपए से कम कीमत के ऐसे 4जी स्मार्टफोन जो तकनीक के मामले में हाइएंड फोन से कतई पीछे नहीं हैं।
लेनोवो ए2010
ए2010 में 4.5-इंच का डिसप्ले है। लेनोवो का यह कम रेंज का 4जी फोन लेनोवो ए2010 के नाम से फ्लिपकार्ट से 4,990 रुपए की कीमत में लिया जा सकता है। इसमें 1GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। यह 5.1 लॉलीपॉप एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 5-मेगापिक्सल रियर और 2-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। ये स्मार्टफोन 4जी एलटीई तकनीक से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं।

भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने कम पैसों में 4जी तकनीक से लैस स्मार्टफोन पेश किया है। इसकी कीमत 4,999 रुपए है। फोन में 5-इंच का टीएफटी डिसप्ले स्क्रीन है जिसका रेजल्यूशन 854×480 पिक्सल है। इसमें 1.5GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर है और 1जीबी रैम है। इसमें 8जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल रियर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इंटेक्स एक्वा विंग
इंटेक्स ने हाल ही में सबसे कम कीमत का 4जी फोन पेश किया है जिसका नाम एक्वा विंग है। फोन की कीमत 4,599 रुपए है। इस फोन में 4-इंच का डिसप्ले स्क्रीन दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल रियर कैमरा और वीजीए रेजल्यूशन का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है।
जेडटीई ब्लेड क्यूलक्स
पिछले साल भी इस कंपनी ने कम बजट का 4जी फोन लॉन्च किया था। मौजूदा समय में यह सबसे कम कीमत के 4जी फोन में से एक है। ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 3,924 रुपए है। ये फोन 5.0 लॉलीपॉप एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 4.5 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है जिसका रेजल्यूशन 854×400 पिक्सल है। साथ ही 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 1.3GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर है और 1जीबी रैम है। फोन 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी और ये कार्ड सपोर्ट भी करता है।
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी फीकॉम का एनर्जी 653 4जी मॉडल है। कम रेंज का यह स्मार्टफोन फोन बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसमें 5 इंच की आईपीएस स्क्रीन है और यह एंडरॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में 1जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को 64जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में क्वॉडकोर प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Smart Cities: शहरों को 25 जून तक शुरू करना होगा ‘स्मार्ट सिटी मिशन’, 20 जगहों का होगा कायाकल्प


Smart Cities: शहरों को 25 जून तक शुरू करना होगा ‘स्मार्ट सिटी मिशन’, 20 जगहों का होगा कायाकल्प
नई दिल्ली। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने ने 20 चुने गए शहरों से 25 जून तक ‘स्मार्ट सिटी मिशन’ प्रोजेक्ट शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए आवंटित धन का इस्तेमाल किसी अन्य कार्य के लिए नहीं किया जा सकता। इसलिए 25 जून तक काम शुरू करने को कहा गया है। उसी दिन स्मार्ट शहर मिशन अपने एक साल पूरे करेगा।
स्मार्ट सिटी के चयन में नहीं हुई कोई राजनीति
वेंकैया नायडू ने जोर देकर कहा कि स्मार्ट सिटी के चयन में कोई राजनीति नहीं हुई है, क्योंकि कई भाजपा शासित राज्य इस लिस्ट में नहीं हैं। कई वीआईपी के क्षेत्र भी इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं। भारत स्मार्ट सिटी मिशन का अगला कदम विषय पर एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए नायडू ने इस प्रोजेक्ट की सफलता के लिए लोगों का सहयोग मांगा। इस मौके पर राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारी और 20 स्मार्ट सिटी विजेताओं के निगम आयुक्त उपस्थित थे।
स्मार्ट सिटी में क्या है खास, देखे तस्वीरें
smart cities Road Map Of Smart City
 

मोदी के पास अलादीन का चिराग नहीं, जनता की भागीदारी जरूरी
नायडू ने कहा, नरेंद्र मोदी के पास कोई अलादीन का चिराग नहीं है कि वह प्रत्येक शहर को स्मार्ट शहर बना सकें। इसमें जनता की भागीदारी की जरूरत है। स्मार्ट शहर के लिए एक स्मार्ट नेता कार्रवाई, सोच और क्रियान्वयन करना वाला होना चाहिए। जब लोग प्रशासन के साथ सहयोग नहीं करेंगे तो किसी शहर को कैसे स्मार्ट बनाया जा सकेगा। नायडू ने कहा, सभी चीजों को देखा जाएगा। इस पैसे का इस्तेमाल किसी और काम के लिए नहीं किया जा सकेगा। मंत्री ने 20 चुने गए शहरों से 25 जून तक स्मार्ट शहर मिशन परियोजना शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा, आपको इसके लिए विशेष इकाई (एसपीवी) जल्द बनानी होगी। जिससे इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जा सके। मैं चाहता हूं कि ये परियोजनाएं इस साल 25 जून तक शुरू हो जाएं। उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्मार्ट शहर मिशन के एक साल पूरे होंगे।

Alarming Bell: सरकार हुई सख्त, अब रिंगिंग बेल्स को देना ही होगा 251 रुपए में मोबाइल

251 रुपए में मोबाइल फोन देने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स को लेकर सरकार ने भी सख्त रुख अपना लिया है। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन को पेश करने की घोषणा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स की सरकार निगरानी कर रही है। अगर कंपनी 251 रुपए के हैंडसेट को लाने में विफल रहती है तो कार्रवाई की जाएगी।
सरकार की निगरानी में कंपनी
प्रसाद ने कहा कि हमारे मंत्रालय ने जानकारी ली है कि रिंगिंग बेल्स कितना तैयार हैं और 251 रुपए का फोन ला सकते हैं कि नहीं। हमने उनसे कहा है कि उनके पास बीआईएस प्रमाणपत्र है अथवा नहीं। प्रसाद ने कहा अगर कोई विसंगति होती है, हम कानून के अनुरूप कार्रवाई करेंगे। हमारा विभाग निगरानी रख रहा है।
यह भी पढ़ें: 251 रुपए में फोन देने वाली रिंगिंग बेल्स फंसी मुश्किल में, एक्साइज और इनकम टैक्स विभाग ने शुरू की जांच
आईटी और ईडी की भी नजर
दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बाजार में उतारने का दावा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स एक्साइज और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच के घेरे में आ गई है। कंपनी द्वारा 251 रुपए में स्मार्टफोन बेचने को लेकर लगातार उठते सवालों के बीच डिपार्टमेंट की नजर कंपनी पर गई है। सूत्रों के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोएडा स्थित कंपनी के वित्तीय ढांचे की जांच पड़ताल शुरू की है। डिपार्टमेंट ने कंपनी रजिस्ट्रार से कंपनी के दस्तावेज प्राप्त किए हैं।







Monday, February 22, 2016

World’s first smartphone with 6GB RAM coming on March 1

smartphones having 4GB RAM becoming fairly common in the market, Chinese manufacturer Vivo is taking the race a bit further with its upcoming XPlay 5 handset.
. . The upcoming model - is scheduled to be launched on March 1 - will feature 6GB of RAM, the highest for any smartphone in the market yet. The company confirmed the mammoth amount of system memory with a teaser, which also says XPlay 5 will be powered by Snapdragon 820 processor.
. .
. .
Vivo has previously confirmed that XPlay 5 will have curved screens on two sides, much like what we have seen with Samsung's edge series of smartphones.
. . Along with 6GB RAM, the smartphone is said to have another unique feature: solar charging. This, however, has not been confirmed by the manufacturer, but has been tipped by leaks instead.
. . Other leaks have said that Vivo XPlay 5 will have a 6-inch display, 16MP rear camera, 8MP front camera and 4,300mAh battery. It is expected to be powered by Android Marshmallow.
. . Vivo XPlay is, however, not the only smartphone in the works to have 6GB RAM as China's LeEco is also rumoured to be developing a model with the same amount of system memory.

Sunday, February 21, 2016

जानिए 251 रुपये में भी स्मार्टफोन बेचकर रिंगिंग बेल्स को कितना मुनाफा होगा?

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन की पहले चरण की बुकिंग बंद हो चुकी है। अब लोग 251 रुपए वाले फ्रीडम 251 की डिलीवरी मिलने का इंतजार कर रहे है जो कंपनी ने 30 जून तक करने का वादा किया है। कंपनी ने जब फोन लॉन्च किया था तब यह मामला सुर्खियों में छाया रहा कि इतने कम कीमत पर स्मार्टफोन को कैसे बेचा जा सकता है?
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए रिंगिंग बेल्स के डायरेक्टर मोहित गोयल ने कहा है कि कंपनी ने इतने कम दाम पर फोन जरूर बेचने का फैसला किया है लेकिन 251 रुपये की बिक्री में भी कंपनी को प्रति फोन 31 रुपए का मुनाफा यानी लाभ होगा।
अंग्रेजी अखबार टीओआई के साथ बातचीत में कंपनी के प्रेसिडेंट अशोक चड्ढा और निदेशक गोयल के मुताबिक कंपनी ऑनलाइन सेल्स मॉडल के अलावा उन कंपनियों से भी राजस्व हासिल करेगी जिनके एप्लिकेशन फ्रीडम 251 में लोड किए गए है। इससे फोन की लागत में कमी आएगी जो उसे मुनाफे में तब्दील करेगा।
कंपनी का दावा है कि वह इतना सस्ता मोबाइल बेचकर भी प्रॉफिट कमाने में कामयाब होगी। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस फोन को 251 रुपए में बेचकर प्रॉफिट कमाने की पूरी रणनीति बनाई है। रिंगिंग बेल्स के प्रेसिडेंट अशोक चड्ढा के मुताबिक हमने इस पर खासा रिसर्च और चर्चा की है। हमने कंपोनेंट प्राइसिंग पर लंबी चर्चा की
गौर हो कि नोएडा स्थित स्मार्टफोन कंपनी रिंगिंग बेल्स पिछले बुधवार को भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन की कीमत 251 रुपये है। 251रुपये में मिलने वाले 3जी स्मार्टफोन फ्रीडम में 4 इंच का डिसप्ले, क्वालकॉम 1.3 गीगाहट्र्ज कोर प्रोसेसर और 1जीबी रैम है। एंड्रायड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में 8जीबी के स्टोरेज की सुविधा है जिसे 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें 3.2 मेगापिक्सल का रीयर और 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही इसमें 1450एमएएच की बैटरी है।

रतन टाटा ने बेबी केयर प्लेटफॉर्म फर्स्‍टक्राई में किया निवेश और भी खबरें

Paisa quick: रतन टाटा ने बेबी केयर प्लेटफॉर्म फर्स्‍टक्राई में किया निवेश और भी खबरें
नई दिल्‍ली। दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने बेबी केयर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्‍टक्राई में निवेश किया है। इससे पहले वह विभिन्न स्टार्टअप्स में निवेश कर चुके हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि टाटा संस के मानद चेयरमैन एवं आईडीजी वेंचर्स इंडिया के वरिष्ठ सलाहकार रतन टाटा ने अपनी निजी क्षमता में ब्रेनबीस साल्यूशंस में निवेश किया है।
ब्रेनबीस के पास फर्स्‍टक्राई डॉट कॉम का स्वामित्व है। वर्ष 2010 में परिचालन शुरू करने वाली फर्स्‍टक्राई के 20 लाख से अधिक ग्राहक हैं।  इस साल रतन टाटा का यह चौथा निवेश है, इससे पहले वह कैशकरो डॉट कॉम, ट्रैक्‍सन टेक्‍नोलॉजी और डॉगस्‍पोट में निवेश किया था।
मिशेलिन ने भारत में स्कूटर टायर कारोबार में रखा कदम 
फ्रांस की टायर कंपनी मिशेलिन ने भारत में तेजी से बढ़ रहे स्कूटर बाजार में कदम रखने की आज घोषणा की। कंपनी ने स्कूटर टायरों की मिशेलिन सिटी प्रो रेंज पेश की है। मिशेलिन के वाणिज्यिक निदेशक (दोपहिया, एशिया, अफ्रीका और पश्चिम एशिया) प्रदीप जी. थांपी ने कहा कि स्कूटर भारत में तेजी से लोकप्रिय हुआ है और चलाने में आसान एवं भीड़भाड़ में ले जाने और पार्किंग की सुविधा होने की वजह से आवागमन का पसंदीदा विकल्प बनकर उभरा है। टायर की नई रेंज 150 सीसी तक के स्कूटरों व मोटरसाइकिलों के लिए है।
नैटको फार्मा ने हैपेटाइटिस सी दवा बनानेबेचने के लिए समझौता किया 
नैटको फार्मा ने असाध्य हैपेटाइटिस सी के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा डैक्लाटासविर के जेनेरिक संस्करण के विनिर्माण एवं बिक्री के लिए मेडिसिन्स पेटेंट पूल (एमपीपी) और ब्रिस्टल-मेयेर्स स्कि्वब के साथ एक गैर-विशेष, रॉयल्टी मुक्त लाइसेंसिंग समझौता किया है।
कोसी बेसिन परियोजना के लिए 25 करोड़ डॉलर का ऋण देगा विश्वबैंक 
भारत ने बिहार कोसी बेसिन विकास परियोजना के लिए विश्वबैंक के साथ 25 करोड़ डॉलर के एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना का उद्देश्य बाढ़ से राहत एवं कृषि उत्पादकता बढ़ाना है।  वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस परियोजना के प्रमुख लाभार्थी कोसी नदी घाटी में ग्रामीण उत्पादक एवं परिवार होंगे, जिन्हें अक्सर बाढ़ का सामना करना पड़ता है। इसमें वे किसान भी शामिल हैं जिनके खेत 2008 में कोसी नदी में आई बाढ़ से गाद जमा होने की वजह से बेकार हो गए। साथ ही इस परियोजना में वे किसान भी आएंगे, जिनके पास इस समय सिंचाई की सुविधा नहीं है।  इस परियोजना में पांच घटक हैं- बाढ़ जोखिम प्रबंधन में सुधार, कृषि उत्पादकता बढ़ाना, संपर्क बढ़ाना, आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई और क्रियान्वयन सहयोग। इस ऋण के क्रियान्वयन की अवधि 5 साल है और बिहार सरकार क्रियान्वयन एजेंसी है।

रतन टाटा ने निवेश का बताया फॉर्मूला, कहा सिर्फ क्रिएटिव और इनोवेटिव आइडिया पर लगाता हूं पैसा

रतन टाटा ने निवेश का बताया फॉर्मूला, कहा सिर्फ क्रिएटिव और इनोवेटिव आइडिया पर लगाता हूं पैसा
मुंबई। प्रख्यात उद्योगपति रतन टाटा ने कहा कि वह उन्हीं नए विचारों पर आधारित कंपनियों में निवेश करते हैं जो उन्हें उत्साहित करते हैं। टाटा अबतक 20 से अधिक नए विचारों वाली कंपनियों (स्टार्ट अप) में निवेश कर चुके हैं। टाटा ने स्टार्टअप्स को युवा भारत की क्रिएटिविटी और इनोवेशन प्रयोग का मूर्त रूप बताया। उन्होंने कहा कि वह उन्हीं नए उद्यम में निवेश करते हैं जिनके विचार उन्हें आकर्षित करते हैं और संस्थापकों के नए विचार उन्हें अच्छे लगे हैं।
क्रिएटिव और इनोवेटिव आइडिया पर करते हैं निवेश
रतन टाटा ने युवा उद्यमियों के लिए आयोजित कार्यक्रम टीआईईसीओएन में कहा, हम एक बदलाव के दौर से गुजर रहे हैं। यहां पूरी तरह से एक नयी दुनिया है। स्टार्टअप्स युवा भारत की क्रिएटिविटी और इनोवेशन प्रयोग का मूर्त रूप हैं। एक स्टार्टअप में निवेश का मूल्यांकन करते समय मैं यह देखता हूं कि क्या उसका कारोबारी विचार मुझे उत्साहित करता है। टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन ने कहा कि उनका दूसरा मापदंड स्टार्टअप्स के संस्थापकों का मूल्यांकन करना होता है।
20 से ज्यादा स्टार्टअप में लगाया पैसा
टाटा संस के मानद चेयरमैन आक्रामक ढंग से स्टार्टअप्स में निवेश करते रहे हैं। उन्होंने स्नैपडील, कार्य, अर्बन लैडर, ब्लूस्टोन, कारदेखो, सबसे टेक्नोलाजीज, शियोमी और ओला जैसी फर्मों में निवेश किया है। हाल में ही रतन टाटा ने पालतू जानवरों की देखभाल से जुड़े पोर्टल डॉगस्पॉट डॉट इन में निवेश किया है। इससे पहले सर्विस सेक्टर के मार्केटप्लेस अर्बनक्लैप में निवेश किया है। रतन टाटा अब तब 20 से ज्यादा स्टार्टअप में निवेश कर चुके हैं।

रतन टाटा ने टीबॉक्स में किया निवेश, भारत का पहला ग्लोबल टी ब्रांड बनने में मिलेगी मदद

रतन टाटा ने टीबॉक्स में किया निवेश, भारत का पहला ग्लोबल टी ब्रांड बनने में मिलेगी मदद
नई दिल्ली। देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने प्रीमीयम चाय कंपनी, टीबॉक्स में निवेश किया है। गौरतलब है कि उन्होंने हाल में वैश्विक स्तर पर विभिन्न स्टार्टअप में निवेश किया है। टाटा ने इस स्टार्टअप में कितना निवेश किया है इसका खुलासा नहीं किया गया है।
टीबॉक्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी कौशल डगर ने कहा, हम टाटा के विचार तथा कारोबारी सूझ-बूझ की प्रशंसा और आदर करते हुए बड़े हुए हैं जिससे टाटा समूह वैश्विक स्तर पर पहुंचा। चाय उद्योग में उनके प्रत्यक्ष अनुभव और संरक्षण से टीबॉक्स को भारत का पहला वैश्विक चाय ब्रांड बनने में मदद मिलेगी। टाटा सन्स के मानद अध्यक्ष स्टार्टअप में सक्रियता से निवेश करते रहे हैं चाहे ई-कॉमर्स हो या टैक्सी परिचालन कंपनियां। उन्होंने स्नैपडील, कार्या, अर्बन लैडर, ब्ल्यूस्टोन, कार देखो, सबसे टैक्नोलॉजीज, जियोमी और ओला में निवेश किया है।
जनवरी के शुरुआत में रतन टाटा ने कहा कि वह उन्हीं नए विचारों पर आधारित कंपनियों में निवेश करते हैं जो उन्हें उत्साहित करते हैं। टाटा अबतक 24 से अधिक नए विचारों वाली कंपनियों (स्टार्ट अप) में निवेश कर चुके हैं। टाटा ने स्टार्टअप्स को युवा भारत की क्रिएटिविटी और इनोवेशन प्रयोग का मूर्त रूप बताया। उन्होंने कहा कि वह उन्हीं नए उद्यम में निवेश करते हैं जिनके विचार उन्हें आकर्षित करते हैं और संस्थापकों के नए विचार उन्हें अच्छे लगे हैं।

रतन टाटा ने किया B2B ई-कॉमर्स कंपनी मॉग्लिक्‍स में निवेश, कैंसर स्‍टार्टअप में भी किया इन्‍वेस्‍ट

रतन टाटा ने किया B2B ई-कॉमर्स कंपनी मॉग्लिक्‍स में निवेश, कैंसर स्‍टार्टअप में भी किया इन्‍वेस्‍ट
नई दिल्‍ली। B2B ई-कॉमर्स कंपनी मॉग्लिक्‍स ने जानेमाने उद्योगपति रतन टाटा से निवेश हासिल करने की घोषणा की है। वहीं दूसरी ओर टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाआ ने नेक्‍स्‍ट जनरेशन कैंशर थेरेप्‍यूटिक स्टार्टअप इनविकट्स ओनकोलॉजी में भी निवेश किया है। हालांकि इन दोनों निवेश की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। इस साल के शुरुआत से लेकर अभी तक रतन टाटा कुल सात कंपनियों में निवेश कर चुके हैं। इससे पहले उन्‍होंने डॉगस्पॉट डॉट इन, ट्रैक्स्न, कैशकारो, फर्स्‍टक्राय और टीबॉक्‍स में निवेश किया था।
मॉग्लिक्‍स भारत, चीन और अन्‍य एशियन देशों में एक पार्टनर के तौर पर इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍ट्स जैसे एमआरओ, फास्‍टनर्स और इंडस्ट्रियल इलेक्‍ट्रीकल्‍स की B2B खरीद करती है। इसकी स्‍थापना गूगल के पूर्व कर्मचारी राहुल गर्ग ने अगस्‍त 2015 में की थी। मॉग्लिक्‍स दुनियाभर में स्‍पलायर्स और खरीदार को बी2बी इंडस्ट्रियल प्रोडक्‍ट्स की खरीद के लिए टेक्‍नोलॉजिकल प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराती है।
B2B मॉग्‍लिक्‍स ने प्री-सिरीज ए फंडिंग में एस्‍सेल पार्टनर्स और जंगल वेंचर्स से निवेश हासिल किया था। इस राशि का इस्‍तेमाल टेक्‍नोलॉजी प्‍लेटफॉर्म का विस्‍तार करने, बड़ा सप्‍लाई बेस और बाजार विस्‍तार के लिए किय जाएगा। मॉग्लिक्स ने टाटा द्वारा किए गए निवेश का ब्योरा नहीं दिया। हालांकि, एक बयान में कहा कि अपने अनुभव और इस क्षेत्र में रुचि के कारण टाटा मॉग्लिक्स का मार्गदर्शन करेंगे।

Make In India: ब्रांड इंडिया के साथ भारत बनेगा दुनिया का मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब, आसान होगा कारोबार

Make In India: ब्रांड इंडिया के साथ भारत बनेगा दुनिया का मैन्‍युफैक्‍चरिंग हब, आसान होगा कारोबार
मुंबई। मेक इन इंडिया को भारत का अब तक का सबसे बड़ा ब्रांड बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज निवेशकों को विश्वसनीय व पारदर्शी कर प्रणाली और सरल लाइसेंसिंग तथा मंजूरी प्रक्रिया का वादा किया। मोदी ने यहां मेक इन इंडिया सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम में निवेशकों को ये आश्वासन देते हुये कहा, हम पिछली तारीख से कर लगाने की व्यवस्था बहाल नहीं करेंगे। हम अपनी कर प्रणाली को पारदर्शी, स्थिर व विश्वसनीय बना रहे हैं। उन्होंने कहा, हम लाइसेंस, सुरक्षा व पर्यावरणीय मंजूरी जैसी प्रक्रियाओं को भी सरल कर रहे हैं। इस अवसर पर कई देशों के शीर्ष नेता, उद्योगपति व विदेशी प्रतिनिधि मौजूद थे।

ब्रांड इंडिया की ओर आकर्षित दुनिया
मोदी ने कहा, इस मेक इन इंडिया ब्रांड ने संस्थानों, उद्योगों, व्यक्तियों व मीडिया की कल्पना को पकड़ा है। यह हमारी सामूहिक इच्छा को परिलक्षित करता है और हमें सुधार करने व दक्षता बढाने को प्रोत्साहित कर रहा है। मोदी ने कहा कि प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए भारत संभवत: सबसे खुला देश है। मई 2014 में उनकी सरकार के सत्ता में आने के बाद से एफडीआई प्रवाह 48 प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने कहा, हम भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र :हब: बनाना चाहते हैं। और अब चौतरफा जोर व्यापार सुगमता पर है।
फिर दोहराया थ्री डी का मंत्र
मोदी ने कहा कि, भारत तीन डी- डेमोक्रेसी (लोकतंत्र), डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) व डिमांड (मांग) का वरदान है और हमने इसमें एक और डी, डिरेग्यूलेशन (विनियमन) जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि राज्यों के स्तर पर भी बदलाव आ रहे हैं और व्यापार सुगमता व बुनियादी ढांचे में सुधार के लिहाज से राज्यों के बीच भी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है। मोदी ने कहा, 2014-15 में भारत ने वैश्विक वृद्धि में 12.5 प्रतिशत का योगदान किया। वैश्विक वृद्धि में इसका योगदान, विश्व अर्थव्यवस्था में इसके हिस्से की तुलना में 68 प्रतिशत ज्यादा है। उन्होंने कहा, अनेक वैश्विक एजेंसियां व संस्थायें लगातार भारत को सबसे आकर्षक निवेश गंतव्य के रूप में दर्जा दे रही हैं। हमारे युवा उद्यमी हमें उद्यमिता व आपूर्ति :डिलीवरी: के नयी व त्वरित राहें दिखा रहे हैं और मेरी सरकार उनके सहयोग को प्रतिबद्ध है। मोदी ने कहा, उद्योगपतियों को मेरी मित्रवत सलाह है: इंतजार नहीं करें, आराम नहीं करें भारत में असीमित अवसर हैं।

Startup Outlook Report: नए वेंचर की स्‍टार्टिंग के लिए पसंदीदा जगह है दिल्‍ली, FY2016 में आधे से ज्‍यादा स्‍आर्टअप्‍स बनेंगे प्रॉफि‍टेबल

Startup Outlook Report: नए वेंचर की स्‍टार्टिंग के लिए पसंदीदा जगह है दिल्‍ली, FY2016 में आधे से ज्‍यादा स्‍आर्टअप्‍स बनेंगे प्रॉफि‍टेबल
नई दिल्‍ली। वेंचर डेट फर्म InnoVen Capital ने ‘India Startup Outlook Report 2016’ नाम से एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट में इस सालस्‍टार्टअप्‍स के ट्रेंड्स, चुनौतियों के साथ ही उनके लिए अवसरों की बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक डेमोग्राफि‍क दृष्टि से एक नया वेंचर स्‍टार्ट करने के लिए दिल्‍ली सबसे पसंदीदा जगह के तौर पर उभर कर समाने आया है। बेंगलुरु और मुंबई इसके बाद दूसरे पसंदीदा स्‍टार्टअप्‍स हब हैं। इंडस्‍ट्री-वाइज विश्‍लेषण पर तैयार की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि फंडिंग की परवाह किए बगैर, स्‍टार्टअप के लिए कंज्‍यूमर इंटरनेट और ई-कॉमर्स सबसे लोकप्रिय सेगमेंट हैं।
पैदा होंगे नए रोजगार
नई भर्ती के मोर्चे पर 97 फीसरी स्‍टार्टअप्‍स ने कहा है कि वह इस साल नए कर्मचारियों की भर्ती करेंगे, जहां औसतन 28 फीसदी कर्मचारी टेक्‍नोलॉजी फ्रंट के होंगे। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 12 महीनों में 130 स्‍टार्टअप्‍स 5,000 से ज्‍यादा नए जॉब पैदा करेंगे। सबसे रोचक बात यह है कि अधिकांश स्‍टार्टअप्‍स अपने कर्मचारियों में लिंग विविधता बहुत अधिक ला रहे हैं। 41 फीसदी वेंचर कैपिटल फंडेड स्‍टार्टअप्‍स की स्‍थापना महिलाओं ने या सीएक्‍सओ स्‍तर के एग्‍जीक्‍यूटिव्‍स ने की है।
उद्यमशीलता के अनुकूल है भारत
रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू बाजार का आकार और ग्राहकों व आपूर्तिकर्ताओं के बीच निकटता ऐसे शीर्ष कारक हैं, जो भातर के बिजनेस माहौल को उद्यमशीलता के लिए अनुकूल बनाते हैं। 44 फीसदी वेंचर कैपिटल फंडेड कंपनियों का मानना है कि इक्विटी तक पहुंच इस सेक्‍टर के लिए सबसे बड़ा अवसर है। कुल मिलाकर 65 फीसदी कंपनियां वर्तमान बिजनेस और राजनीतिक स्थिति को पिछले साल की तुलना में बेहतर मानती हैं और 76 फीसदी कंपनियों का मानना है कि अगला साल स्‍टार्टअप्‍स के लिए और अधिक अनुकूल रहेगा।
आधे से अधिक स्‍टार्टअप्‍स बनेंगे प्रॉफि‍टेबल
रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्‍त वर्ष 2015-16 के दौरान आधे से अधिक बूटस्‍ट्रैप्‍ड स्‍टार्टअप्‍स और 45 फीसदी एंजेल फंडेड स्‍टार्टअप्‍स के प्रॉफि‍टेबल बनने की उम्‍मीद है। वहीं दूसरी ओर केवल 22 फीसदी वेंचर कैपिटल फंडेड कंपनियां के ही इस दौरान प्रॉपिफटेबल बनने की उम्‍मीद जताई गई है। फंडिंग के मोर्चे पर इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 12 माह के दौरान तकरीबन 130 कंपनियों के 70 करोड़ डॉलर की राशि जुटाने का अनुमान है।
टैक्‍सेशन और रेगूलेशन सबसे बड़ी चुनौती
रिपोर्ट में कहा गया है कि स्‍टार्टअप्‍स के लिए चुनौती की लिस्‍ट में सबसे टॉप पर टैक्‍सेशन, वर्क इथिक्‍स और रेगूलेशन हैं। 74 फीसदी बूटस्‍ट्रैप्‍ड और एंजेल फंडेड कंपनियां इनकम टैक्‍स एक्‍ट की धाना 56 में एंजेल टैक्‍स से परिचित भी नहीं हैं। 70 फीसदी से ज्‍यादा कंपनियों का मानना है कि भारतीय शिक्षा पद्धति भविष्‍य के कर्मचारियों को उस स्किल के साथ तैयार करने में असमर्थ है, जिनकी उन्‍हें अपने बिजनेस के लिए जरूरत है।

इन 5 स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती, कहीं हाथ से निकल न जाए मौका...

Price Cut: दिग्‍गज कंपनियों ने कीमतों में की भारी कटौती, लॉन्‍चिंग के बाद सस्‍ते हो गए ये 5 स्‍मार्टफोन

बाजार में दिनों-दिन बढ़ती कीमतों से सभी परेशान है। लेकिन महंगाई के इस दौर में भारत का स्‍मार्टफोन का मार्केट कुछ और ही तस्‍वीर बयां कर रहा है। दो साल पहले जिस टेक्‍नोलॉजी को खर्च करने के लिए 20 से 30 हजार रुपए खर्च करने होते थे, वह अब सिर्फ 5 से 10 हजार रुपए में उपलब्‍ध है। मार्केट में चाइनीज कंपनियों के चलते कॉम्‍पटीशन इतना हावी हो गया है, कि कीमतें बढ़ना तो दूर, दिग्‍गज कंपनियों को कुछ ही महीने पहले लॉन्‍च किए गए मोबाइल फोन की कीमतें 10 से 30 फीसदी तक घटानी पड़ी हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम आज ऐसे ही कुछ स्‍मार्टफोन को लेकर आई है, जो फिलहाल बाजार में अपनी लॉन्चिंग कीमत से कम पर बिक रहे हैं।

Moto G (3rd जेनरेशन)
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी मोटोरोला ने अपने बजट स्‍मार्टफोन मोटा G (3rd जेनरेशन) को पिछले साल जुलाई में लॉन्‍च किय था। इस वक्‍त इस फोन के 8 जीबी वर्जन की कीमत 11,999 और 16 जीबी वर्जन की कीमत 12,999 रुपए तय की गई थी। लेकिन सिर्फ 6 महीने बाद ही यह फोन दो हजार रुपए सस्‍ता मिल रहा है। इसका 8जीबी वैरियंट इस वक्त 9,999 रुपये में बिक रहा है और 16जीबी वैरियंट 10,999 रुपये में है। स्‍पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो इसमें पांच इच का एचडी डिस्प्ले लगा हुआ है। इसकी बॉडी वॉटर रेज़िस्टंट है। इस 4G स्मार्टफोन का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।

LG Nexus 5X (16GB)
गूगल नेक्‍सस 5X (16GB) को पिछले साल अक्‍टूबर में भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया गया था। इस वक्‍त इस स्‍मार्टफोन को 31,900 रुपए के प्राइज टैग के साथ पेश किया गया था। लेकिन 6 महीने के भीतर इस फोन की कीमतें 8 हजार रुपए तक गिर गई हैं। अब नेक्‍सस 5X 23,490 रुपए में बिक रहा है। इसकी कीमत भारत में लॉन्च होने के एक महीने के अंदर ही बहुत कम कर दी गई थी। इसमें 5.2 इंच की फुल एचडी (1080×1920 पिक्सल्स) रेजॉलूशन वाली स्क्रीन है, जिसके ऊपर कॉर्निंग गरिला ग्लास 3 प्रॉटेक्शन दी गई है। इमसमें 64-बिट के स्नैपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 2जीबी रैम लगाई गई है।
Apple iPhone 6S (16GB)
दुनिया की दिग्‍गज स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्‍पल को भी अपने आईफोन की कीमतों में कमी करनी पड़ी। पिछले साल अक्‍टूबर में लॉन्‍च हुए आईफोन 6S (16GB) की कीमत उस वक्‍त 62,000 रुपए थी। जिसकी कीमत अब तक 27 फीसदी तक गिर गई हैं। यह फोन इस समय 45,400 रुपए में मिल रहा है। 6S मॉडल में 4.7 इंच का एचडी डिस्प्ले लगा है। इसमें A9 प्रोसेसर लगा है। इस फोन में आपको 12 मेगापिक्‍सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
Sony Xperia Z5
सोनी ने अपनी एक्‍सपीरिया सीरीज के स्‍मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया Z5 को अक्टूबर 2015 में लॉन्‍च किया था। उस वक्‍त इस फोन की कीमत 52,990 रुपये तय की गई थी। लेकिन दूसरे ब्रांडेड स्‍मार्टफोन के साथ ही इसकी कीमतों में जबर्दस्‍त गिरावट देखी गई है। अब 42,799 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें 5.2 इंच का फुच एचडी डिस्प्ले लगा है। 23 मेगापिक्सल का बैक कैमरा है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है, जिसके साथ 3जीबी रैम दी गई है। इनबिल्ट स्टोरेज 32जीबी है, इसे 200GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Moto G Turbo
मोटोरोला ने इस फोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्‍च किया था। इस वक्‍त इस फोन की भारतीय बाजार में कीमत 14,999 रुपये रखी गई थी। लेकिन लॉन्‍चिंग के सिर्फ दो महीने बाद ही मोटो जी टर्बो अब 12,499 रुपये में बिक रहा है। इसमें स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टा-कोर (दो क्वॉड-कोर) प्रोसेसर लगा है, जिसके साथ 2जीबी रैम लगाई गई है। इसके बाकी फीचर्स मोटो जी थर्ड जेनरेशन की तरह ही हैं। मोटो जी टर्बो एडिशन एक डुअल-सिम (माइक्रो-सिम कार्ड) फोन है। यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलेगा। स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी (720×1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग मौजूद है।

Saturday, February 20, 2016

Size matters – Galaxy Note 3

The new Samsung Galaxy Note 3 is here. It has it all: a larger screen and yet a thinner and lighter frame. No more squinting at a tiny mobile screen – you can enjoy your favourite games or MadBid Auctions with plenty of comfort thanks to the Samsung Galaxy’s HD Super AMOLED 1920 x 1080mp display.
GalaxyGear Note3
In a recent US survey by CIRP it was found that the Samsung Galaxy is fast becoming the most popular smartphone on the market. It is mostly PC owners that choose Samsung over Apple and are more likely to choose a Samsung Galaxy because they want a larger screen.
The Galaxy Note 3 comes with a new S Pen for navigating and has a more premium look compared to the Note 2. The experts call the Samsung Galaxy Note 3 a “phablet” – this phone/tablet hybrid gives you the best of both worlds with all the features you want from a smartphone and a tablet.
The Galaxy Note 3 comes with a 2.3-GHz quad-core chipset and 3GB RAM memory making it a powerful data-crunching phone. The TouchWiz interface enables you to open the same app in two windows on your home screen and with the Drag and Drop feature you can move content easily for example you can move a picture into an email message.
Let’s not forget the amazing 13-megapixel rear camera with Smart Stabilisation and high CRI LED flash for capturing the most memorable moments.
What about you? Are you one of those people who, as soon as they wake up, check their phones first thing in the morning? So how do you like your smartphone in the morning (to quote from Dean Martin’s “How do you like your eggs in the morning”)? Is the Samsung Galaxy Note 3 your perfect match?
And if you prefer to go hands-free you can wear your smartphone on your wrist with the Samsung Galaxy Gear. Be like James Bond you can make and receive calls and check your messages. This smart-watch features a Super AMOLED display and built-in 1.9MP camera with up to 250 hours standby time and 25 hours normal usage. It can also record and play videos and it notifies you when you receive emails!
Galaxy-Gear
Whether you like your phone on your wrist or at your ear, the Samsung Galaxy gives you plenty of options to be contactable on the go.

Nokia Lumia 920 Vs iPhone 5

We put the Nokia Lumia and the iPhone 5 to the test. With so many auctions going on as we speak, there was never a better time to get your hands on a new gadget. Which one? The decision is yours.
lumia_vs_iphone
Nokia Lumia 920
Everything is possible on MadBid, even getting a Nokia Lumia 920 worth £369.95 for under £25. Well worth placing a bid on this model, named The World’s Most Innovative Smartphone.
With its 8.7 megapixel PureView camera for high quality pictures and intuitive PureMotion HD+ display the Nokia Lumia has an elegant and sturdy 4.5” tap and swipe touchscreen. The Nokia Lumia even comes with a wireless charger so you don’t even need to plug it in.
Verdict
Speed is the name of the game with the Nokia Lumia with a Dual-core 1.5 GHz processor and Windows 8 operating system for email and messaging on the move. This phone is not all work and no play though: its Dual-core processor enables fast downloading of music and 3D games.
iPhone 5
You probably know everything there is to know about the iPhone 5. So we don’t need to remind you that it has an 8 megapixel iSight camera or a 4” retina display. You may not know that you can snap an iPhone 5 for a fraction of its normal retail price of £529.99. In a recent auction a lucky bidder got an iPhone 5 for a fifth of the price.
The iPhone 5 features a fast Wi-Fi connection for streaming videos, games and music but also for messaging on the move while commuting to work.
The iPhone 5 has an A6 chip for enhanced graphics performance so if you are an Instagram fan you will enjoy many hours of picture editing.
Verdict
If you are quite new to Apple products the iPhone 5 is one of the best smartphones on the market for its intuitive interface, great design and image quality. If you like taking panoramic pictures the iPhone is the perfect travel companion.

क्या ‘क’ से कबूतर नहीं, ‘क’ से कंडोम के बारे में जानते हैं आप ये ‘क’ से क़ातिल तथ्य?

एक समय था जब लोगों को 'क' से कबूतर पढ़ाया जाता था, लेकिन आज कंडोम पढ़ाया जाता है. कंडोम आपका जिगरी दोस्त है, इसे सदैव अपने साथ रखें. यह कई रोगों से आपको बचाता है. जैसे जीने के लिए भोजन की ज़रूरत है वैसे ही सुरक्षित सेक्स लाइफ़ के लिए कंडोम ज़रूरी है. अपने पार्टनर के साथ सेक्स के दौरान आपका ये सच्चा मित्र होता है. सरकार और समाजिक संस्थान अख़बारों में कंडोम के प्रयोग के लिए हमेशा विज्ञापन देते रहते हैं. देश के युवा इस बात को समझ गए हैं, लेकिन अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को इसके बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं है. सरकार ऐसे क्षेत्रों में ज़मीनी स्तर से लोगों को जागरूक कर रही है. लेकिन इन सब से पहले हमें कंडोम के बारे में जानना चाहिए कि आख़िर ये कौन सी बला है, जिसकी ज़रूरत हर धड़कते युवा को है.

कंडोम पैदा कब हुआ था?

एक शोध के अनुसार 15000 साल पहले कंडोम का जन्म हुआ था. शोधार्थियों का मानना है कि फ्रांस की एक गुफा में कंडोम का आकार बना हुआ पाया गया है.

Source: avoiceformen
सबसे पुराना कंडोम स्वीडन में पाया गया है, सबसे पहले वहां के लोगों ने इसे इस्तेमाल किया
एक सर्वे के अनुसार सबसे ज़्यादा कंडोम का इस्तेमाल दक्षिण अफ्रीका में होता है.
सोची ओलंपिक्स में सबसे ज़्यादा कंडोम की खपत हुई है, इस ओलंपिक विलेज में क़रीब एक लाख कंडोम पहुंचाए गए थे.

आख़िर कंडोम की ज़रूरत क्यों पड़ी

16वीं शताब्दी में फ्रांस में बहुत से लोग सिफलिस नाम के एक गुप्त रोग से ग्रसित थे, जिसे रोकने के लिए कंडोम को अनिवार्य किया गया.

Source:http: jezebel 

कंडोम की कहानी

फ्रांस में मर रहे लोगों को बचाने के लिए गैबरियल फैलोपियो ने कंडोम का अविष्कार किया.
गैबरियल फैलोपियो ने इसे 1100 लोगों पर इस्तेमाल करके देखा.
कंडोम में इस्तेमाल होने वाला मैटीरियल हमेशा से बदलता रहा है.
कभी इसे लेटेक्स से तो कभी जानवरों की आंतों से इन पर प्रयोग किया गया.
इसे बाद में लिनन, स्लिक और लेदर से बनाने तक की कोशिश की जा चुकी है.

कैसे करते हैं कंडोम का इस्तेमाल

शुरूआत में महंगा होने की वजह से एक कंडोम को लोग दो बार इस्तेमाल करते थे.

Source: http: irishexaminer

कंडोम के अन्य इस्तेमाल

ऐसा नहीं है कि कंडोम का इस्तेमाल सिर्फ़ सेक्स क्रियाओं के लिए किया जाता है. वर्तमान समय में कंडोम का इस्तेमाल निम्न चीज़ों के लिए किया जाता है.

कंडोम का इस्तेमाल पानी ले जाने के लिए करते हैं.
राइफ़ल को पानी से बचाने के लिए भी कंडोम का इस्तेमाल किया जाता है.
कहीं आग लगाने के लिए भी कंडोम का उपयोग किया जा सकता है.
कंडोम एक ग्लोबल सबजेक्ट है. ग्लोबलाइज़ेशन के इस दौर में विभिन्न प्रकार के कंडोम मिल जाते हैं. स्वादानुसार और पसंदानुसार कंडोम को आप घर बैठे ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं. जन्नत पाना चाहते हैं तो थोड़ी मेहनत करें...बाज़ार में सुगंधित और मर्यादित कंडोम मौजूद हैं. इसे ख़रीद कर अपने जीवन को मंगलमय करें. 
News Source: Amar Ujala